ETV Bharat / sports

जोजो चैम्पियनशिप का खिताब बचाने के लिए तैयार टाइगर वुड्स - टाइगर वुड्स

पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 गोल्फर टाइगर वुड्स ने जोजो चैम्पियनशिप को लेकर कहा, "मैं अपना खिताब बचाने को लेकर रोमांचित हूं. यह निराशाजनक है कि इस साल हम जापान में नहीं खेल पा रहे हैं लेकिन शेरवुड काउंटी क्लब में एक शानदार चैम्पियनशिप का आयोजन होगा, इसका मुझे यकीन है."

Tiger Woods
Tiger Woods
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 3:45 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 गोल्फर टाइगर वुड्स 22 से 25 अक्टूबर तक केलीफोर्निया के थाउजेंड ओक्स के शेवुड काउंटी क्लब में शुरू हो रही जोजो चैम्पियनशिप का खिताब बचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

इस महीने की शुरुआत में पीजीए टूर और जोजो इंक ने कहा था कि यह टूर्नामेंट इस साल कोरोना के कारण सामने आए लॉस्टिक इश्यू के कारण जापान में नहीं खेला जाएगा और इसे अब शेरवुड काउंटी क्लब में आयोजित किया जाएगा.

  • I am excited to defend my title at the @zozochamp. It is disappointing that we will not be able to play in Japan this year, but Sherwood Country Club will be a great backdrop for what I know will be a great Championship. pic.twitter.com/bSvApTd4uD

    — Tiger Woods (@TigerWoods) September 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वुड्स ने अपनी चुनौती को लेकर कहा, "मैं अपना खिताब बचाने को लेकर रोमांचित हूं. यह निराशाजनक है कि इस साल हम जापान में नहीं खेल पा रहे हैं लेकिन शेरवुड काउंटी क्लब में एक शानदार चैम्पियनशिप का आयोजन होगा, इसका मुझे यकीन है."

जोजो चैम्पियनशिप में इस साल 78 पेशेवर हिस्सा लेंगे. इनमें 2019-20 के फेडएक्सकप प्वाइंट लिस्ट के गई प्रमुख खिलाड़ी और जापान गोल्फ टूर आर्गेनाइजेशन द्वारा नामति खिलाड़ी शामिल होंगे.

Tiger Woods, Zozo Championship
टाइगर वुड्स

बता दें कि जापान में पिछले साल जोजो चैंपियनशिप के रूप में पहली बार पीजीए टूर का आयोजन किया गया था. तब वुड्स ने हिदेकी मात्सुयामा को तीन शॉट से हराकर अपने करियर का 82वां पीजीए टूर खिताब जीता था.

वुड्स को स्थानीय दावेदार हिदेकि मात्सुयामा ने कड़ी टक्कर दी थी लेकिन खराब मौसम के बाद भी वुड्स ने तीन शॉट की बढ़त के साथ खिताब अपने नाम किया था.

Tiger Woods, Zozo Championship
टाइगर वुड्स

इस खिताब को जीतकर उन्होंने सैम स्नेड के 54 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की थी. वुड्स के बाएं घुटने की सर्जरी अगस्त में हुई थी जिसके बाद वो उनका पहला टूर्नामेंट था.

नई दिल्ली: पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 गोल्फर टाइगर वुड्स 22 से 25 अक्टूबर तक केलीफोर्निया के थाउजेंड ओक्स के शेवुड काउंटी क्लब में शुरू हो रही जोजो चैम्पियनशिप का खिताब बचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

इस महीने की शुरुआत में पीजीए टूर और जोजो इंक ने कहा था कि यह टूर्नामेंट इस साल कोरोना के कारण सामने आए लॉस्टिक इश्यू के कारण जापान में नहीं खेला जाएगा और इसे अब शेरवुड काउंटी क्लब में आयोजित किया जाएगा.

  • I am excited to defend my title at the @zozochamp. It is disappointing that we will not be able to play in Japan this year, but Sherwood Country Club will be a great backdrop for what I know will be a great Championship. pic.twitter.com/bSvApTd4uD

    — Tiger Woods (@TigerWoods) September 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वुड्स ने अपनी चुनौती को लेकर कहा, "मैं अपना खिताब बचाने को लेकर रोमांचित हूं. यह निराशाजनक है कि इस साल हम जापान में नहीं खेल पा रहे हैं लेकिन शेरवुड काउंटी क्लब में एक शानदार चैम्पियनशिप का आयोजन होगा, इसका मुझे यकीन है."

जोजो चैम्पियनशिप में इस साल 78 पेशेवर हिस्सा लेंगे. इनमें 2019-20 के फेडएक्सकप प्वाइंट लिस्ट के गई प्रमुख खिलाड़ी और जापान गोल्फ टूर आर्गेनाइजेशन द्वारा नामति खिलाड़ी शामिल होंगे.

Tiger Woods, Zozo Championship
टाइगर वुड्स

बता दें कि जापान में पिछले साल जोजो चैंपियनशिप के रूप में पहली बार पीजीए टूर का आयोजन किया गया था. तब वुड्स ने हिदेकी मात्सुयामा को तीन शॉट से हराकर अपने करियर का 82वां पीजीए टूर खिताब जीता था.

वुड्स को स्थानीय दावेदार हिदेकि मात्सुयामा ने कड़ी टक्कर दी थी लेकिन खराब मौसम के बाद भी वुड्स ने तीन शॉट की बढ़त के साथ खिताब अपने नाम किया था.

Tiger Woods, Zozo Championship
टाइगर वुड्स

इस खिताब को जीतकर उन्होंने सैम स्नेड के 54 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की थी. वुड्स के बाएं घुटने की सर्जरी अगस्त में हुई थी जिसके बाद वो उनका पहला टूर्नामेंट था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.