ETV Bharat / sports

समलैंगिक लोगों के समर्थन के चक्कर में चली गयी अमेरिकी पत्रकार ग्रांट की जान...! - समलैंगिक लोगों के समर्थन

एलजीबीटीक्यू समुदाय के समर्थन करने वाले एक पत्रकार की मौत भी कतर फीफा विश्वकप में चर्चा का विषय बनी रही. वह खुद को समलैंगिक बताया था. उसे समलैंगिक लोगों के समर्थन में एक इंद्रधनुषी शर्ट पहनने के लिए कतर में हिरासत में लिया गया था. कहा जा रहा है कि इस अमेरिकी पत्रकार ग्रांट वाहल की फीफा विश्व कप को कवर करने के दौरान मौत हो गयी थी.

journalist Grant Wahl Died in Qatar
अमेरिकी पत्रकार ग्रांट वाहल
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 4:07 PM IST

नई दिल्ली : एलजीबीटीक्यू समुदाय के समर्थन करने वाले एक पत्रकार की मौत भी कतर फीफा विश्वकप में चर्चा का विषय बनी रही. वह खुद को समलैंगिक बताया था. उसे समलैंगिक लोगों के समर्थन में एक इंद्रधनुषी शर्ट पहनने के लिए कतर में हिरासत में लिया गया था. कहा जा रहा है कि इस अमेरिकी पत्रकार ग्रांट वाहल की फीफा विश्व कप को कवर करने के दौरान मौत हो गयी थी.

बताया जा रहा है कि ग्रांट (48) 9 दिसंबर को लुसैल आइकोनिक स्टेडियम में अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच क्वार्टर फाइनल मैच कवर करते समय गिर पड़े थे. वहीं ग्रांट के भाई एरिक ने आरोप लगाया कि कतर सरकार इस पत्रकार की मौत में शामिल हो सकती है.

हालांकि यह अभी भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि ग्रांट की मृत्यु अस्पताल में हुई या उसकी मौत अस्पताल जाते समय रास्ते में हो गयी थी.

ग्रांट के भाई एरिक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "मेरा नाम एरिक वाहल है. मैं सिएटल, वाशिंगटन में रहता हूं. मैं ग्रांट वाहल का भाई हूं. मैं समलैंगिक हूं." "मेरे कारण ही उन्होंने विश्व कप में रेनबो शर्ट पहनी थी. मेरा भाई स्वस्थ था. उसने मुझे बताया कि उसे जान से मारने की धमकी मिली है. मुझे नहीं लगता कि मेरा भाई अभी मरा है. मुझे विश्वास है कि वह मारा गया है और मैं उसकी मदद के लिए भीख माँगता हूँ "

विश्व कप की शुरुआत में ग्रांट ने कहा था कि विश्व कप सुरक्षा ने उन्हें अल रेयान के अहमद बिन अली स्टेडियम में वेल्स के खिलाफ संयुक्त राज्य अमेरिका के मैच को दौरान स्टेडियम में प्रवेश से वंचित कर दिया था और उन्हें अपनी इंद्रधनुषी शर्ट उतारने के लिए कहा गया. उसने बताया कि जब उसने इस घटना के बारे में ट्वीट किया तो उनका फोन छीन लिया गया था.

उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर एक सुरक्षा अधिकारी ने माफी मांगने के लिए बाद में उससे संपर्क किया और उन्हें स्टेडियम में जाने की अनुमति दी. उन्होंने कहा था कि उन्हें फीफा प्रतिनिधि से माफी भी मिली थी.

इसे भी पढ़ें : कतर में टॉपलेस होने वाली महिला की चिंता कर रहे लोग, सकुशल कतर छोड़ने की दे रहे सलाह

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली : एलजीबीटीक्यू समुदाय के समर्थन करने वाले एक पत्रकार की मौत भी कतर फीफा विश्वकप में चर्चा का विषय बनी रही. वह खुद को समलैंगिक बताया था. उसे समलैंगिक लोगों के समर्थन में एक इंद्रधनुषी शर्ट पहनने के लिए कतर में हिरासत में लिया गया था. कहा जा रहा है कि इस अमेरिकी पत्रकार ग्रांट वाहल की फीफा विश्व कप को कवर करने के दौरान मौत हो गयी थी.

बताया जा रहा है कि ग्रांट (48) 9 दिसंबर को लुसैल आइकोनिक स्टेडियम में अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच क्वार्टर फाइनल मैच कवर करते समय गिर पड़े थे. वहीं ग्रांट के भाई एरिक ने आरोप लगाया कि कतर सरकार इस पत्रकार की मौत में शामिल हो सकती है.

हालांकि यह अभी भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि ग्रांट की मृत्यु अस्पताल में हुई या उसकी मौत अस्पताल जाते समय रास्ते में हो गयी थी.

ग्रांट के भाई एरिक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "मेरा नाम एरिक वाहल है. मैं सिएटल, वाशिंगटन में रहता हूं. मैं ग्रांट वाहल का भाई हूं. मैं समलैंगिक हूं." "मेरे कारण ही उन्होंने विश्व कप में रेनबो शर्ट पहनी थी. मेरा भाई स्वस्थ था. उसने मुझे बताया कि उसे जान से मारने की धमकी मिली है. मुझे नहीं लगता कि मेरा भाई अभी मरा है. मुझे विश्वास है कि वह मारा गया है और मैं उसकी मदद के लिए भीख माँगता हूँ "

विश्व कप की शुरुआत में ग्रांट ने कहा था कि विश्व कप सुरक्षा ने उन्हें अल रेयान के अहमद बिन अली स्टेडियम में वेल्स के खिलाफ संयुक्त राज्य अमेरिका के मैच को दौरान स्टेडियम में प्रवेश से वंचित कर दिया था और उन्हें अपनी इंद्रधनुषी शर्ट उतारने के लिए कहा गया. उसने बताया कि जब उसने इस घटना के बारे में ट्वीट किया तो उनका फोन छीन लिया गया था.

उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर एक सुरक्षा अधिकारी ने माफी मांगने के लिए बाद में उससे संपर्क किया और उन्हें स्टेडियम में जाने की अनुमति दी. उन्होंने कहा था कि उन्हें फीफा प्रतिनिधि से माफी भी मिली थी.

इसे भी पढ़ें : कतर में टॉपलेस होने वाली महिला की चिंता कर रहे लोग, सकुशल कतर छोड़ने की दे रहे सलाह

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.