ETV Bharat / sports

Swiss Open: दूसरे दौर में पहुंचे सिंधू, श्रीकांत और साइना - Sports News

स्विस ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन भारत के प्रमुख खिलाड़ियों ने अपने सिंगल्स मुकाबले जीत लिए. पीवी सिंधू, किदाम्बी श्रीकांत और साइना नेहवाल ने अगले दौर में जगह बनाई. वहीं, परुपल्ली कश्यप और एचएस प्रणॉय भी जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. पुरुष डबल्स में स्वास्तिक-चिराग और ईशान-साईं प्रतीक की जोड़ी भी अगले दौर में पहुंच गई.

Swiss Open Badminton  स्विस ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता  पीवी सिंधू  किदाम्बी श्रीकांत  साइना नेहवाल  खेल समाचार  PV Sindhu  Kidambi Srikanth  Saina Nehwal  Sports News  Badminton
Swiss Open Badminton
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 11:58 AM IST

बेसल (स्विट्जरलैंड): स्विस ओपन में सातवीं वरीयता प्राप्त किदाम्बी श्रीकांत ने डेनमार्क के मैड्स क्रिस्टोफर्सन को 21-16, 21-17 से हराकर टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया. श्रीकांत ने 32 मिनट में मैच अपने नाम कर लिया. श्रीकांत दूसरे दौर में फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव से भिड़ेंगे.

श्रीकांत के अलावा भारत के परुपल्ली कश्यप ने भी पहले दौर में जीत हासिल की. कश्यप ने फ्रांस के एनोगत रॉय को 21-17, 21-9 से हराते हुए अगले राउंड में जगह बनाई. कश्यप की दो सीजन बाद ये पहली जीत है. साल 2020 में खेले गए चार टूर्नामेंट और साल 2021 में खेले गए नौ टूर्नामेंट में कश्यप कोई जीत हासिल नहीं कर पाए थे. अब अगले दौर में कश्यप का सामना विश्व नंबर-1 और हाल ही में ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन का खिताब जीतने वाले डेनमार्क के विक्टर एक्सलसन से होगा. एसएस प्रणॉय ने भारत के ही बीसाई प्रणीत को पहले दौर में 25-23, 21-16 से हराते हुए अगले दौर में प्रवेश किया. वहीं समीर वर्मा भी दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे.

यह भी पढ़ें: विश्व की नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने लिया संन्यास

दूसरी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधू ने डेनमार्क की लिने जाएर्सफेडल्ट को 21-14, 21-12 से हराते हुए अगले दौर में जगह बनाई. अगले दौर में सिंधू तुर्की की नेस्लिहान यिगित से भिड़ेंगी. वहीं साइना ने पहले दौर में अपनी प्रतिद्वंदी फ्रांस की याएला होयू को बेहद आसानी से 21-8, 21-13 से हराया. साइना ने साल 2011 और 2012 में स्विस ओपन का सिंगल्स खिताब जीता था और वो इस खिताब को जीतने वाली इकलौती भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. साइना अगले दौर में मलेशिया की किसोना सेल्वादुरे से भिड़ेंगी. भारत की अश्मिता चालिहा ने भी अगले दौर में स्थान पक्का कर लिया है. अश्मिता ने फ्रांस की लियोनिस हुएत को तीन सेट तक चले मैच में 19-21, 21-10, 21-11 से मात दी. लेकिन आकर्षि कश्यप और मालविका बंसोड़, दोनों ही महिला सिंगल्स में अपने-अपने मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रचा

पुरुष डबल्स के पहले दौर के मुकाबले में तीसरी वरीयत प्राप्त स्वास्तिकराज रणकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने हाल ही में ऑल इंग्लैंड का खिताब जीतने वाली इंडोनिशियाई जोड़ी को हराते हुए दूसरे राउंड में प्रवेश किया. स्वास्तिक-चिराग ने फिकरी-मौलाना की जोड़ी को पहला सेट हारने के बाद 17-21, 21-11, 21-18 से हराया. इनके अलावा ईशान भटनागर-साईं प्रतीक ने भी अपना मुकाबला जीत लिया. एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा तो पुरुष डबल्स में वसंत रंगनाथ-असित सूर्या की जोड़ी भी पहले दौर में हारकर बाहर हो गई.

