न्यूयॉर्क: यूएस ओपन (US Open 2022) एकल चैम्पियन को इस साल 26 लाख डॉलर (लगभग 20.73 करोड़ रुपये) ईनामी राशि मिलेगी. जबकि 29 अगस्त से शुरू हो रहे ग्रैंडस्लैम की कुल ईनामी राशि पहली बार छह करोड़ डॉलर है. अमेरिकी टेनिस संघ ने गुरुवार को कहा कि मुख्य ड्रॉ में प्रवेश करने पर खिलाड़ी को 80000 डॉलर मिलेंगे जबकि दूसरे दौर में पहुंचने पर 1,21,000 डॉलर दिए जायेंगे. क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वालों को 4,45,000 डॉलर और सेमीफाइनल खेलने पर 7,05,000 डॉलर मिलेंगे. उपविजेता को 13 लाख डॉलर दिए जायेंगे.
-
The US Open will award more than $60 million in total player compensation for the first time in our history, topping the record-breaking $57.5 million number from 2021.
— US Open Tennis (@usopen) August 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The US Open will award more than $60 million in total player compensation for the first time in our history, topping the record-breaking $57.5 million number from 2021.
— US Open Tennis (@usopen) August 18, 2022The US Open will award more than $60 million in total player compensation for the first time in our history, topping the record-breaking $57.5 million number from 2021.
— US Open Tennis (@usopen) August 18, 2022
कोरोना महामारी से पहले 2019 में चैम्पियन को 39 लाख डॉलर मिलते थे और पहले दौर में हारने वाले को 58,000 डॉलर दिए जाते थे. पिछली बार कुल ईनामी राशि पांच करोड़ 75 लाख डॉलर थी. इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन में ईनामी राशि पांच करोड़ 20 लाख डॉलर रही, जबकि विम्बलडन और फ्रेंच ओपन में करीब चार करोड़ 90 लाख डॉलर ईनामी राशि थी.
यह भी पढ़ें: कीज ने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी स्विएतेक को हराया
पीटीआई-भाषा