रूपनगर: दोहा में होने वाली एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में पंजाब के रूपनगर की दो लड़किया खुशी सैनी और जैसमीन कौर भारत का नेतृत्व करेंगी. ईटीवी भारत ने इन दोनों लड़कियों के साथ ख़ास बातचीत की और इनकी शूटिंग चैंपियनशिप में होने वाली तैयारियों के बारें में जाना
जैसमीन को टीम में चयन की उम्मीद नहीं थी
जैसमीन कौर ने बातचीत करते हुए बताया कि, "मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरा चयन इस टीम में हो जाएगा, लेकिन मेरे कोच की मेहनत के कारण ही आज मैं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप के लिए चुनी गई हूं .
जैसमीन ने बताया कि, "वो बचपन में कंचे खेलती थी और उसका कंचे खेलने के समय पर निशाना बहुत पक्का होता था जिस के बाद मुझे लगा कि मैं शूटिंग गेम को खेल सकती हूं और मैंने स्कूल में शूटिंग खेल में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि वे एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेंगी."
खुशी सैनी ने कई खेलों में हिस्सा लिया
खुशी सैनी ने बातचीत करते हुए कहा कि, "इससे पहले मैंने ओर कई खेलों में हिस्सा लिया, लेकिन उन खेलों में मुझे कोई खास उपलब्धी नहीं मिली, फिर मैंने अपने सीनियर खिलाडी जैसमीन को देखा कि वे शूटिंग में काफी बढ़िया प्रदर्शन कर मेडल लेकर आ रही है. उनसे प्ररेणा लेकर मैंने इस खेल को अपनाया और चैंपियनशिप में भारतीय टीम में चुनी गई.