ETV Bharat / sports

अभय सिंह ने चौथे वरीय खिलाड़ी को हराकर उलटफेर किया - सेबेस्टियन बोनमालइस

भारत के स्क्वाश खिलाड़ी अभय सिंह ने मंगलवार को दूसरे एचसीएल एसआरएफआई इंडियन टूर - चेन्नई चरण 1 के पुरूष एकल मैच के दूसरे दौर में चौथी वरीयता प्राप्त फ्रांस के सेबेस्टियन बोनमालइस पर उलटफेर भरी जीत दर्ज की.

Abhay Singh
Abhay Singh
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 2:04 PM IST

चेन्नई: भारतीय खिलाड़ी ने फ्रांसिसी प्रतिद्वंद्वी को 42 मिनट में 11-7, 11-7, 11-8 से हरा दिया. शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी महेश मंगांवकर और दूसरे वरीय टॉड हैरिटी (अमेरिका) ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर आसान जीत दर्ज की.

कनाडा के आठवीं वरीयता प्राप्त डेविड बेलारजियोन मिस्र के एली हुसैन से 75 मिनट में चार गेम तक चले मुकाबले में हारकर बाहर हो गए.

महिलाओं की स्पर्धा में शीर्ष वरीय सुनयना कुरूविला ने हमवतन भारतीय खिलाड़ी वसुधा सूरंगे को महज 17 मिनट में 11-5, 11-4, 12-10 से हरा दिया.

ये भी पढ़ें- FIH प्रो लीग के लिए अर्जेंटीना रवाना हुई भारतीय पुरुष हॉकी टीम

पीएसए चैलेंजर टूर टूर्नामेंट को शनिवार से शुरू होना था लेकिन दो खिलाड़ियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसे दो दिन के लिए स्थगित कर दिया गया जिससे ये सोमवार से शुरू हुआ.

चेन्नई लेग में एक पुरुष पीएसए चैलेंजर 20 प्रतियोगिता और एक महिला पीएसए चैलेंजर 10 टूर्नामेंट शामिल हैं. HCL-SRFI इंडियन टूर महामारी के बाद से होस्ट किया जाने वाला पहला चैलेंजर इवेंट है.

चेन्नई: भारतीय खिलाड़ी ने फ्रांसिसी प्रतिद्वंद्वी को 42 मिनट में 11-7, 11-7, 11-8 से हरा दिया. शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी महेश मंगांवकर और दूसरे वरीय टॉड हैरिटी (अमेरिका) ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर आसान जीत दर्ज की.

कनाडा के आठवीं वरीयता प्राप्त डेविड बेलारजियोन मिस्र के एली हुसैन से 75 मिनट में चार गेम तक चले मुकाबले में हारकर बाहर हो गए.

महिलाओं की स्पर्धा में शीर्ष वरीय सुनयना कुरूविला ने हमवतन भारतीय खिलाड़ी वसुधा सूरंगे को महज 17 मिनट में 11-5, 11-4, 12-10 से हरा दिया.

ये भी पढ़ें- FIH प्रो लीग के लिए अर्जेंटीना रवाना हुई भारतीय पुरुष हॉकी टीम

पीएसए चैलेंजर टूर टूर्नामेंट को शनिवार से शुरू होना था लेकिन दो खिलाड़ियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसे दो दिन के लिए स्थगित कर दिया गया जिससे ये सोमवार से शुरू हुआ.

चेन्नई लेग में एक पुरुष पीएसए चैलेंजर 20 प्रतियोगिता और एक महिला पीएसए चैलेंजर 10 टूर्नामेंट शामिल हैं. HCL-SRFI इंडियन टूर महामारी के बाद से होस्ट किया जाने वाला पहला चैलेंजर इवेंट है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.