ETV Bharat / sports

PKL 2019 : यू मुम्बा और तेलुगु टाइटन्स के बीच होगा इस सीजन का पहला मैच

author img

By

Published : Jul 20, 2019, 6:05 PM IST

प्रो कबड्डी लीग का सातवां सीजन आज से शुरु हो रहा है. इस सीजन के पहले मैच में यू मुंबा और तेलुगु टाइटन्स की टीमें आमने-सामने होंगी.

Pro Kabbadi

हैदराबाद : पिछले साल सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुई यू मुम्बा को इस सीजन में अच्छी शुरुआत मिलने की उम्मीद है. वहीं जोन बी में दूसरे स्थान पर रही तेलुगु टाइटन्स जीत के साथ इस टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी.

वहीं दूसरा मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और डिफेंडिंग चैंपियन बेंगलुरू बुल्स के बीच में खेला जाएगा. प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन के फॉर्मेट में बदलाव हुआ है. इस सीजन में हर एक टीम दूसरी टीमों से राउंड रॉबिन फॉर्मेट में दो-दो मैच खेंलेंगी. इस बार दर्शकों को इंटर जोनल, इंट्रा जोनल और वाइल्ड कार्ड मैच देखने को नहीं मिलेंगे.

तेलुगु टाइटन्स बनाम यू मुम्बा
तेलुगु टाइटन्स बनाम यू मुम्बा

पटना पाइरेट्स को लगा बड़ा झटका, डिफेंडर नाडा पीकेएल के सातवें सीजन से हुए बाहर

टाइटन्स की टीम एक बार सिद्धार्थ देसाई से पिछले सीजन के प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद कर रही होगी. पिछले साल देसाई ने यू मुंबा के लिए 218 रेड अंक बनाए थे. वहीं डिफेंस के मामले में तेलुगु टाइटन्स के पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं. विशाल भारद्वाज और अबोजार मोहजर्मिघानी इसकी जिम्मेदारी संभालेंगे

बैंगलूरू बुल्स बनाम पटना पाइरेट्स
बैंगलूरू बुल्स बनाम पटना पाइरेट्स

फजल अत्राचली के नेतृत्व में यू मुम्बा की टीम अपने अभियान को मेजबान पर हावी प्रदर्शन के साथ शुरू करने की कोशिश करेगी. प्रो कबड्डी लीग का सातवां सीजन 20 जुलाई से 19 अक्टूबर तक खेला जाएगा. इस दौरान 72 मैच खेले जाएंगे. पीकेएल में 12 टीमें हिस्सा लेती हैं और इसका आयोजन कई शहरों में बारी-बारी से होता है. सीजन-6 में बेंगलुरू बुल्स टीम ने हरियाणा फॉर्च्यून जाएंट्स को हराते हुए पहली बार ये खिताब जीता था.

हैदराबाद : पिछले साल सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुई यू मुम्बा को इस सीजन में अच्छी शुरुआत मिलने की उम्मीद है. वहीं जोन बी में दूसरे स्थान पर रही तेलुगु टाइटन्स जीत के साथ इस टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी.

वहीं दूसरा मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और डिफेंडिंग चैंपियन बेंगलुरू बुल्स के बीच में खेला जाएगा. प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन के फॉर्मेट में बदलाव हुआ है. इस सीजन में हर एक टीम दूसरी टीमों से राउंड रॉबिन फॉर्मेट में दो-दो मैच खेंलेंगी. इस बार दर्शकों को इंटर जोनल, इंट्रा जोनल और वाइल्ड कार्ड मैच देखने को नहीं मिलेंगे.

तेलुगु टाइटन्स बनाम यू मुम्बा
तेलुगु टाइटन्स बनाम यू मुम्बा

पटना पाइरेट्स को लगा बड़ा झटका, डिफेंडर नाडा पीकेएल के सातवें सीजन से हुए बाहर

टाइटन्स की टीम एक बार सिद्धार्थ देसाई से पिछले सीजन के प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद कर रही होगी. पिछले साल देसाई ने यू मुंबा के लिए 218 रेड अंक बनाए थे. वहीं डिफेंस के मामले में तेलुगु टाइटन्स के पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं. विशाल भारद्वाज और अबोजार मोहजर्मिघानी इसकी जिम्मेदारी संभालेंगे

बैंगलूरू बुल्स बनाम पटना पाइरेट्स
बैंगलूरू बुल्स बनाम पटना पाइरेट्स

फजल अत्राचली के नेतृत्व में यू मुम्बा की टीम अपने अभियान को मेजबान पर हावी प्रदर्शन के साथ शुरू करने की कोशिश करेगी. प्रो कबड्डी लीग का सातवां सीजन 20 जुलाई से 19 अक्टूबर तक खेला जाएगा. इस दौरान 72 मैच खेले जाएंगे. पीकेएल में 12 टीमें हिस्सा लेती हैं और इसका आयोजन कई शहरों में बारी-बारी से होता है. सीजन-6 में बेंगलुरू बुल्स टीम ने हरियाणा फॉर्च्यून जाएंट्स को हराते हुए पहली बार ये खिताब जीता था.

Intro:Body:

प्रो कबड्डी लीग का सातवां सीजन आज से शुरु हो रहा है. इस सीजन के पहले मैच में यू मुंबा और तेलुगु टाइटन्स की टीमें आमने-सामने होंगी. 



हैदराबाद : पिछले साल सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुई यू मुम्बा को इस सीजन में अच्छी शुरुआत मिलने की उम्मीद है. वहीं जोन बी में दूसरे स्थान पर रही तेलुगु टाइटन्स जीत के साथ इस टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी. 

वहीं दूसरा मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और डिफेंडिंग चैंपियन बेंगलुरू बुल्स के बीच में खेला जाएगा. प्रो कबड्डी लीग के इस सीजन के फॉर्मेट में बदलाव हुआ है. इस सीजन में हर एक टीम दूसरी टीमों से राउंड रॉबिन फॉर्मेट में दो-दो मैच खेंलेंगी. इस बार दर्शकों को इंटर जोनल, इंट्रा जोनल और वाइल्ड कार्ड मैच देखने को नहीं मिलेंगे. 





टाइटन्स की टीम एक बार सिद्धार्थ देसाई से पिछले सीजन के प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद कर रही होगी. पिछले साल देसाई ने यू मुंबा के लिए 218 रेड अंक बनाए थे. वहीं डिफेंस के मामले में तेलुगु टाइटन्स के पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं. विशाल भारद्वाज और अबोजार मोहजर्मिघानी इसकी जिम्मेदारी संभालेंगे





फजल अत्राचली के नेतृत्व में यू मुम्बा की टीम अपने अभियान को मेजबान पर हावी प्रदर्शन के साथ शुरू करने की कोशिश करेगी. प्रो कबड्डी लीग का सातवां सीजन 20 जुलाई से 19 अक्टूबर तक खेला जाएगा. इस दौरान 72 मैच खेले जाएंगे. पीकेएल में 12 टीमें हिस्सा लेती हैं और इसका आयोजन कई शहरों में बारी-बारी से होता है. सीजन-6 में बेंगलुरू बुल्स टीम ने हरियाणा फॉर्च्यून जाएंट्स को हराते हुए पहली बार ये खिताब जीता था.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.