ETV Bharat / sports

VIDEO: कुछ ही मिनटों में देखिए खेल जगत की बड़ी खबरें - राव इंद्रजीत सिंह

हॉन्ग कॉन्ग में जारी विरोध प्रदर्शन के कारण पांच से 13 अक्टूबर के बीच होने वाले हॉन्ग कॉन्ग ओपन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. वही भारत और पाकिस्तान के बीच डेविस कप का मुकाबला इसी साल 29-30 नवंबर या 30 नवंबर-1 दिसंबर को हो सकता है, अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने इस बात की जानकारी दी.

Sports this week
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 10:40 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 4:18 PM IST

हैदराबाद : देखिए कुछ मिनट में इस सप्ताह की खेल जगत की बड़ी खबरें.

हॉन्ग कॉन्ग ओपन को किया गया स्थगित

हॉन्ग कॉन्ग में जारी विरोध प्रदर्शन के कारण पांच से 13 अक्टूबर के बीच होने वाले हॉन्ग कॉन्गओपन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यर्पण बिल के कारण हॉग कॉग में महीनों से हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. बिल को अब वापस ले लिया गया है, लेकिन विरोध प्रदर्शन जारी है और प्रदर्शनकारी लोकतांत्रिक सुधार के लिए व्यापक कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.

देखिए वीडियो
हॉन्ग कॉन्ग टेनिस संघ ने एक बयान में कहा, "वर्तमान स्थिति के मद्देनजर, एचकेटीए और महिला टेनिस एसोसिएशन ने 2019 हॉगकॉग टेनिस ओपन को स्थगित करने की घोषणा की है." उन्होंने कहा कि वे टूर्नामेंट के लिए आगे की तारीख तय करने के लिए चर्चा कर रहे हैं.नवंबर में हो सकता है भारत-पाक के बीच डेविस कप

भारत और पाकिस्तान के बीच डेविस कप का मुकाबला इसी साल 29-30 नवंबर या 30 नवंबर-1 दिसंबर को हो सकता है, अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने इस बात की जानकारी दी. यह मैच कहां खेला जाएगा इस पर हालांकि फैसला चार नवंबर को होने वाली समीक्षा बैठक के बाद लिया जाएगा.

इस बैठक में तय किया जाएगा कि क्या इस्लामाबाद सुरक्षा के लिहाज से मुकाबले की मेजबानी के लिए तैयार है या फिर मुकाबले को किसी न्य़ूट्रल स्थान पर स्थानांतरित किया जाए. बता दे भारत और पाकिस्तान के बीच ये टूर्नामेंट 14-15 सितंबर को इस्लामाबाद में खेला जाना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से डेविस कप समिति ने इसे नवंबर के लिए स्थागित कर दिया.

भारतीय पैरालंपिक समिति की मान्यता रद्द

खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल संहिता का उल्लंघन करने का हवाला देकर भारतीय पैरालंपिक समिति की मान्यता रद्द कर दी है. पीसीआई ने अपने अध्यक्ष राव इंद्रजीत सिंह को बर्खास्त करने का फैसला किया था जिसके बाद खेल मंत्रालय ने ये कदम उठाया. निलंबन के आदेश में खेल मंत्रालय ने लिखा है कि पीसीआई को खराब संचालन के कारण निलंबित किया गया है.

मंत्रालय को राव इंद्रजीत की शिकायत मिली थी जिन्हें बहुमत से हटाया गया. मंत्रालय ने पाया कि शिकायत को लेकर महासंघ का जवाब संतोषजनक नहीं था. बता दे कि इंद्रजीत केंद्र सरकार में राज्य मंत्री हैं.

भारत ट्रैक एशिया कप में रहा नंबर वन पर

भारत के रोनाल्डो लाइटोनजाम ने ट्रैक एशिया कप में 4 गोल्ड मेडल जीत इतिहास रचा. रोनाल्डो ने जूनियर पुरुष 200 मीटर के क्वालीफाइंग राउंड में 10.065 सेकेंड का समय निकालते हुए नया एशियाई रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. ये ही कारण है कि भारत ट्रैक एशिया कप में नंबर वन पर रहा. साइकिलिंग प्रतियोगिता के अंतिम दिन भारत तीन पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियन बना. भारत ने इस टूर्नामेंट में 10 स्वर्ण, आठ रजत और सात कांस्य पदक जीते.

