कोलकाता : भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) 20 से 30 जून के बीच में राष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए एक कैम्प आयोजित करने की योजना बना रहा है और इसके लिए वो सरकार तथा खेल मंत्रालय से सहमति लेगा.
![Table Tennis Federation of India](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/table1590734422278-42_2905email_1590734433_184.jpg)
सिंह ने एक समाचार एजेंसी से कहा, " हम एक कैम्प की योजना बना रहे हैं और इसके लिए हम सरकार और खेल मंत्रालय से मंजूरी लेंगे लेकिन सबसे पहले हम खिलाड़ियों को पत्र भेजेंगे और उनसे उनकी सहमति के बारे में पूछेंगे. अगर खिलाड़ी इसे लेकर सहज नहीं है, तो हम पूरी तरह से उनके साथ हैं और हम इसे समझते हैं."
सिंह ने साथ ही कहा कि सामाजिक दूरी को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए पुरुष और महिला खिलाड़ियों का अलग अलग कैम्प होगा. इस बीच, अनुभवी भारतीय पुरुष टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान ने कहा कि इस समय वह बाहर यात्रा नहीं करना चाहते हैं.
साथियान ने आईएएनस से कहा, " नहीं, अभी मैं यात्रा नहीं करना चाहूंगा और यह व्यावहारिक रूप से संभव भी नहीं है. कोई उड़ान नहीं है, बहुत कुछ रद्द किया जा रहा है। बहुत सारे मुद्दों पर गौर किया जाना है."