ETV Bharat / sports

चेस का चैंपियन बना उत्तराखंड का तेजस तिवारी, सबसे कम उम्र में हासिल किया ये मुकाम - नेशनल अंडर 8 शतरंज टूर्नामेंट 2022

कहते हैं 'पूत के पाव पालने में ही दिख जाते हैं'. ये कहावत उत्तराखंड के हल्द्वानी के तेजस तिवारी पर सटीक बैठती है. तेजस तिवारी को फिडे रेटेड में 1149 वीं रेटिंग मिली है. ये रेटिंग उन्हें महज साढ़े पांच साल की उम्र में मिली है. ऐसा करने वाले तेजस तिवारी दुनिया के सबसे कम उम्र के शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं. तेजस तिवारी की यह कामयाबी राज्य और देश के लिए बड़ी उपलब्धि है.

Uttarakhand Chess Player Tejas Tiwari
तेजस तिवारी
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 8:44 PM IST

Updated : Jul 27, 2023, 10:23 PM IST

चेस का चैंपियन बना उत्तराखंड का तेजस तिवारी

हल्द्वानी (उत्तराखंड): जिस उम्र में बच्चे ठीक से पढ़ना भी नहीं सीख पाते, उस उम्र में हल्द्वानी के तेजस तिवारी ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो आज तक किसी ने नहीं किया है. साढ़े 5 साल के तेजस तिवारी विश्व के सबसे कम उम्र के फिडे रेटेड खिलाड़ी बन गए हैं. फिडे रेटिंग में उन्हें 1,149 वीं रेटिंग मिली है. इसके साथ ही तेजस तिवारी सबसे कम उम्र के शतरंज खिलाड़ी बने हैं.

Chess Player Tejas Tiwari
शतरंज खिलाड़ी तेजस तिवारी

गौर हो कि तेजस तिवारी उत्तराखंड के 'यंगेस्ट चेस प्लेयर' का खिताब हासिल कर चुके हैं. तेजस साढ़े 3 साल की उम्र से शतरंज खेल रहे हैं. तेजस ने हाल ही में रुद्रपुर में हुई प्रथम स्व. धीरज सिंह रघुवंशी ओपन फिडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता में चार ड्रा और दो जीत के साथ फिडे रेटिंग प्राप्त की है.

Chess Player Tejas Tiwari
अपने पिता के साथ शतरंज पर हाथ आजमाता तेजस तिवारी

इसके अलावा मार्च 2022 में उत्तराखंड शतरंज संघ की ओर से आयोजित 16वीं उत्तराखंड स्टेट ओपन शतरंज प्रतियोगिता के अंडर 8 वर्ग में तेजस ने प्रथम स्थान हासिल किया. इसके साथ तेजस उत्तराखंड स्टेट चैंपियन बने. तेजस के विश्व के सबसे कम उम्र के फिडे रेटेड खिलाड़ी बनने पर अंतरराष्ट्रीय शतरंज संघ फिडे की ओर से पुष्टि की गई है.
ये भी पढ़ेंः कर्ज लेकर बैंकॉक गया और जीता कांस्य पदक, मुफलिसी में भी दिखाया कमाल

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय शतरंज संघ फिडे (FIDE) ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए तेजस तिवारी की उपलब्धि के बारे पोस्ट साझा की है. जिसमें उन्होंने तेजस तिवारी को सबसे कम उम्र के फिडे रेटेड खिलाड़ी घोषित किया है. तेजस को फिडे मानक रेटिंग में 1149 वीं रेटिंग हासिल हुआ है. तेजस की यह कामयाबी राज्य और देश के लिए बड़ी उपलब्धि है.