ईरानी महिला फुटबॉल प्रशंसक की हुई मौत

एक सप्ताह पहले खुद को आग के हवाले करने वाली ईरानी महिला फुटबॉल प्रशंसक की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस्तेकाल टीम की प्रशंसक को नाम सहर बताया जा रहा था लेकिन ये उसका असली नाम नहीं है.

महिला ने पुरुष का वेश धरकर स्टेडियम में प्रवेश का प्रयास किया था लेकिन पकड़ी गई थी. उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और इसी के बाद उसने खुद को आग लगा ली थी. बता दे ईरान में महिला द्वारा किसी पुरुष का कोई भी खेल देखना अपराध है.

ओलंपिक खेलों में कराई जाएगी बर्फबारी

अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों के दौरान तापमान को नियंत्रित करने के लिए टोक्यो में कृत्रिम बर्फबारी का सहारा लिया जा सकता है जिसका शुक्रवार को ट्रायल किया गया.

इस ट्रायल को नौकायन टेस्ट स्पर्धा के दौरान किया गया जहां टोक्यो 2020 कर्मचारियों पर हिमपात कराया गया.

बता दे इन खेलों की तैयारियों के लिए टोक्यो 2020 के आयोजकों की काफी प्रशंसा हुई है. आईओसी के अध्यक्ष थामस बाक ने कहा कहा है कि उद्घाटन समारोह में एक साल से भी कम समय बचा है लेकिन टोक्यो सबसे अच्छा मेजबान बनने को तैयार है.

आईस हॉकी के खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच में मिली AK-47

आईस हॉकी में एक गोलकीपर को उसके शानदार खेल के लिए एक अनोखा इनाम दिया गया रूस के एक गोलकीपर को मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए एके-47 एसॉल्ट राइफल गिफ्ट की गई है. इजस्त इजेस्क के लिए खेल रहे गोलकीपर सवेली ने चेल्मेट के खिलाफ 36 शॉट्स गोलपोस्ट में जाने से बचाए थे. उनके खिलाफ केवल दो गोल ही हो सके. इजस्त इजेस्क ने इस मैच को 3-2 से जीत लिया. मुकाबले के बाद टीम के साथियों ने 23 साल के सवेली को मैन ऑफ द मैच चुना था. इसके बाद कप्तान ने उन्हें एके-47 एसॉल्ट राइफल भेंट की.

हैदराबाद : देखिए कुछ मिनट में इस सप्ताह की खेल जगत की बड़ी खबरें.

हॉन्ग कॉन्ग ओपन को किया गया स्थगित

हॉन्ग कॉन्ग में जारी विरोध प्रदर्शन के कारण पांच से 13 अक्टूबर के बीच होने वाले हॉन्ग कॉन्गओपन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यर्पण बिल के कारण हॉग कॉग में महीनों से हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. बिल को अब वापस ले लिया गया है, लेकिन विरोध प्रदर्शन जारी है और प्रदर्शनकारी लोकतांत्रिक सुधार के लिए व्यापक कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.

देखिए वीडियो
हॉन्ग कॉन्ग टेनिस संघ ने एक बयान में कहा, "वर्तमान स्थिति के मद्देनजर, एचकेटीए और महिला टेनिस एसोसिएशन ने 2019 हॉगकॉग टेनिस ओपन को स्थगित करने की घोषणा की है." उन्होंने कहा कि वे टूर्नामेंट के लिए आगे की तारीख तय करने के लिए चर्चा कर रहे हैं.नवंबर में हो सकता है भारत-पाक के बीच डेविस कप

भारत और पाकिस्तान के बीच डेविस कप का मुकाबला इसी साल 29-30 नवंबर या 30 नवंबर-1 दिसंबर को हो सकता है, अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने इस बात की जानकारी दी. यह मैच कहां खेला जाएगा इस पर हालांकि फैसला चार नवंबर को होने वाली समीक्षा बैठक के बाद लिया जाएगा.

इस बैठक में तय किया जाएगा कि क्या इस्लामाबाद सुरक्षा के लिहाज से मुकाबले की मेजबानी के लिए तैयार है या फिर मुकाबले को किसी न्य़ूट्रल स्थान पर स्थानांतरित किया जाए. बता दे भारत और पाकिस्तान के बीच ये टूर्नामेंट 14-15 सितंबर को इस्लामाबाद में खेला जाना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से डेविस कप समिति ने इसे नवंबर के लिए स्थागित कर दिया.

