टोक्यो: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक इस समय जापान के अपने चार दिवसीय दौरे पर हैं. दौरे की शुरुआत में बाक ने सोमवार को टोक्यो के गवर्नर यूरिको कोइके से मुलाकात की. इस दौरान कोइके ने कहा कि जापान अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों के सुरक्षित आयोजन को लेकर 'पूरी तरह से प्रतिबद्ध' है.
ये भी पढ़े: ओलंपिक की तैयारियों का जायजा लेने के लिए टोक्यो पहुंचे बाक
बाक टोक्यो ओलंपिक खेलों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार को टोक्यो पहुंचे थे. अपने इस दौरे के दौरान बाक जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों का जायजा लेंगे.
IOC ने सोमवार कोइके के हवाले से कहा, "टोक्यो के गवर्नर यूरिको कोइके ने IOC के अध्यक्ष बाक से मुलाकात की. ओलंपिक खेलों की सफल और सुरक्षित मेजबानी के लिए हम IOC के साथ मिलकर काम करने के प्रतिबद्ध हैं. हम न केवल लागत में कमी लाएंगे बल्कि भविष्य की पीढ़ी के लिए एक आदर्श बनेंगे कि किस तरह से खेलों की मेजबानी की जाती है."
इससे पहले, बाक ने सोमवार दोपहर को जापान के ओलंपिक म्यूजियम में पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को ओलंपिक ऑर्डर प्रदान किया.
आयोजनकतार्ओं के अनुसार, IOC अध्यक्ष मंगलवार दोपहर को ओलंपिक विलेज का दौरा करेंगे और फिर ओलंपिक स्टेडियम भी जाएंगे.
ये भी पढ़े: टोक्यो ओलंपिक से पहले विश्व चैंपियन नासेर पर लग सकता है प्रतिबंध
टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन इस साल जुलाई अगस्त में होना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. अब इसका आयोजन अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होगा.