ताइपे: राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता पारुपल्ली कश्यप ने गुरुवार को ताइपे ओपन 2022 में क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली. जबकि प्रियांशु राजावत, मिथुन मंजूनाथ और किरण जॉर्ज पुरुष एकल के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए.
तीसरी वरीयता प्राप्त कश्यप ने 36 मिनट तक चले मुकाबले में चीनी ताइपे के चिया हाओ ली को 21-10 21-19 से हराया, जबकि राजावत को स्थानीय स्टार चेन ची टिंग से सीधे गेम में 21-19 21-13 से हार का सामना करना पड़ा. मंजूनाथ ने पहला गेम 24-22 से जीता, लेकिन अगले दो गेम 21-5, 21-17 से हारकर बाहर हो गए. किरण जॉर्ज ने बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड टूर सुपर 300 इवेंट के दूसरे दौर में 21-23, 21-16, 7-21 से हारने से पहले चीनी ताइपे की शीर्ष वरीयता प्राप्त चेन टीएन चाउ को शिकस्त दी थी.
यह भी पढ़ें: World Athletics Championships: अन्नू रानी ने फाइनल में बनाई जगह
महिला एकल में, भारत की सामिया इमाद फारूकी चीनी ताइपे की वेन ची सू से 21-18 और 21-13 से हार गईं. छठी वरीयता प्राप्त ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो ने भी चीनी ताइपे की चेंग काई वेन को 21-14, 21-17 से हराकर मिश्रित युगल के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई. महिला युगल में तनीषा क्रॉस्टो और श्रुति मिश्रा चीनी ताइपे की जिया यिन लिन और लिन यू-हाओ से 21-14, 21-8 से हारकर बाहर हो गईं.