  • 👑 Meet Tejas Tiwari, the youngest FIDE-rated player! 👑

    👦 He is five years old and has a FIDE Standard rating of 1149!
    💥 The Indian chess player got interested in chess by watching family members playing when he was three and a half years old. He understood how the game is… pic.twitter.com/uhmNjR40xj

    — International Chess Federation (@FIDE_chess) July 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि तेजस तिवारी सुभाष नगर हल्द्वानी के रहने वाले हैं. तेजस को शतरंज की बारीकियां उनके पिता शरद तिवारी ने सिखाई. जबकि, उनकी मां इंदु ने भी तेजस को काफी प्रेरित किया. मात्र साढ़े पांच साल की आयु में ही देश के 12 राज्यों में खेलकर प्रतिभा का लोहा मनवा चुके तेजस की उपलब्धि पर उनके परिजन बेहद खुश नजर आ रहे हैं. वहीं, तेजस रोजाना 2 से 3 घंटे शतरंज का अभ्यास करता है. ग्रैंड मास्टर के साथ ही विश्व चैंपियन बनना चाहता है.

Chess Player Tejas Tiwari
तेजस तिवारी

तेजस जब साढ़े तीन साल का था, तब परिवार के सदस्यों को खेलते देख उसकी रुचि शतरंज खेलने को लेकर जगी. चार साल की उम्र में तेजस ने जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में खेलना शुरू किया. तेजस दांव को देख सामने वाला खिलाड़ी भी हैरान हो जाता है.

Chess Player Tejas Tiwari
परिजनों के साथ तेजस तिवारी
ये भी पढ़ेंः स्वस्ति की उंगलियों का कमाल, चंद मिनटों में तैयार कर देती हैं ये सामान

तेजस तिवारी ने 4 साल और 3 महीने की उम्र में अपना पहला फिडे रेटेड रैपिड टूर्नामेंट खेला. उसके बाद से ही तेजस ने भारत के 13 राज्यों में विभिन्न फिडे रेटेड टूर्नामेंट खेले हैं. साल 2022 में उत्तराखंड टूर्नामेंट में U8 श्रेणी में प्रथम स्थान जीता. इसके बाद 2022 में ही भुवनेश्वर में नेशनल स्कूल चैंपियनशिप की अंडर 5 श्रेणी भी जीती.

इन टूर्नामेंट में शतरंज के मोहरों से तेजस ने दिखाया जलवा

  1. नेशनल अंडर 8 शतरंज टूर्नामेंट 2022, विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश
  2. नेशनल अंडर 7 शतरंज टूर्नामेंट 2022, अहमदाबाद, गुजरात
  3. नेशनल सब जूनियर 2022, शतरंज प्रतियोगिता, नई दिल्ली
  4. नेशनल स्कूल 2023, शतरंज प्रतियोगिता, होसुर, तमिलनाडु

चेस का चैंपियन बना उत्तराखंड का तेजस तिवारी

हल्द्वानी (उत्तराखंड): जिस उम्र में बच्चे ठीक से पढ़ना भी नहीं सीख पाते, उस उम्र में हल्द्वानी के तेजस तिवारी ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो आज तक किसी ने नहीं किया है. साढ़े 5 साल के तेजस तिवारी विश्व के सबसे कम उम्र के फिडे रेटेड खिलाड़ी बन गए हैं. फिडे रेटिंग में उन्हें 1,149 वीं रेटिंग मिली है. इसके साथ ही तेजस तिवारी सबसे कम उम्र के शतरंज खिलाड़ी बने हैं.

Chess Player Tejas Tiwari
शतरंज खिलाड़ी तेजस तिवारी

गौर हो कि तेजस तिवारी उत्तराखंड के 'यंगेस्ट चेस प्लेयर' का खिताब हासिल कर चुके हैं. तेजस साढ़े 3 साल की उम्र से शतरंज खेल रहे हैं. तेजस ने हाल ही में रुद्रपुर में हुई प्रथम स्व. धीरज सिंह रघुवंशी ओपन फिडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता में चार ड्रा और दो जीत के साथ फिडे रेटिंग प्राप्त की है.

