वॉशिंगटन: दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स ने पहली बार जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर पहली बार प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि फ्लॉयड, उनके परिवार और इससे परेशानी का सामना कर रहे हर किसी के साथ उनकी हमदर्दी है.
अमेरिका के इस गोल्फर ने ट्विटर पर लिखा, "मेरे मन में हमारे कानून लागू कराने वालों के लिए हमेशा सम्मान रहा है."
उन्होंने आगे लिखा, "उन्हें इस तरह प्रशिक्षित किया जाता है कि उन्हें यह पता रहे कि कैसे, कब और कहां बल प्रयोग करना है. यह चौंकाने वाली त्रासदी स्पष्ट रूप से उस रेखा को पार कर गई है."
- — Tiger Woods (@TigerWoods) June 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Tiger Woods (@TigerWoods) June 2, 2020
">— Tiger Woods (@TigerWoods) June 2, 2020
अमेरिका के मिनेपोलिस शहर में पुलिस बर्बरता के चलते अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की 25 मई को मौत हो गई थी. इसके बाद से पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
डेरेक चोविन नाम का श्वेत पुलिस अधिकारी जॉर्ज के गले पर अपने घुटनों के बल बैठा था और जॉर्ज बार-बार कह रहा था, "मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं."
44 वर्षीय वुड्स ने लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा, "हम हिंसक प्रदर्शन किए बिना भी अपनी बातों को मजबूती से उठा सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि हम रचनात्मक, ईमानदार बातचीत के माध्यम से एक सुरक्षित भविष्य का निर्माण कर सकते हैं."
पुलिस हिरासत में फ्लॉयड की मौत पर कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है, इनमें मौजूदा फॉर्मूला वन चैंपियन लुइस हेमिल्टन, एनबीए के महान खिलाड़ी माइकल जॉर्डन और युवा महिला टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ शामिल हैं.
फ्लॉयड की मौत के बाद उपजे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए 40 शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इस घटना में शामिल चार पुलिसकर्मियो को निलंबित कर दिया गया है और रेक चोविन नाम के श्वेत पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया और उन पर तीन डिग्री हत्या का आरोप लगाया गया है.