लंदन: यह दिन, यह मैच और यह पल हर खिलाड़ी के जीवन में आता है और रोजर फेडरर (Roger Federer) कोई अपवाद नहीं है लेकिन इस धुरंधर की टेनिस से विदाई ने लोगों को भावविहल कर दिया और भारत समेत दुनिया भर से प्रशंसक लेवर कप (Laver Cup) के इस मैच को देखने यहां जुटे हैं.
-
Ladies and gentlemen, introducing Team Europe. #LaverCup pic.twitter.com/AmeKXJNcmY
— Laver Cup (@LaverCup) September 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Ladies and gentlemen, introducing Team Europe. #LaverCup pic.twitter.com/AmeKXJNcmY
— Laver Cup (@LaverCup) September 23, 2022Ladies and gentlemen, introducing Team Europe. #LaverCup pic.twitter.com/AmeKXJNcmY
— Laver Cup (@LaverCup) September 23, 2022
बीस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन फेडरर लेवर कप में विश्व टीम (Team World) के फ्रांसिस टियाफो और जैक सॉक के खिलाफ टीम यूरोप (Team Europe) के लिए राफेल नडाल के साथ युगल मैच खेलेंगे. इस सप्ताह फेडरर ने कहा, मैं दुखी था लेकिन यह सर्वश्रेष्ठ फैसला है. मुझे इसका दर्द महसूस हो रहा है.
तीन दिन तक चलने वाले इस टीम टूर्नामेंट के पहले दिन एकल मैचों से पूर्व जब दोनों टीमों के खिलाड़ी कोर्ट पर उतरे तो फेडरर सबसे आखिर में आए. फेडरर के आने पर दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया और फोन से उनकी तस्वीरें खींचने की होड़ मच गई.
यह भी पढ़ें: क्लीन स्वीप करके झूलन को यादगार विदाई देने उतरेगी भारतीय टीम
भारत से आई इंद्राणी मैत्रा ने कहा, मुझे खुशी है कि मैं उनका आखिरी मैच देख पा रही हूं लेकिन मैं दुखी हूं कि यह उनका आखिरी मैच है. वह अपनी बेटी अनुष्का के साथ आई हैं जो कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की छात्रा है. ब्राजील से आये 61 साल के जैकब बेनाइयन ने कहा, मुझे टेनिस पसंद है और मेरा पसंदीदा खिलाड़ी इवान लैंडल था. उसके बाद पीट सम्प्रास और अब रोजर फेडरर. रोजर फेडरर सर्वश्रेष्ठ है.
पीटीआई-भाषा