भोपाल: राजधानी भोपाल के तरुण पुष्कर मैं आज से नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप के शुरुआत हो गई है, आज सुबह से ही हिट कंपटीशन शुरू हो चुके हैं. .
श्रीहरि नटराजन समेत 650 स्विमर इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे है. पहले दिन कुल 24 पदकों का फैसला होगा. इसमें छह रेस और दो रिले रेस होंगी. इस तरह आठ गोल्ड और इतने ही सिल्वर और ब्रॉंज का फैसला हो जाएगा. चार सितंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 126 पदक दांव पर लगे हुए हैं.
इस चैंपियनशिप के मौके पर स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सीईओ सुरेंद्र नानावटी भी राजधानी में मौजूद है वीरेंद्र नानावटी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में भारत के स्टार स्विमर वीरधवल खड़े और श्रीहरि नटराजन समेत कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और बेंगलुरु में अगले महीने दंसवा एशियन एज ग्रुप चैंपियनशिप 2019 शुरू होने जा रहा है.
स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सीईओ वीरेंद्र नानावटी ने बताया कि बेंगलुरु में होने वाले एशियन एज ग्रुप चैंपियनशिप में 35 देशों के तैराक हिस्सा ले रहे हैं और इस बार भारत के स्टार स्विमर काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और उम्मीद है कि इंडिया को ज्यादा से ज्यादा मेडल दिलाएंगे।