मेलबर्न [ऑस्ट्रेलिया]: ऑस्ट्रेलियाई आप्रवासन मंत्री एलेक्स हॉक के वकील ने कोर्ट में विश्व के नंबर एक पुरुष एकल टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया से निर्वासित नहीं करने पर सहमति व्यक्त की है.
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, वकील ने जोकोविच को तब तक निर्वासित नहीं करने पर सहमति व्यक्त की है जब तक कि उनके मामले पर चल रही अदालती कार्यवाही पूरी नहीं होती या जब तक ये मामला किसी अन्य अदालत में स्थानांतरित नहीं किया जाता.
वहीं इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई जज केली ने अपना पैसला सुनाते हुए कहा कि, "आव्रजन मंत्री इस समय जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया से भेजने (Deportation) के लिए कोई कदम नहीं उठाएंगे. वैसे भी तत्काल निर्वासन मुश्किल होता, खासकर तब जब जोकोविच ने फिर से अदालत में अपील की है. जोकोविच को शनिवार को सुबह 8 बजे आव्रजन अधिकारियों के साथ अपने इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा. उसके बाद उनके वकील के कार्यालयों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सीमा बल के अधिकारी उनकी निगरानी करेंगे. इसके बाद जोकोविच अपने वकील के कार्यालयों में रविवार, 16 जनवरी को सुबह 9 बजे से नजरबंदी में रहना जारी रख सकते हैं."
इससे पहले जोकोविच का वीजा शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के आव्रजन, नागरिकता, प्रवासी सेवा और बहुसांस्कृतिक मामलों के मंत्री हॉक द्वारा रद्द कर दिया गया था.
आव्रजन मंत्री एलेक्स हॉक ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन शुरू होने से तीन दिन पहले जनहित के आधार पर 34 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी के वीजा को रद्द करने के लिए अपने मंत्री होने की ताकत को इस्तेमाल किया है.
ये भी पढ़ें- जोकोविच जैसा बर्ताव ऑस्ट्रेलिया ने और किन-किन सेलिब्रिटिज के संग किया
जोकोविच के वकील द्वारा फेडरल सर्किट और फैमिली कोर्ट में VISA रद्द करने के खिलाफ अपील की गई थी जिसके बाद जज ने ये फैसला सुनाया है.
बता दें कि अपने ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब का बचाव करने के लिए पिछले हफ्ते मेलबर्न पहुंचने के बाद से ये दूसरी बार है जब जोकोविच का वीजा रद्द किया गया है.
प्रतिस्पर्धा के लिए एक COVID-19 टीकाकरण आवश्यकता से उनकी छूट को विक्टोरिया राज्य सरकार और टेनिस ऑस्ट्रेलिया, टूर्नामेंट आयोजक द्वारा अनुमोदित किया गया था.
इसने जाहिर तौर पर उसे यात्रा करने के लिए वीजा प्राप्त करने की अनुमति दी गई थी. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल ने छूट को खारिज कर दिया और मेलबर्न पहुंचने पर उनका वीजा रद्द कर दिया.
उन्होंने सोमवार को एक जज के सामने वीजा रद्द करने के इस फैसले को पलटने के लिए होटल में चार रातें बिताईं जिसके बाद उनको सफलता मिली. वहीं अगर ऑस्ट्रेलियाई मंत्री जोकोविच को निर्वासित करने में सफल होते हैं तो आनो वाले 3 सालों तक जोकोविच ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कदम नहीं रख सकेंगे. जिसका मतलब है कि जोकोविच आने वाले 3 सालों तक ऑस्ट्रेलियन ओपन का हिस्सा भी नहीं बन पाएंगे.