यह भी पढ़ें: अविनाश साबले ने स्टीपलचेस में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया

महिला डबल्स में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल तक जाने वाली ट्रीसा-जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी को थाईलैंड की दूसरी वरीयता प्राप्त किथितरकुल-प्रजोंगजई ने 21-10, 21-17 से हराया. लेकिन अश्विनी पोनप्पा-एन सिक्की रेड्डी ने दूसरे दौर में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की. मिक्स्ड डबल्स में बची इकलौती भारतीय जोड़ी सुमित रेड्डी-अश्विनी पोनप्पा फ्रांस की जोड़ी से हारकर बाहर हो गई.

बेसल (स्विट्जरलैंड): स्विस ओपन में सातवीं वरीयता प्राप्त किदाम्बी श्रीकांत ने डेनमार्क के मैड्स क्रिस्टोफर्सन को 21-16, 21-17 से हराकर टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया. श्रीकांत ने 32 मिनट में मैच अपने नाम कर लिया. श्रीकांत दूसरे दौर में फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव से भिड़ेंगे.

श्रीकांत के अलावा भारत के परुपल्ली कश्यप ने भी पहले दौर में जीत हासिल की. कश्यप ने फ्रांस के एनोगत रॉय को 21-17, 21-9 से हराते हुए अगले राउंड में जगह बनाई. कश्यप की दो सीजन बाद ये पहली जीत है. साल 2020 में खेले गए चार टूर्नामेंट और साल 2021 में खेले गए नौ टूर्नामेंट में कश्यप कोई जीत हासिल नहीं कर पाए थे. अब अगले दौर में कश्यप का सामना विश्व नंबर-1 और हाल ही में ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन का खिताब जीतने वाले डेनमार्क के विक्टर एक्सलसन से होगा. एसएस प्रणॉय ने भारत के ही बीसाई प्रणीत को पहले दौर में 25-23, 21-16 से हराते हुए अगले दौर में प्रवेश किया. वहीं समीर वर्मा भी दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे.

यह भी पढ़ें: विश्व की नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने लिया संन्यास

दूसरी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधू ने डेनमार्क की लिने जाएर्सफेडल्ट को 21-14, 21-12 से हराते हुए अगले दौर में जगह बनाई. अगले दौर में सिंधू तुर्की की नेस्लिहान यिगित से भिड़ेंगी. वहीं साइना ने पहले दौर में अपनी प्रतिद्वंदी फ्रांस की याएला होयू को बेहद आसानी से 21-8, 21-13 से हराया. साइना ने साल 2011 और 2012 में स्विस ओपन का सिंगल्स खिताब जीता था और वो इस खिताब को जीतने वाली इकलौती भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. साइना अगले दौर में मलेशिया की किसोना सेल्वादुरे से भिड़ेंगी. भारत की अश्मिता चालिहा ने भी अगले दौर में स्थान पक्का कर लिया है. अश्मिता ने फ्रांस की लियोनिस हुएत को तीन सेट तक चले मैच में 19-21, 21-10, 21-11 से मात दी. लेकिन आकर्षि कश्यप और मालविका बंसोड़, दोनों ही महिला सिंगल्स में अपने-अपने मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रचा

पुरुष डबल्स के पहले दौर के मुकाबले में तीसरी वरीयत प्राप्त स्वास्तिकराज रणकिरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने हाल ही में ऑल इंग्लैंड का खिताब जीतने वाली इंडोनिशियाई जोड़ी को हराते हुए दूसरे राउंड में प्रवेश किया. स्वास्तिक-चिराग ने फिकरी-मौलाना की जोड़ी को पहला सेट हारने के बाद 17-21, 21-11, 21-18 से हराया. इनके अलावा ईशान भटनागर-साईं प्रतीक ने भी अपना मुकाबला जीत लिया. एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा तो पुरुष डबल्स में वसंत रंगनाथ-असित सूर्या की जोड़ी भी पहले दौर में हारकर बाहर हो गई.

यह भी पढ़ें: अविनाश साबले ने स्टीपलचेस में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया

महिला डबल्स में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल तक जाने वाली ट्रीसा-जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी को थाईलैंड की दूसरी वरीयता प्राप्त किथितरकुल-प्रजोंगजई ने 21-10, 21-17 से हराया. लेकिन अश्विनी पोनप्पा-एन सिक्की रेड्डी ने दूसरे दौर में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की. मिक्स्ड डबल्स में बची इकलौती भारतीय जोड़ी सुमित रेड्डी-अश्विनी पोनप्पा फ्रांस की जोड़ी से हारकर बाहर हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.