ETV Bharat / sports

US Open: स्विएटेक और जाबूर पहली बार फाइनल में पहुंचे - इगा स्विएटेक पहली बार फाइनल में

इगा स्विएटेक ने पहला सेट गंवाने के बाद छठी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका को 3-6, 6-1, 6-4 से हराया. जाबूर ने कारोलिन गर्सिया को आसानी से 6-1, 6-3 से शिकस्त देकर लगातार दूसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाई.

US Open  ons jabeur vs iga swiatek  Iga Swiatek enter finals for the first time  Jabur enter finals for the first time  यूएस ओपन  ओन्स जाबूर बनाम इगा स्विएटेक  इगा स्विएटेक पहली बार फाइनल में  जाबूर पहली बार फाइनल में
US Open
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 1:08 PM IST

न्यूयॉर्क: विश्व की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्विएटेक (Iga Swiatek) और विंबलडन की उप विजेता ओन्स जाबूर (Ons Jabeur) ने पहली बार यूएस ओपन (US Open) के महिला एकल के फाइनल में प्रवेश किया. विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करके जाबूर ने गुरुवार की रात को अपनी सर्वश्रेष्ठ टेनिस का नजारा पेश किया तथा कारोलिन गर्सिया को आसानी से 6-1, 6-3 से शिकस्त देकर लगातार दूसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाई.

उन्होंने जीत के बाद कहा, अब मैं वास्तविकता के अधिक करीब हूं. विंबलडन में मैं सपना जी रही थी और विश्वास नहीं कर पा रही थी कि मैं फाइनल में पहुंच गई हूं. जाबूर ने इस तरह से गर्सिया के 13 मैच के विजय अभियान पर रोक लगाई. ट्यूनीशिया की यह खिलाड़ी शनिवार को होने वाले फाइनल में स्विएटेक से भिड़ेगी जिन्होंने पहला सेट गंवाने के बाद छठी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका को 3-6, 6-1, 6-4 से हराया.

स्विएटेक तीसरे सेट में भी पिछड़ रही थी लेकिन उन्होंने आखिरी चार गेम जीत कर फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने आखिरी 20 पॉइंट में से 16 पॉइंट अपने नाम किए थे. स्विएटेक यूएस ओपन में इससे पहले कभी चौथे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थी लेकिन पोलैंड की 21 साल की खिलाड़ी के नाम पर फ्रेंच ओपन के दो खिताब दर्ज हैं. पांचवीं वरीयता प्राप्त 28 साल की जाबूर 1968 से शुरू हुए पेशेवर युग में अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी खिलाड़ी है.

यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, डायमंड लीग फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय बने

न्यूयॉर्क: विश्व की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्विएटेक (Iga Swiatek) और विंबलडन की उप विजेता ओन्स जाबूर (Ons Jabeur) ने पहली बार यूएस ओपन (US Open) के महिला एकल के फाइनल में प्रवेश किया. विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करके जाबूर ने गुरुवार की रात को अपनी सर्वश्रेष्ठ टेनिस का नजारा पेश किया तथा कारोलिन गर्सिया को आसानी से 6-1, 6-3 से शिकस्त देकर लगातार दूसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाई.

उन्होंने जीत के बाद कहा, अब मैं वास्तविकता के अधिक करीब हूं. विंबलडन में मैं सपना जी रही थी और विश्वास नहीं कर पा रही थी कि मैं फाइनल में पहुंच गई हूं. जाबूर ने इस तरह से गर्सिया के 13 मैच के विजय अभियान पर रोक लगाई. ट्यूनीशिया की यह खिलाड़ी शनिवार को होने वाले फाइनल में स्विएटेक से भिड़ेगी जिन्होंने पहला सेट गंवाने के बाद छठी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका को 3-6, 6-1, 6-4 से हराया.

स्विएटेक तीसरे सेट में भी पिछड़ रही थी लेकिन उन्होंने आखिरी चार गेम जीत कर फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने आखिरी 20 पॉइंट में से 16 पॉइंट अपने नाम किए थे. स्विएटेक यूएस ओपन में इससे पहले कभी चौथे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थी लेकिन पोलैंड की 21 साल की खिलाड़ी के नाम पर फ्रेंच ओपन के दो खिताब दर्ज हैं. पांचवीं वरीयता प्राप्त 28 साल की जाबूर 1968 से शुरू हुए पेशेवर युग में अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी खिलाड़ी है.

यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, डायमंड लीग फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय बने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.