ETV Bharat / sports

फेडरर का आखिरी मैच देखने भारत समेत दुनिया भर से उमड़े दर्शक - रोजर फेडरर

बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन फेडरर लेवर कप में विश्व टीम (Team World) के फ्रांसिस टियाफो और जैक सॉक के खिलाफ टीम यूरोप (Team Europe) के लिए राफेल नडाल के साथ युगल मैच खेलेंगे.

laver cup  Roger Federer  Roger Federer last match  Roger Federer news  Roger Federer Team Europe  लेवर कप  रोजर फेडरर का आखिरी मैच  रोजर फेडरर  रोजर फेडरर टीम यूरोप
laver cup
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 11:01 PM IST

लंदन: यह दिन, यह मैच और यह पल हर खिलाड़ी के जीवन में आता है और रोजर फेडरर (Roger Federer) कोई अपवाद नहीं है लेकिन इस धुरंधर की टेनिस से विदाई ने लोगों को भावविहल कर दिया और भारत समेत दुनिया भर से प्रशंसक लेवर कप (Laver Cup) के इस मैच को देखने यहां जुटे हैं.

बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन फेडरर लेवर कप में विश्व टीम (Team World) के फ्रांसिस टियाफो और जैक सॉक के खिलाफ टीम यूरोप (Team Europe) के लिए राफेल नडाल के साथ युगल मैच खेलेंगे. इस सप्ताह फेडरर ने कहा, मैं दुखी था लेकिन यह सर्वश्रेष्ठ फैसला है. मुझे इसका दर्द महसूस हो रहा है.

तीन दिन तक चलने वाले इस टीम टूर्नामेंट के पहले दिन एकल मैचों से पूर्व जब दोनों टीमों के खिलाड़ी कोर्ट पर उतरे तो फेडरर सबसे आखिर में आए. फेडरर के आने पर दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया और फोन से उनकी तस्वीरें खींचने की होड़ मच गई.

यह भी पढ़ें: क्लीन स्वीप करके झूलन को यादगार विदाई देने उतरेगी भारतीय टीम

भारत से आई इंद्राणी मैत्रा ने कहा, मुझे खुशी है कि मैं उनका आखिरी मैच देख पा रही हूं लेकिन मैं दुखी हूं कि यह उनका आखिरी मैच है. वह अपनी बेटी अनुष्का के साथ आई हैं जो कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की छात्रा है. ब्राजील से आये 61 साल के जैकब बेनाइयन ने कहा, मुझे टेनिस पसंद है और मेरा पसंदीदा खिलाड़ी इवान लैंडल था. उसके बाद पीट सम्प्रास और अब रोजर फेडरर. रोजर फेडरर सर्वश्रेष्ठ है.

पीटीआई-भाषा

लंदन: यह दिन, यह मैच और यह पल हर खिलाड़ी के जीवन में आता है और रोजर फेडरर (Roger Federer) कोई अपवाद नहीं है लेकिन इस धुरंधर की टेनिस से विदाई ने लोगों को भावविहल कर दिया और भारत समेत दुनिया भर से प्रशंसक लेवर कप (Laver Cup) के इस मैच को देखने यहां जुटे हैं.

बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन फेडरर लेवर कप में विश्व टीम (Team World) के फ्रांसिस टियाफो और जैक सॉक के खिलाफ टीम यूरोप (Team Europe) के लिए राफेल नडाल के साथ युगल मैच खेलेंगे. इस सप्ताह फेडरर ने कहा, मैं दुखी था लेकिन यह सर्वश्रेष्ठ फैसला है. मुझे इसका दर्द महसूस हो रहा है.

तीन दिन तक चलने वाले इस टीम टूर्नामेंट के पहले दिन एकल मैचों से पूर्व जब दोनों टीमों के खिलाड़ी कोर्ट पर उतरे तो फेडरर सबसे आखिर में आए. फेडरर के आने पर दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया और फोन से उनकी तस्वीरें खींचने की होड़ मच गई.

यह भी पढ़ें: क्लीन स्वीप करके झूलन को यादगार विदाई देने उतरेगी भारतीय टीम

भारत से आई इंद्राणी मैत्रा ने कहा, मुझे खुशी है कि मैं उनका आखिरी मैच देख पा रही हूं लेकिन मैं दुखी हूं कि यह उनका आखिरी मैच है. वह अपनी बेटी अनुष्का के साथ आई हैं जो कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की छात्रा है. ब्राजील से आये 61 साल के जैकब बेनाइयन ने कहा, मुझे टेनिस पसंद है और मेरा पसंदीदा खिलाड़ी इवान लैंडल था. उसके बाद पीट सम्प्रास और अब रोजर फेडरर. रोजर फेडरर सर्वश्रेष्ठ है.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.