ETV Bharat / sports

मुक्केबाजी ओलंपिक क्वालीफायर : 29-30 दिसंबर को होंगे सभी महिला वर्गों के ट्रायल

ओलंपिक क्वालीफायर के लिए सभी महिला वर्गों के ट्रायल 29 और 30 दिसंबर को होंगे.  इसकी जानकारी भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) अध्यक्ष अजय सिंह ने दी है.

boxing
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 9:32 PM IST

नई दिल्ली : हाई परफोरमेंस निदेशक सांटियागो निएवा ने कहा कि अगले साल ओलंपिक क्वालीफायर के लिये भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए सभी महिला मुक्केबाजों को 29-30 दिसंबर को चयन ट्रायल्स में हिस्सा लेना होगा.

इस कदम से चयन को लेकर उठा विवाद समाप्त हो गया जिसका केंद्र एम सी मेरीकोम थीं. भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) अध्यक्ष अजय सिंह के बयान के अनुसार छह बार की विश्व चैम्पियन मेरीकोम को ट्रायल्स से छूट दी गई थी जिससे बाद विवाद खड़ा हुआ था.

मेरीकोम
मेरीकोम
लेकिन निएवा ने कहा कि महिलाओं के सभी पांच ओलंपिक वर्गों में मुक्केबाजों को दो दिन में होने वाली चयन बाउट के आधार पर चुना जाएगा. ओलंपिक क्वालीफायर अगले साल फरवरी में चीन में आयेाजित किये जाएंगे.निएवा ने बीएफआई कार्यकारी समिति के अगस्त में लिये गए फैसले का जिक्र करते हुए कहा, 'क्वालीफायर के लिये सभी महिला मुक्केबाजों का फैसला ट्रायल्स से किया जाएगा क्योंकि ओलंपिक क्वालीफायर के लिये सीधा क्वालीफिकेशन हासिल करने के मद्देनजर विश्व चैम्पियनशिप के जरिये जो नीति बनाई गई थी वो फाइनल में पहुंचने वाली मुक्केबाजों के लिए थी.'
निकहत जरीन
निकहत जरीन

ये भी पढ़े- मैरी कॉम और निखत जरीन के बीच ओलंपिक क्वालिफायर के लिए होगा ट्रायल मुकाबला

ओलंपिक वर्ग (51, 60, 64, 69 और 75 किग्रा) में कोई भी महिला मुक्केबाज फाइनल में जगह नहीं बना सकी थी. मेरीकोम (51) और लवलिना बोरगोहेन (69) ही सेमीफाइनल में हारने के बाद कांस्य पदक जीत पाईं थीं.

अजय सिंह के बयान के बाद पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन निकहत जरीन ने मेरीकोम के खिलाफ ट्रायल की मांग की थी और इस संबंध में उन्होंने खेल मंत्री किरेन रीजीजू को भी हस्तक्षेप करने की मांग की थी जिससे उन्होंने इनकार कर दिया था.

पुरूष मुक्केबाज भी 27-28 दिसंबर को ट्रायल्स में हिस्सा लेंगे लेकिन इसमें विश्व पदकधारी अमित पंघाल (52 किग्रा) और मनीष कौशिक (63 किग्रा) शिरकत नहीं करेंगे क्योंकि इन दोनों ने विश्व चैम्पियनशिप में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते थे.

नई दिल्ली : हाई परफोरमेंस निदेशक सांटियागो निएवा ने कहा कि अगले साल ओलंपिक क्वालीफायर के लिये भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए सभी महिला मुक्केबाजों को 29-30 दिसंबर को चयन ट्रायल्स में हिस्सा लेना होगा.

इस कदम से चयन को लेकर उठा विवाद समाप्त हो गया जिसका केंद्र एम सी मेरीकोम थीं. भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) अध्यक्ष अजय सिंह के बयान के अनुसार छह बार की विश्व चैम्पियन मेरीकोम को ट्रायल्स से छूट दी गई थी जिससे बाद विवाद खड़ा हुआ था.

