ETV Bharat / sports

फुटबॉल के दीवाने गोवा में विजेंदर के बाउट बॉक्सिंग को नया आयाम मिलेगा - Boxing

बाउट से पहले विजेंदर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "खुद से अपनी पीठ थपथपाना अच्छा नहीं है. मैं चाहूंगा कि मेरा काम ही लोगों को जवाब दे."

Vijender bout gives boxing fillip in football-crazy Goa
Vijender bout gives boxing fillip in football-crazy Goa
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 8:32 AM IST

पणजी: गोवा में बॉक्सिंग ज्यादा लोकप्रिय नहीं है क्योंकि यहां लोगों में फुटबॉल का जुनून है. स्थानीय मुक्केबाजी कोच चिदंबरम नाइक का कहना है कि इस कारण में केवल तीन मुक्केबाजी रिंग हैं.

हालांकि अब ये धारणा बदल सकती है क्योंकि भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह शुक्रवार को रूस के लंबी कद-काठी के प्रतिद्वंद्वी आर्टीश लोपसान के खिलाफ बैटल ऑन शिप में उतरेंगे. इस मुकाबले के लिए गुरुवार को दोनों मुक्केबाजों के वजन की जांच की गई. इसके बाद विजेंदर ने एक मीडिया हाउस से कहा कि वो बोलने से ज्यादा करने में विश्वास रखते हैं.

विजेंदर ने कहा, "खुद से अपनी पीठ थपथपाना अच्छा नहीं है. मैं चाहूंगा कि मेरी मुट्ठी शुक्रवार को बात करे."

2008 ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता विजेंदर ने अपने पेशेवर करियर में 12 बाउट खेले हैं और उन्होंने 12-0 का रिकॉर्ड फिलहाल बरकरार रखा है. विजेंदर ने आखिरी बार नवंबर 2019 में बाउट खेली थी जिसमें उन्होंने घाना के चार्ल्स अदामु को दुबई में पराजित किया था.

Vijender bout gives boxing fillip in football-crazy Goa
विजेंदर सिंह

ये भी पढ़ें- रोहित टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बने

35 वर्षीय विजेंदर और लोपसान के बीच ये मुकाबला गोवा के मनदोवरी नदी में मैजेस्टिक प्राइड कैसीनो शिप के छत पर आयोजित होगा. मुख्य मुकाबले के अलावा पांच अंडरकार्ट मुकाबले भी होंगे.

26 वर्षीय लोपसान ने अब तक छह मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसने चार जीते हैं और एक हारे और एक ड्रॉ रहा है.

मैच को लाइव देखने के लिए जहाज पर सीट मिलना मुश्किल है क्योंकि इसकी सीमित क्षमता लगभग 300 ही है. स्थानीय लोग केवल 99 रुपये का भुगतान करके लाइव स्ट्रीमिंग मुकाबला देख सकते हैं.

पणजी: गोवा में बॉक्सिंग ज्यादा लोकप्रिय नहीं है क्योंकि यहां लोगों में फुटबॉल का जुनून है. स्थानीय मुक्केबाजी कोच चिदंबरम नाइक का कहना है कि इस कारण में केवल तीन मुक्केबाजी रिंग हैं.

हालांकि अब ये धारणा बदल सकती है क्योंकि भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह शुक्रवार को रूस के लंबी कद-काठी के प्रतिद्वंद्वी आर्टीश लोपसान के खिलाफ बैटल ऑन शिप में उतरेंगे. इस मुकाबले के लिए गुरुवार को दोनों मुक्केबाजों के वजन की जांच की गई. इसके बाद विजेंदर ने एक मीडिया हाउस से कहा कि वो बोलने से ज्यादा करने में विश्वास रखते हैं.

विजेंदर ने कहा, "खुद से अपनी पीठ थपथपाना अच्छा नहीं है. मैं चाहूंगा कि मेरी मुट्ठी शुक्रवार को बात करे."

2008 ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता विजेंदर ने अपने पेशेवर करियर में 12 बाउट खेले हैं और उन्होंने 12-0 का रिकॉर्ड फिलहाल बरकरार रखा है. विजेंदर ने आखिरी बार नवंबर 2019 में बाउट खेली थी जिसमें उन्होंने घाना के चार्ल्स अदामु को दुबई में पराजित किया था.

Vijender bout gives boxing fillip in football-crazy Goa
विजेंदर सिंह

ये भी पढ़ें- रोहित टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बने

35 वर्षीय विजेंदर और लोपसान के बीच ये मुकाबला गोवा के मनदोवरी नदी में मैजेस्टिक प्राइड कैसीनो शिप के छत पर आयोजित होगा. मुख्य मुकाबले के अलावा पांच अंडरकार्ट मुकाबले भी होंगे.

26 वर्षीय लोपसान ने अब तक छह मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसने चार जीते हैं और एक हारे और एक ड्रॉ रहा है.

मैच को लाइव देखने के लिए जहाज पर सीट मिलना मुश्किल है क्योंकि इसकी सीमित क्षमता लगभग 300 ही है. स्थानीय लोग केवल 99 रुपये का भुगतान करके लाइव स्ट्रीमिंग मुकाबला देख सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.