ETV Bharat / sports

अमेरिकी ओपन चैम्पियन मेदवेदेव और पूर्व फ्रेंच ओपन चैम्पियन स्विटेक अगले दौर में - दानिल मेदवेदेव

रूस के खिलाड़ी मेदवेदेव ने लगातार दूसरे साल चौथे दौर में जगह बनाई. उन्होंने मिमोर केसमानोविच (28वीं रैंकिंग) पर 6-2, 6-4, 6-2 से जीत दर्ज की. स्विटेक ने डानका कोविनिच पर 6-3 7-5 से जीत हासिल की.

French Open  Medvedev  Swiatek  next round  tennis news  sports news in hindi  फ्रेंच ओपन  टेनिस ग्रैंडस्लैम  दानिल मेदवेदेव  इगा स्विटेक
Daniil Medvedev
author img

By

Published : May 29, 2022, 3:57 PM IST

पेरिस: मौजूदा अमेरिकी ओपन चैम्पियन और दूसरे वरीय दानिल मेदवेदेव ने शनिवार को यहां फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम के पुरूष एकल वर्ग में जबकि शीर्ष वरीय और पूर्व रोलां गैरां चैम्पियन इगा स्विटेक ने महिला वर्ग के चौथे दौर में प्रवेश किया.

वहीं पाउला बडोसा और आर्यना सबालेंका उलटफेर का शिकार हुईं. रूस के खिलाड़ी मेदवेदेव ने लगातार दूसरे साल चौथे दौर में जगह बनाई. उन्होंने मिमोर केसमानोविच (28वीं रैंकिंग) पर 6-2, 6-4, 6-2 से जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें: पैराकेनो विश्व कप में भारत की प्राची यादव ने कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास

अब वह क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिए 2014 अमेरिकी ओपन चैम्पियन मारिन सिलिच और फ्रांस के वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाले जाइल्स सिमोन के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे.

नंबर एक खिलाड़ी स्विटेक ने अपने लगातार 31वें मैच में जीत दर्ज करते हुए चौथी बार रोलां गैरां के चौथे दौर में जगह बनाई. 2020 फ्रेंच ओपन चैम्पियन स्विटेक ने डानका कोविनिच पर 6-3 7-5 से जीत हासिल की और उनका सामना चीन की झेंग किनवेन से होगा.

French Open  Medvedev  Swiatek  next round  tennis news  sports news in hindi  फ्रेंच ओपन  टेनिस ग्रैंडस्लैम  दानिल मेदवेदेव  इगा स्विटेक
Iga Swiatek

वहीं 11वें वरीय जानिक सिनर ने पुरूष वर्ग के तीसरे दौर में मैकी मैकडोनल्ड को 6-3 7-6, 6-3 से हराया और अब उनका सामना आंद्रे रूबलेव से होगा जिन्होंने क्रिस्टियन गारिन की चुनौती 6-4 3-6 6-2 7-6 से समाप्त की.

महिलाओं के वर्ग में शीर्ष 15 वरीय खिलाड़ियों में से केवल दो ही बची हैं जिसमें पहली स्विटेक और दूसरी जेसिका पेगुला हैं. अमेरिका की 11वीं वरीय पेगुला ने 2021 में सेमीफाइनल में पहुंची स्लोवेनिया की तमारा जिदानसेक को 6-1, 7-6 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया. अब क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिए उनकी भिड़ंत इरिना कैमेलिया बेगू से होगी.

यह भी पढ़ें: रियल मैड्रिड 14वीं बार बना चैम्पियंस लीग का चैम्पियन

तीसरे नंबर की खिलाड़ी बडोसा को स्वास्थ्य संबंधित परेशानी के कारण मैच से हटना पड़ा जिसमें वह 29वीं नंबर की वेरोनिका कुदेरमेतोवा से 6-3, 2-1 से पिछड़ रही थीं. सबालेंका को कैमिला जार्जी से 4-6, 6-1, 6-0 से हार मिली. झेंग किनवेन फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में पहुंचे वाली चीन की चौथी खिलाड़ी बनीं.

टूर्नामेंट में पदार्पण कर रही 74वीं रैंकिंग की झेंग ने फ्रांस की एलिजे कोर्नेट के मांसपेशियों में खिंचाव के कारण हटने से अगले दौर में जगह बनाई. वह हालांकि मैच में तब 6-0, 3-0 से बढ़त बनाए थीं.

