अन्कारा: रेडबुल के ड्राइवर मैक्स वेरस्टाप्पेन तुर्की ग्रां प्री से पहले अंतिम अभ्यास सत्र में भी शीर्ष पर रहे.
ये भी पढ़े: मोटरस्पोर्ट्स : ब्रिटिश F3 चैम्पियनशिप में मैनी को दूसरा स्थान
बारिश के कारण ट्रैक काफी फिसलन भरा हो गया था. वेरस्टाप्पेन फेरारी के चार्ल्स लेकरेक से 0. 94 सेकंड आगे रहे. रेडबुल के अलेक्जेंडर एलबन उनसे 1.57 मिनट पीछे रहे.
![Turkey Grand prix: max vesterpan comes first in practice session as well](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9545383_jhvhjt.jpg)
ये भी पढ़े: F1: तुर्की ग्रां प्री के पहले अभ्यास सत्र में सबसे तेज रहे वर्स्टापेन
इससे पहले वेरस्टाप्पेन शुक्रवार को दोनों अभ्यास सत्र में अव्वल रहे थे.
बता दें कि रेड बुल के ड्राइवर मैक्स वर्स्टापेन ने इससे पहले तुर्की ग्रां प्री के लिए पहले अभ्यास सत्र में शुक्रवार को सबसे तेज समय निकाला जबकि अन्य ड्राइवर फिसलन भरे ट्रैक पर जूझते रहे जिसका इस्तेमाल 2011 के बाद से फॉर्मूला वन रेस के लिए नहीं किया गया है.
इस्तांबुल पार्क सर्किट पर नई एस्फाल्ट की सतह बिछाई गई है, जिस पर ग्रिप बनाना बहुत मुश्किल हो रहा है. ठंड ने इसे और मुश्किल कर दिया जिससे ड्राइवर काफी सतर्क थे जिनके लैप में उम्मीद की तुलना में 10 सेकेंड की कमी रही.
वर्स्टापेन ने कहा, "ये बर्फ पर रेस लगाने जैसा था."
नीदरलैंड का ये ड्राइवर अपने साथी एलेक्सजैंडर एलबन से .24 सेकेंड और फेरारी के ड्राइवर चार्ल्स लेकर्क से 0.43 सेकेंड आगे रहा.
चैम्पियनशिप में शीर्ष पर चल रहे लुईस हैमिल्टन 15वें स्थान पर रहे, लेकिन मर्सिडीज के ड्राइवर ने कोई जोखिम नहीं लिया.