ETV Bharat / sports

US Open: टियाफो ने नडाल के विजय अभियान पर लगाई रोक - यूएस ओपन

राफेल नडाल का यूएस ओपन जीतने का सपना 24 साल के फ्रांसेस टियाफो ने तोड़ दिया है. टियाफो ने नडाल को चौथे दौर में शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

US Open  tiafoe beat nadal  Frances Tiafoe and Rafael Nadal  फ्रांसेस टियाफो और राफेल नडाल  यूएस ओपन  टियाफो ने नडाल के विजय अभियान पर लगाई रोक
Frances Tiafoe
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 3:55 PM IST

Updated : Sep 6, 2022, 7:41 PM IST

न्यूयार्क: फ्रांसेस टियाफो (Frances Tiafoe) ने राफेल नडाल (Rafael Nadal) का ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिताओं में पिछले 22 मैचों से चला आ रहा विजय अभियान थाम कर पहली बार यूएस ओपन (US Open) टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. टियाफो ने आर्थर ऐस स्टेडियम में खेले गए चौथे दौर के मुकाबले में नडाल को 6-4, 4-6, 6-4, 6-3 से हराया। टियाफो इस जीत से अभिभूत थे.

उन्होंने कहा, मुझे ऐसा लग रहा था जैसे दुनिया थम गई है. एक मिनट के लिए मैंने कुछ नहीं सुना. टियाफो अभी 24 वर्ष के हैं और उन्हें अमेरिकी ओपन में 22वीं वरीयता दी गई है. वह एंडी रोडिक (2006) के बाद इस प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के अमेरिकी खिलाड़ी हैं.

टियाफो का सामना अब आंद्रे रुबलेव से होगा, जिन्होंने सातवीं वरीयता प्राप्त कैमरन नोरी को 6-4, 6-4, 6-4 से हराया. नडाल ने इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन और जून में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था. इसके बाद उन्होंने जुलाई में विंबलडन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह टूर्नामेंट से हट गए थे.

यह भी पढ़ें: EPL: आर्सेनल को मिली सीजन की पहली हार, यूनाइटेड जीता

यूएस ओपन में चार बार के चैंपियन नडाल इसके बाद केवल एक टूर्नामेंट में खेल पाए थे. महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके जूल नेमीयर को 2-6, 6-4, 6-0 से हराया. वह पहली बार फ्लशिंग मीडोज में क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं. स्वियातेक का सामना अब आठवीं वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला से होगा जिन्होंने दो बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वीतोवा को आसानी से 6-3, 6-2 से पराजित किया.

न्यूयार्क: फ्रांसेस टियाफो (Frances Tiafoe) ने राफेल नडाल (Rafael Nadal) का ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिताओं में पिछले 22 मैचों से चला आ रहा विजय अभियान थाम कर पहली बार यूएस ओपन (US Open) टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. टियाफो ने आर्थर ऐस स्टेडियम में खेले गए चौथे दौर के मुकाबले में नडाल को 6-4, 4-6, 6-4, 6-3 से हराया। टियाफो इस जीत से अभिभूत थे.

उन्होंने कहा, मुझे ऐसा लग रहा था जैसे दुनिया थम गई है. एक मिनट के लिए मैंने कुछ नहीं सुना. टियाफो अभी 24 वर्ष के हैं और उन्हें अमेरिकी ओपन में 22वीं वरीयता दी गई है. वह एंडी रोडिक (2006) के बाद इस प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के अमेरिकी खिलाड़ी हैं.

टियाफो का सामना अब आंद्रे रुबलेव से होगा, जिन्होंने सातवीं वरीयता प्राप्त कैमरन नोरी को 6-4, 6-4, 6-4 से हराया. नडाल ने इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन और जून में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था. इसके बाद उन्होंने जुलाई में विंबलडन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह टूर्नामेंट से हट गए थे.

यह भी पढ़ें: EPL: आर्सेनल को मिली सीजन की पहली हार, यूनाइटेड जीता

यूएस ओपन में चार बार के चैंपियन नडाल इसके बाद केवल एक टूर्नामेंट में खेल पाए थे. महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके जूल नेमीयर को 2-6, 6-4, 6-0 से हराया. वह पहली बार फ्लशिंग मीडोज में क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं. स्वियातेक का सामना अब आठवीं वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला से होगा जिन्होंने दो बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वीतोवा को आसानी से 6-3, 6-2 से पराजित किया.

Last Updated : Sep 6, 2022, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.