मेरीकोम
मेरीकोम
लेकिन निएवा ने कहा कि महिलाओं के सभी पांच ओलंपिक वर्गों में मुक्केबाजों को दो दिन में होने वाली चयन बाउट के आधार पर चुना जाएगा. ओलंपिक क्वालीफायर अगले साल फरवरी में चीन में आयेाजित किये जाएंगे.निएवा ने बीएफआई कार्यकारी समिति के अगस्त में लिये गए फैसले का जिक्र करते हुए कहा, 'क्वालीफायर के लिये सभी महिला मुक्केबाजों का फैसला ट्रायल्स से किया जाएगा क्योंकि ओलंपिक क्वालीफायर के लिये सीधा क्वालीफिकेशन हासिल करने के मद्देनजर विश्व चैम्पियनशिप के जरिये जो नीति बनाई गई थी वो फाइनल में पहुंचने वाली मुक्केबाजों के लिए थी.'
निकहत जरीन
निकहत जरीन

ये भी पढ़े- मैरी कॉम और निखत जरीन के बीच ओलंपिक क्वालिफायर के लिए होगा ट्रायल मुकाबला

ओलंपिक वर्ग (51, 60, 64, 69 और 75 किग्रा) में कोई भी महिला मुक्केबाज फाइनल में जगह नहीं बना सकी थी. मेरीकोम (51) और लवलिना बोरगोहेन (69) ही सेमीफाइनल में हारने के बाद कांस्य पदक जीत पाईं थीं.

अजय सिंह के बयान के बाद पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन निकहत जरीन ने मेरीकोम के खिलाफ ट्रायल की मांग की थी और इस संबंध में उन्होंने खेल मंत्री किरेन रीजीजू को भी हस्तक्षेप करने की मांग की थी जिससे उन्होंने इनकार कर दिया था.

पुरूष मुक्केबाज भी 27-28 दिसंबर को ट्रायल्स में हिस्सा लेंगे लेकिन इसमें विश्व पदकधारी अमित पंघाल (52 किग्रा) और मनीष कौशिक (63 किग्रा) शिरकत नहीं करेंगे क्योंकि इन दोनों ने विश्व चैम्पियनशिप में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते थे.

Intro:Body:

मुक्केबाजी ओलंपिक क्वालीफायर : 29-30 दिसंबर को होंगे सभी महिला वर्गों के ट्रायल



 





ओलंपिक क्वालीफायर के लिए सभी महिला वर्गों के ट्रायल 29 और 30 दिसंबर को होंगे.  इसकी जानकारी भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) अध्यक्ष अजय सिंह ने दी है.







नई दिल्ली : हाई परफोरमेंस निदेशक सांटियागो निएवा ने कहा कि अगले साल ओलंपिक क्वालीफायर के लिये भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए सभी महिला मुक्केबाजों को 29-30 दिसंबर को चयन ट्रायल्स में हिस्सा लेना होगा.

इस कदम से चयन को लेकर उठा विवाद समाप्त हो गया जिसका केंद्र एम सी मेरीकाम थीं. भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) अध्यक्ष अजय सिंह के बयान के अनुसार छह बार की विश्व चैम्पियन मेरीकोम को ट्रायल्स से छूट दी गई थी जिससे बाद विवाद खड़ा हुआ था.

लेकिन निएवा ने कहा कि महिलाओं के सभी पांच ओलंपिक वर्गों में मुक्केबाजों को दो दिन में होने वाली चयन बाउट के आधार पर चुना जाएगा. ओलंपिक क्वालीफायर अगले साल फरवरी में चीन में आयेाजित किये जाएंगे.

निएवा ने बीएफआई कार्यकारी समिति के अगस्त में लिये गए फैसले का जिक्र करते हुए कहा, 'क्वालीफायर के लिये सभी महिला मुक्केबाजों का फैसला ट्रायल्स से किया जाएगा क्योंकि ओलंपिक क्वालीफायर के लिये सीधा क्वालीफिकेशन हासिल करने के मद्देनजर विश्व चैम्पियनशिप के जरिये जो नीति बनाई गई थी वो फाइनल में पहुंचने वाली मुक्केबाजों के लिए थी.'

ओलंपिक वर्ग (51, 60, 64, 69 और 75 किग्रा) में कोई भी महिला मुक्केबाज फाइनल में जगह नहीं बना सकी थी. मेरीकोम (51) और लवलिना बोरगोहेन (69) ही सेमीफाइनल में हारने के बाद कांस्य पदक जीत पाईं थीं.

अजय सिंह के बयान के बाद पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन निकहत जरीन ने मेरीकोम के खिलाफ ट्रायल की मांग की थी और इस संबंध में उन्होंने खेल मंत्री किरेन रीजीजू को भी हस्तक्षेप करने की मांग की थी जिससे उन्होंने इनकार कर दिया था.

पुरूष मुक्केबाज भी 27-28 दिसंबर को ट्रायल्स में हिस्सा लेंगे लेकिन इसमें विश्व पदकधारी अमित पंघाल (52 किग्रा) और मनीष कौशिक (63 किग्रा) शिरकत नहीं करेंगे क्योंकि इन दोनों ने विश्व चैम्पियनशिप में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते थे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.