न्यूयॉर्क: दिवंगत बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंटकी पत्नी वेनेसा ने शादी की 19वीं सालगिरह पर अपने पति को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट किया है.
वेनेसा ने पति के साथ की अपनी एक फोटो पोस्ट की है और लिखा है,"मेरे राजा, मेरे दिल, मेरे सबसे अच्छे दोस्त को शादी की 19वीं सालगिरह की शुभकामनाएं. मैं तुम्हें बहुत याद करती हूं. काश तुम यहां होते."
बता दें कि 41 साल के ब्रायंट और उनकी 13 साल की बेटी गियाना की इसी साल जनवरी में एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई. मृतकों में नौ अन्य लोग भी इस हादसे में शामिल थे.
ब्रायंट लेकर्स की ओर से एनबीए में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले खिलाड़ी रहे. वहीं सभी खिलाड़ियों में उनका नंबर चौथा था. उन्होंने कुल 33463 पॉइंट्स बनाए थे.
उन्होंने अमेरिका के लिए 2008 और 2012 ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. ब्रायंट को 2018 में बनी एनिमेशन फिल्म 'डियर बास्केटबॉल' के लिए अकादमी अवॉर्ड भी मिला था.
इसके अलावा कोबी ब्रायंट ने अपने 20 साल के करियर में कई मुकाम हासिल किए. कोबी ब्रायंट नेशनल बॉस्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से खेलते रहे और 5 चैंपियनशिप अपने नाम की. 18 बार उन्हें ऑल स्टार नामित किया गया.
साल 2016 में एनबीए के तीसरे सबसे बड़े ऑल टाइम स्कोरर के तौर पर वे रिटायर हुए. कोबी ब्रायंट ने 2008 और 2012 ओलंपिक में यूएस टीम के लिए 2 गोल्ड मेडल भी जीते.
कुछ महीने पहले ही कॉबी ब्रायंट का तौलिया 33 हजार डॉलर में नीलाम हुआ था. ये तौलिया ब्रायंट ने 2016 में अपने आखिरी मैच के बाद फेयरवेल स्पीच के दौरान कंधे पर रखा था.
13 अप्रैल 2016 को ब्रायंट ने लॉस एंजेलिस लेकर्स की ओर से अपना आखिरी मुकाबला खेला था. उताज जैच के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 60 अंक बनाए थे.