ETV Bharat / sports

करीम बेंजेमा और एलेक्सिया पुटेलस को UEFA पुरस्कार

बेंजेमा ने यूएफा चैंपियंस लीग में 15 गोल किए और रियल मैड्रिड को रिकॉर्ड 14वां यूरोपियन खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

UEFA Awards  uefa awards to karim benzema  uefa awards to alexia putellas  करीम बेंजेमा को UEFA पुरस्कार  एलेक्सिया पुटेलस को UEFA पुरस्कार  यूएफा पुरस्कार
UEFA Awards
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 5:24 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 6:51 PM IST

इस्तांबुल: करीम बेंजेमा (Karim Benzema) और एलेक्सिया पुटेलस (Alexia Putellas) ने यूरोपीय फुटबॉल महासंघ (UEFA) का साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता और इस तरह से इन पुरस्कारों में स्पेनिश क्लबों का दबदबा रहा. रियल मैड्रिड (Real Madrid) के स्टार फुटबॉलर बेंजेमा पुरुष वर्ग का खिताब जीतने के प्रबल दावेदार थे. उन्होंने यूएफा चैंपियंस लीग (UEFA Champions League) में 15 गोल किए और रियल मैड्रिड को रिकॉर्ड 14वां यूरोपियन खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

पुटेलस ने लगातार दूसरी बार यूएफा महिला पुरस्कार जीता. उन्होंने बार्सिलोना (Barcelona) को चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. फाइनल में बार्सिलोना लियोन से हार गया था. उन्हें जुलाई में यूरोपियन चैंपियनशिप में स्पेन की अगुवाई करनी थी लेकिन घुटने की चोट के कारण वह इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाई थी. कार्लो एंसेलोटी को सर्वश्रेष्ठ कोच का पुरस्कार मिला. एंसेलोटी के नेतृत्व में रीयल मैड्रिड ने 14वीं बार चैंपियंस लीग का खिताब जीता था. बेंजेमा के लिए कोच एंसेलोटी ने कहा, करीम सिर्फ एक शानदार स्ट्राइकर और शीर्ष स्कोरर नहीं है, वह एक शानदार फुटबॉलर है, जो दिन-प्रतिदिन अपने खले में बदलाव ला रहें हैं.

वहीं यूरोपीय क्लब फुटबॉल की सबसे बड़ी लीग UEFA चैंपियंस लीग के 2022-23 सीजन के ग्रुप स्टेज का ड्रॉ घोषित हो गया है. यूरोप के अलग-अलग देशों की फुटबॉल एसोसिएशन की कुल 32 टॉप टीमों को 4-4 के 8 ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ दो बार मुकाबले खेलेंगी और हर ग्रुप से 2-2 टॉप टीमें नॉकआउट स्टेज में पहुंचेंगी.

यह भी पढ़ें: BWF World Championships, सात्विक और चिराग ने पुरुष युगल में भारत का पहला पदक पक्का किया

इस्तांबुल: करीम बेंजेमा (Karim Benzema) और एलेक्सिया पुटेलस (Alexia Putellas) ने यूरोपीय फुटबॉल महासंघ (UEFA) का साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता और इस तरह से इन पुरस्कारों में स्पेनिश क्लबों का दबदबा रहा. रियल मैड्रिड (Real Madrid) के स्टार फुटबॉलर बेंजेमा पुरुष वर्ग का खिताब जीतने के प्रबल दावेदार थे. उन्होंने यूएफा चैंपियंस लीग (UEFA Champions League) में 15 गोल किए और रियल मैड्रिड को रिकॉर्ड 14वां यूरोपियन खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

पुटेलस ने लगातार दूसरी बार यूएफा महिला पुरस्कार जीता. उन्होंने बार्सिलोना (Barcelona) को चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. फाइनल में बार्सिलोना लियोन से हार गया था. उन्हें जुलाई में यूरोपियन चैंपियनशिप में स्पेन की अगुवाई करनी थी लेकिन घुटने की चोट के कारण वह इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाई थी. कार्लो एंसेलोटी को सर्वश्रेष्ठ कोच का पुरस्कार मिला. एंसेलोटी के नेतृत्व में रीयल मैड्रिड ने 14वीं बार चैंपियंस लीग का खिताब जीता था. बेंजेमा के लिए कोच एंसेलोटी ने कहा, करीम सिर्फ एक शानदार स्ट्राइकर और शीर्ष स्कोरर नहीं है, वह एक शानदार फुटबॉलर है, जो दिन-प्रतिदिन अपने खले में बदलाव ला रहें हैं.

वहीं यूरोपीय क्लब फुटबॉल की सबसे बड़ी लीग UEFA चैंपियंस लीग के 2022-23 सीजन के ग्रुप स्टेज का ड्रॉ घोषित हो गया है. यूरोप के अलग-अलग देशों की फुटबॉल एसोसिएशन की कुल 32 टॉप टीमों को 4-4 के 8 ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ दो बार मुकाबले खेलेंगी और हर ग्रुप से 2-2 टॉप टीमें नॉकआउट स्टेज में पहुंचेंगी.

यह भी पढ़ें: BWF World Championships, सात्विक और चिराग ने पुरुष युगल में भारत का पहला पदक पक्का किया

Last Updated : Aug 26, 2022, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.