Chess Player Tejas Tiwari
अपने पिता के साथ शतरंज पर हाथ आजमाता तेजस तिवारी

इसके अलावा मार्च 2022 में उत्तराखंड शतरंज संघ की ओर से आयोजित 16वीं उत्तराखंड स्टेट ओपन शतरंज प्रतियोगिता के अंडर 8 वर्ग में तेजस ने प्रथम स्थान हासिल किया. इसके साथ तेजस उत्तराखंड स्टेट चैंपियन बने. तेजस के विश्व के सबसे कम उम्र के फिडे रेटेड खिलाड़ी बनने पर अंतरराष्ट्रीय शतरंज संघ फिडे की ओर से पुष्टि की गई है.
ये भी पढ़ेंः कर्ज लेकर बैंकॉक गया और जीता कांस्य पदक, मुफलिसी में भी दिखाया कमाल

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय शतरंज संघ फिडे (FIDE) ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए तेजस तिवारी की उपलब्धि के बारे पोस्ट साझा की है. जिसमें उन्होंने तेजस तिवारी को सबसे कम उम्र के फिडे रेटेड खिलाड़ी घोषित किया है. तेजस को फिडे मानक रेटिंग में 1149 वीं रेटिंग हासिल हुआ है. तेजस की यह कामयाबी राज्य और देश के लिए बड़ी उपलब्धि है.

  • 👑 Meet Tejas Tiwari, the youngest FIDE-rated player! 👑

    👦 He is five years old and has a FIDE Standard rating of 1149!
    💥 The Indian chess player got interested in chess by watching family members playing when he was three and a half years old. He understood how the game is… pic.twitter.com/uhmNjR40xj

    — International Chess Federation (@FIDE_chess) July 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि तेजस तिवारी सुभाष नगर हल्द्वानी के रहने वाले हैं. तेजस को शतरंज की बारीकियां उनके पिता शरद तिवारी ने सिखाई. जबकि, उनकी मां इंदु ने भी तेजस को काफी प्रेरित किया. मात्र साढ़े पांच साल की आयु में ही देश के 12 राज्यों में खेलकर प्रतिभा का लोहा मनवा चुके तेजस की उपलब्धि पर उनके परिजन बेहद खुश नजर आ रहे हैं. वहीं, तेजस रोजाना 2 से 3 घंटे शतरंज का अभ्यास करता है. ग्रैंड मास्टर के साथ ही विश्व चैंपियन बनना चाहता है.

Chess Player Tejas Tiwari
तेजस तिवारी

तेजस जब साढ़े तीन साल का था, तब परिवार के सदस्यों को खेलते देख उसकी रुचि शतरंज खेलने को लेकर जगी. चार साल की उम्र में तेजस ने जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में खेलना शुरू किया. तेजस दांव को देख सामने वाला खिलाड़ी भी हैरान हो जाता है.

Chess Player Tejas Tiwari
परिजनों के साथ तेजस तिवारी
ये भी पढ़ेंः स्वस्ति की उंगलियों का कमाल, चंद मिनटों में तैयार कर देती हैं ये सामान

तेजस तिवारी ने 4 साल और 3 महीने की उम्र में अपना पहला फिडे रेटेड रैपिड टूर्नामेंट खेला. उसके बाद से ही तेजस ने भारत के 13 राज्यों में विभिन्न फिडे रेटेड टूर्नामेंट खेले हैं. साल 2022 में उत्तराखंड टूर्नामेंट में U8 श्रेणी में प्रथम स्थान जीता. इसके बाद 2022 में ही भुवनेश्वर में नेशनल स्कूल चैंपियनशिप की अंडर 5 श्रेणी भी जीती.

इन टूर्नामेंट में शतरंज के मोहरों से तेजस ने दिखाया जलवा

  1. नेशनल अंडर 8 शतरंज टूर्नामेंट 2022, विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश
  2. नेशनल अंडर 7 शतरंज टूर्नामेंट 2022, अहमदाबाद, गुजरात
  3. नेशनल सब जूनियर 2022, शतरंज प्रतियोगिता, नई दिल्ली
  4. नेशनल स्कूल 2023, शतरंज प्रतियोगिता, होसुर, तमिलनाडु
Last Updated : Jul 27, 2023, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.