टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक 2020 आयोजन समिति का एक और कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. समिति में अब तक कोरोना का यह चौथा मामला सामने आया है.
टोक्यो 2020 ने एक बयान जारी कर बताया कि टोक्यो के हारुमी दफ्तर में कार्यरत एक कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाया गया है और इसे लेकर अब तक चार कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
कोरोना के प्रभाव को देखते हुए गत मार्च से ही ज्यादातर कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं. समिति ने बयान जारी कर कहा कि टोक्यो 2020 कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए संबंधित संगठनों के साथ कार्य जारी रखेगा और हमारे कर्मचारियों के लिए सुरक्षित वातावरण बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक उपाय करेगा.
जापान में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 588 नए मामले सामने आए हैं जिसमें से 136 मामले टोक्यो से आए हैं.
जापान की राजधानी टोक्यो में लगातार 11वें दिन तिहरे अंकों में कोरोना के मामले आए हैं. टोक्यो में इस साल 24 जुलाई से होने वाले ओलम्पिक को अगले साल जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.