नई दिल्ली : हाई परफोरमेंस निदेशक सांटियागो निएवा ने कहा कि अगले साल ओलंपिक क्वालीफायर के लिये भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए सभी महिला मुक्केबाजों को 29-30 दिसंबर को चयन ट्रायल्स में हिस्सा लेना होगा.
इस कदम से चयन को लेकर उठा विवाद समाप्त हो गया जिसका केंद्र एम सी मेरीकोम थीं. भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) अध्यक्ष अजय सिंह के बयान के अनुसार छह बार की विश्व चैम्पियन मेरीकोम को ट्रायल्स से छूट दी गई थी जिससे बाद विवाद खड़ा हुआ था.
ये भी पढ़े- मैरी कॉम और निखत जरीन के बीच ओलंपिक क्वालिफायर के लिए होगा ट्रायल मुकाबला
ओलंपिक वर्ग (51, 60, 64, 69 और 75 किग्रा) में कोई भी महिला मुक्केबाज फाइनल में जगह नहीं बना सकी थी. मेरीकोम (51) और लवलिना बोरगोहेन (69) ही सेमीफाइनल में हारने के बाद कांस्य पदक जीत पाईं थीं.
अजय सिंह के बयान के बाद पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन निकहत जरीन ने मेरीकोम के खिलाफ ट्रायल की मांग की थी और इस संबंध में उन्होंने खेल मंत्री किरेन रीजीजू को भी हस्तक्षेप करने की मांग की थी जिससे उन्होंने इनकार कर दिया था.
पुरूष मुक्केबाज भी 27-28 दिसंबर को ट्रायल्स में हिस्सा लेंगे लेकिन इसमें विश्व पदकधारी अमित पंघाल (52 किग्रा) और मनीष कौशिक (63 किग्रा) शिरकत नहीं करेंगे क्योंकि इन दोनों ने विश्व चैम्पियनशिप में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते थे.