इरिना कैमेलिया बेगू खेल भावना के विपरीत व्यवहार करने के लिए 10,000 डॉलर का जुर्माना झेलने के बाद चौथे दौर में पहुंच गई. उन्होंने फ्रांस की वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाली लियोलिया जीनजीन पर 6-1 6-4 से जीत दर्ज की.

पेरिस: मौजूदा अमेरिकी ओपन चैम्पियन और दूसरे वरीय दानिल मेदवेदेव ने शनिवार को यहां फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम के पुरूष एकल वर्ग में जबकि शीर्ष वरीय और पूर्व रोलां गैरां चैम्पियन इगा स्विटेक ने महिला वर्ग के चौथे दौर में प्रवेश किया.

वहीं पाउला बडोसा और आर्यना सबालेंका उलटफेर का शिकार हुईं. रूस के खिलाड़ी मेदवेदेव ने लगातार दूसरे साल चौथे दौर में जगह बनाई. उन्होंने मिमोर केसमानोविच (28वीं रैंकिंग) पर 6-2, 6-4, 6-2 से जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ें: पैराकेनो विश्व कप में भारत की प्राची यादव ने कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास

अब वह क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिए 2014 अमेरिकी ओपन चैम्पियन मारिन सिलिच और फ्रांस के वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाले जाइल्स सिमोन के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे.

नंबर एक खिलाड़ी स्विटेक ने अपने लगातार 31वें मैच में जीत दर्ज करते हुए चौथी बार रोलां गैरां के चौथे दौर में जगह बनाई. 2020 फ्रेंच ओपन चैम्पियन स्विटेक ने डानका कोविनिच पर 6-3 7-5 से जीत हासिल की और उनका सामना चीन की झेंग किनवेन से होगा.

French Open  Medvedev  Swiatek  next round  tennis news  sports news in hindi  फ्रेंच ओपन  टेनिस ग्रैंडस्लैम  दानिल मेदवेदेव  इगा स्विटेक
Iga Swiatek

वहीं 11वें वरीय जानिक सिनर ने पुरूष वर्ग के तीसरे दौर में मैकी मैकडोनल्ड को 6-3 7-6, 6-3 से हराया और अब उनका सामना आंद्रे रूबलेव से होगा जिन्होंने क्रिस्टियन गारिन की चुनौती 6-4 3-6 6-2 7-6 से समाप्त की.

महिलाओं के वर्ग में शीर्ष 15 वरीय खिलाड़ियों में से केवल दो ही बची हैं जिसमें पहली स्विटेक और दूसरी जेसिका पेगुला हैं. अमेरिका की 11वीं वरीय पेगुला ने 2021 में सेमीफाइनल में पहुंची स्लोवेनिया की तमारा जिदानसेक को 6-1, 7-6 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया. अब क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिए उनकी भिड़ंत इरिना कैमेलिया बेगू से होगी.

यह भी पढ़ें: रियल मैड्रिड 14वीं बार बना चैम्पियंस लीग का चैम्पियन

तीसरे नंबर की खिलाड़ी बडोसा को स्वास्थ्य संबंधित परेशानी के कारण मैच से हटना पड़ा जिसमें वह 29वीं नंबर की वेरोनिका कुदेरमेतोवा से 6-3, 2-1 से पिछड़ रही थीं. सबालेंका को कैमिला जार्जी से 4-6, 6-1, 6-0 से हार मिली. झेंग किनवेन फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में पहुंचे वाली चीन की चौथी खिलाड़ी बनीं.

टूर्नामेंट में पदार्पण कर रही 74वीं रैंकिंग की झेंग ने फ्रांस की एलिजे कोर्नेट के मांसपेशियों में खिंचाव के कारण हटने से अगले दौर में जगह बनाई. वह हालांकि मैच में तब 6-0, 3-0 से बढ़त बनाए थीं.

इरिना कैमेलिया बेगू खेल भावना के विपरीत व्यवहार करने के लिए 10,000 डॉलर का जुर्माना झेलने के बाद चौथे दौर में पहुंच गई. उन्होंने फ्रांस की वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाली लियोलिया जीनजीन पर 6-1 6-4 से जीत दर्ज की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.