हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का पहला दिन, 10 लाख कर्मचारियों का समर्थन, बैंकिंग सेवाएं होंगी प्रभावित
केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में कर्मचारी संगठनों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आज पहला दिन है. इसके चलते सोमवार और मंगलवार को देश भर में बैकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. यूएफबीयू ने कहा है कि हड़ताल को लगभग 10 लाख कर्मचारियों और अधिकारियों का समर्थन हासिल है.
2. मौत के 31 साल बाद वसीयत पर अमल, मामला न्याय प्रणाली की नाकामी : बॉम्बे हाईकोर्ट
महाराष्ट्र में याचिका के 31 साल बाद महिला की वसीयत को लागू करने का बंबई उच्च न्यायालय ने आदेश दिया. साथ ही हाई कोर्ट ने इस मामले को 'न्याय प्रणाली की दुखद तथा भयावह नाकामी' करार दिया है. न्यायालय के आदेश के अनुसार, वसीयत शहर की निवासी रसुबाई चिनॉय से संबंधित है, जिनकी अक्टूबर 1989 में मृत्यु हो गई थी.
3. बिहार में आग का तांडव, एक की परिवार के 5 लोगों की मौत, चार मासूम
बिहार के किशनगंज में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है. अभी आग लगने का कारण नहीं पता चला है. जिला प्रशासन ने मुआवजे का एलान किया है.
4. पद्म श्री चेमनचेरी कुनिरामन नायर का 105 वर्ष की आयु में निधन
कथकली नृत्य सम्राट, उस्ताद चेमनचेरी कुनिरामन नायर का 105 वर्ष की आयु में आज सुबह केरल स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. वह केरल के सबसे सम्मानित कथकली नर्तक थे. मशहूर फिल्म सितारों सहित उनके सैकड़ों शिष्य हैं.
5. बीजेपी सांसद कौशल किशोर की बहू का नया वीडियो वायरल, खुद को बताया निर्दोष
भाजपा सांसद कौशल किशोर की बहू अंकिता का एक नया वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में रोती बिलखती अंकिता ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि अब मेरे जीने की कोई वजह नहीं बची है. मैं तो जा रही हूं कभी आऊंगी नहीं अब तुम्हारी जिंदगी में. इस दुनिया से जा रही हूं.
6. CM योगी पर बरसे ओवैसी, कहा- यूपी में संविधान नहीं, बंदूक का शासन
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले स्थित उतरौला विधानसभा क्षेत्र में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भागीदारी संकल्प मोर्चा की तरफ से आयोजित जनसभा को संबोधित किया. जसनभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि यहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने संविधान की जमकर धज्जियां उड़ाई हैं.
7. प. बंगाल चुनाव : कांग्रेस के 34 और ISF ने 20 उम्मीदवारों की सूची की जारी
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पीरजादा अब्बास सिद्दीकी की पार्टी इंडियन सेकुलर फ्रंट (आईएसएफ) ने 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. कांग्रेस ने 34 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इससे पहले रविवार को भाजपा ने भी कई उम्मीदवारों के नामों का एलान किया, जिसमें चार सांसदों को भी टिकट दिए गए हैं.
8. बीजेपी सांसद कौशल किशोर की बहू का नया वीडियो वायरल, खुद को बताया निर्दोष
भाजपा सांसद कौशल किशोर की बहू अंकिता का एक नया वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में रोती बिलखती अंकिता ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि अब मेरे जीने की कोई वजह नहीं बची है. मैं तो जा रही हूं कभी आऊंगी नहीं अब तुम्हारी जिंदगी में. इस दुनिया से जा रही हूं.
9. व्हील चेयर पर रोड शो के बाद ममता की दहाड़, कहा- घायल बाघ और खतरनाक, खेला होबे
कोलकाता के गांधी मूर्ति से हजारा तक तृणमूल कांग्रेस के रोड शो में ममता बनर्जी व्हील चेयर पर भाग लिया. ममता की अगुवाई में हजारों की संख्या में टीएमसी समर्थक और नेता इस रोड शो में शामिल हुए. रोड शो के बाद ममता ने तृणमूल के चुनावी स्लोगन 'खेला होबे' का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि व्हील चेयर पर होने के बाद भी उनके उत्साह में कोई कमी नहीं है.
10. तमिलनाडु: चुनाव प्रचार के दौरान कमल हासन की कार पर हमला
पार्टी के एक नेता ने बताया कि घटना में हासन को चोट नहीं लगी, हालांकि उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. एमएनएम के नेता एजी मौर्य ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी.