ETV Bharat / sports

टोक्यो को मिली विश्व ट्रैक चैम्पियनशिप 2025 की मेजबानी - टोक्यो

मेजबानी के दावेदारों में नैरोबी (कीनिया), सिलेसिया (पोलैंड) और सिंगापुर शामिल थे. टोक्यो में उपलब्ध संसाधन के दम पर जापान ने बाजी मारी.

World Track Championship 2025  Tokyo to host  track and Field  Nairobi  Kenya  Poland  Singapore  विश्व चैम्पियनशिप 2025  ट्रैक और फील्ड  टोक्यो  ओलंपिक
World Track Championship 2025
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 12:24 PM IST

यूजीन: ट्रैक और फील्ड अधिकारियों ने 2025 विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी गुरुवार को टोक्यो को सौंपी. इससे धावकों, कूद खिलाड़ियों और थ्रो खिलाड़ियों की पिछले साल के ओलंपिक के मेजबान शहर में वापसी होगी जहां खाली दीर्घाओं के सामने उन्होंने प्रतिस्पर्धा की थी. मेजबानी के दावेदारों में नैरोबी (कीनिया), सिलेसिया (पोलैंड) और सिंगापुर शामिल थे. विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन कू ने कहा कि मुकाबला काफी करीबी था लेकिन टोक्यो में उपलब्ध संसाधन के दम पर जापान ने बाजी मारी.

जापान ने ओलंपिक स्टेडियम बनाने पर 1.4 अरब डॉलर खर्च किए थे. कोरोना महामारी के कारण ओलंपिक 2020 में एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था और पिछले साल दर्शकों के बिना आयोजित हुआ. कू ने कहा कि हारने वाले शहरों ने 2027 और 2029 चैंपियनशिप के लिए बोली में रुचि व्यक्त की है. यूजीन के हेवर्ड स्टेडियम में शुक्रवार यानी आज से शुरू होने वाली इस साल की विश्व चैंपियनशिप कोरोना महामारी के कारण एक साल की देरी से हो रही है. अगले साल यह खेल हंगरी के बुडापेस्ट में होंगे.

यूजीन: ट्रैक और फील्ड अधिकारियों ने 2025 विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी गुरुवार को टोक्यो को सौंपी. इससे धावकों, कूद खिलाड़ियों और थ्रो खिलाड़ियों की पिछले साल के ओलंपिक के मेजबान शहर में वापसी होगी जहां खाली दीर्घाओं के सामने उन्होंने प्रतिस्पर्धा की थी. मेजबानी के दावेदारों में नैरोबी (कीनिया), सिलेसिया (पोलैंड) और सिंगापुर शामिल थे. विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन कू ने कहा कि मुकाबला काफी करीबी था लेकिन टोक्यो में उपलब्ध संसाधन के दम पर जापान ने बाजी मारी.

जापान ने ओलंपिक स्टेडियम बनाने पर 1.4 अरब डॉलर खर्च किए थे. कोरोना महामारी के कारण ओलंपिक 2020 में एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था और पिछले साल दर्शकों के बिना आयोजित हुआ. कू ने कहा कि हारने वाले शहरों ने 2027 और 2029 चैंपियनशिप के लिए बोली में रुचि व्यक्त की है. यूजीन के हेवर्ड स्टेडियम में शुक्रवार यानी आज से शुरू होने वाली इस साल की विश्व चैंपियनशिप कोरोना महामारी के कारण एक साल की देरी से हो रही है. अगले साल यह खेल हंगरी के बुडापेस्ट में होंगे.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका राजनीतिक उथल-पुथल के बावजूद एशिया कप की मेजबानी को लेकर आश्वस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.