टोक्यो: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) का शीर्ष प्रायोजक होने के बावजूद टोयोटा टोक्यो खेलों के दौरान जापानी टेलीविजन पर ओलंपिक विषय पर कोई विज्ञापन नहीं दिखाएगा.
देश की शीर्ष वाहन निर्माता कंपनी के इस निर्णय से पता चलता है कि जापान में खेलों का किस तरह से ध्रुवीकरण हो गया है. शुक्रवार से शुरू होने वाले खेलों से पहले जापान में कोविड- 19 के मामलों में बढ़ोतरी हुई है.
टोयोटा के मुख्य संचार अधिकारी जून नगाता ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, इन खेलों के साथ कई मसले जुड़े हुए हैं, जिन्हें समझना मुश्किल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: टोक्यो में पति-पत्नी की जोर आजमाइश शुरू...सिंधु, प्रणीत और टेटे भी अभ्यास में जुटे
कंपनी के संस्थापक के पोते और मुख्य कार्यकारी अकीयो टोयोदा उदघाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे. ओलंपिक और पैरालंपिक में भाग लेने वाले लगभग 200 खिलाड़ी टोयोटा से जुड़े हैं. इसके बावजूद टोयोटा ने यह फैसला किया है.
नगाता ने हालांकि कहा कि कंपनी अपने खिलाड़ियों का समर्थन जारी रखेगी.