नई दिल्ली: यू-मुम्बा ने अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग के तीसरे सीजन के मैच में पुनेरी पल्टन को 9-6 से मात दे अंकतालिका में पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है. पल्टन की टीम इस मुकाबले में सिर्फ एक ही मैच जीत पाई.
दिन के पहले मैच में महिला एकल वर्ग में मुम्बा की सुर्तिथा मुखर्जी ने पल्टन की अयहिका मुखर्जी को 2-1 (11-7, 6-11, 11-5) से मात दे अपनी टीम को आगे कर दिया.
पुरुष एकल वर्ग के अगले मैच में मानव ठक्कर ने हरमीत देसाई को 2-1 (11-6, 11-8, 8-11) से परास्त कर मुम्बा की बढ़त को दोगुना कर दिया.
ये पढ़ें: उमाखानोव टूर्नामेंट : लवलिना और नीरज ने जीता स्वर्ण पदक
पल्टन ने अगला मैच जीत अपने अंकों के अंतर को कम किया. मिश्रित युगल में पल्टन के चुयांग चिन युआन और अयहिका मुखर्जी ने मुम्बा के मानव और डू होई केम को 1-2 (5-11, 6-11, 11-6 ) से मात दे पल्टन की मैच में वापसी कराने की उम्मीज जिंदा की.
लेकिन पुरुष एकल वर्ग के अगले मैच में मुम्बा के किरिल गेरासिमेंको ने चिन को 2-1 (11-7, 6-11, 11-8) से हरा मुम्बा की बढ़त को फिर मजबूत कर दिया.
मुकाबले का आखिरी मैच महिला एकल का था जहां केम ने सेबिने विंटर को 2-1 (11-5, 10-11, 11-3 ) से हरा अपनी टीम को जीत दिलाई.