नई दिल्ली: बजरंग पूनिया ने पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल में तोक्यो खेलों के लिए क्वालीफाई कर रखा है. वो मिशीगन के क्लिफ कीन कुश्ती क्लब में चार दिसंबर से अभ्यास कर रहे हैं. साई ने कहा कि एक महीने के अतिरिक्त अभ्यास का खर्चा 11.65 लाख रुपये आएगा और साइ इसका वहन करेगा.
साई ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ''ये फैसला पिछले सप्ताह मिशन ओलंपिक विभाग की बैठक में किया गया.''
विज्ञप्ति के अनुसार पूनिया ने कहा, ''यहां हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। जिम है और सबसे अच्छी बात ये है कि मुझे अभ्यास के लिये बेहतर साथी मिल रहे हैं. यहां अभ्यास कर रहे कॉलेज के लड़के भी अच्छे हैं. मुझे अपने स्तर में बढ़ोतरी के लिये यहां हर तरह की सुविधा मिल रही है.''
EXCLUSIVE: ओलंपिक की तैयारियों को लेकर सुशील कुमार और रवि दहिया ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत
उन्होंने कहा, ''यहां अभ्यास के लिए जो साथी मिल रहे हैं उनका स्तर बहुत अच्छा है. भारत में मैं अमूमन 74 किग्रा और 79 किग्रा वर्ग के पहलवानों के साथ अभ्यास करता हूं लेकिन यहां मुझे अपने भार वर्ग के पहलवान ही मिल रहे हैं.''