टोक्यो: पूरे विश्व में फैले कोरोनावयारस के कारण जापान जिमनास्टिक संघ (जेजीए) ने बुधवार को टोक्यो ओलंपिक जिमनास्टिक टेस्ट इवेंट रद कर दिया है.
जेजीए ने कहा है कि एफआईजी आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक विश्व कप जो टोक्यो में चार अप्रैल से पांच अप्रैल के बीच होना था वो रद कर दिया गया है, क्योंकि खिलाड़ियों और रेफरियों ने इसमें हिस्सा लेने से मना कर दिया है.
ये ओलंपिक का दूसरा टेस्ट इवेंट है जो रद किया गया है. इससे पहले, टोक्यो चैलेंज कप वॉलीबॉल टूर्नामेंट भी रद हो चुका है जो 21 से 26 अप्रैक के बीच होना था.
हांलाकि, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने कहा है कि कोरोनावायरस महामारी के बावजूद टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों को लेकर इस समय 'कड़ा फैसला' करने का ये सही समय नहीं है.
जापान ओलंपिक समिति के उपाध्यक्ष और जापान फुटबॉल संघ (जेएफए) के अध्यक्ष कोजो ताशिमा मंगलवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए. ऐसा माना जा रहा है कि ताशिमा अपने हाल के ब्रिटेन यात्रा के दौरान इस संक्रमण की चपेट में आए थे.
गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक का आयोजन इस साल 24 जुलाई से नौ अगस्त तक होना है.