भारतीय पैरालंपिक समिति की मान्यता रद्द

खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल संहिता का उल्लंघन करने का हवाला देकर भारतीय पैरालंपिक समिति की मान्यता रद्द कर दी है. पीसीआई ने अपने अध्यक्ष राव इंद्रजीत सिंह को बर्खास्त करने का फैसला किया था जिसके बाद खेल मंत्रालय ने ये कदम उठाया. निलंबन के आदेश में खेल मंत्रालय ने लिखा है कि पीसीआई को खराब संचालन के कारण निलंबित किया गया है.

मंत्रालय को राव इंद्रजीत की शिकायत मिली थी जिन्हें बहुमत से हटाया गया. मंत्रालय ने पाया कि शिकायत को लेकर महासंघ का जवाब संतोषजनक नहीं था. बता दे कि इंद्रजीत केंद्र सरकार में राज्य मंत्री हैं.

भारत ट्रैक एशिया कप में रहा नंबर वन पर

भारत के रोनाल्डो लाइटोनजाम ने ट्रैक एशिया कप में 4 गोल्ड मेडल जीत इतिहास रचा. रोनाल्डो ने जूनियर पुरुष 200 मीटर के क्वालीफाइंग राउंड में 10.065 सेकेंड का समय निकालते हुए नया एशियाई रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. ये ही कारण है कि भारत ट्रैक एशिया कप में नंबर वन पर रहा. साइकिलिंग प्रतियोगिता के अंतिम दिन भारत तीन पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियन बना. भारत ने इस टूर्नामेंट में 10 स्वर्ण, आठ रजत और सात कांस्य पदक जीते.

ईरानी महिला फुटबॉल प्रशंसक की हुई मौत

एक सप्ताह पहले खुद को आग के हवाले करने वाली ईरानी महिला फुटबॉल प्रशंसक की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस्तेकाल टीम की प्रशंसक को नाम सहर बताया जा रहा था लेकिन ये उसका असली नाम नहीं है.

महिला ने पुरुष का वेश धरकर स्टेडियम में प्रवेश का प्रयास किया था लेकिन पकड़ी गई थी. उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और इसी के बाद उसने खुद को आग लगा ली थी. बता दे ईरान में महिला द्वारा किसी पुरुष का कोई भी खेल देखना अपराध है.

ओलंपिक खेलों में कराई जाएगी बर्फबारी

अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों के दौरान तापमान को नियंत्रित करने के लिए टोक्यो में कृत्रिम बर्फबारी का सहारा लिया जा सकता है जिसका शुक्रवार को ट्रायल किया गया.

इस ट्रायल को नौकायन टेस्ट स्पर्धा के दौरान किया गया जहां टोक्यो 2020 कर्मचारियों पर हिमपात कराया गया.

बता दे इन खेलों की तैयारियों के लिए टोक्यो 2020 के आयोजकों की काफी प्रशंसा हुई है. आईओसी के अध्यक्ष थामस बाक ने कहा कहा है कि उद्घाटन समारोह में एक साल से भी कम समय बचा है लेकिन टोक्यो सबसे अच्छा मेजबान बनने को तैयार है.

आईस हॉकी के खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच में मिली AK-47

आईस हॉकी में एक गोलकीपर को उसके शानदार खेल के लिए एक अनोखा इनाम दिया गया रूस के एक गोलकीपर को मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए एके-47 एसॉल्ट राइफल गिफ्ट की गई है. इजस्त इजेस्क के लिए खेल रहे गोलकीपर सवेली ने चेल्मेट के खिलाफ 36 शॉट्स गोलपोस्ट में जाने से बचाए थे. उनके खिलाफ केवल दो गोल ही हो सके. इजस्त इजेस्क ने इस मैच को 3-2 से जीत लिया. मुकाबले के बाद टीम के साथियों ने 23 साल के सवेली को मैन ऑफ द मैच चुना था. इसके बाद कप्तान ने उन्हें एके-47 एसॉल्ट राइफल भेंट की.

Intro:Body:

हॉग कॉग में जारी विरोध प्रदर्शन के कारण पांच से 13 अक्टूबर के बीच होने वाले हॉग कॉग ओपन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है.  वही भारत और पाकिस्तान के बीच डेविस कप का मुकाबला इसी साल 29-30 नवंबर या 30 नवंबर-1 दिसंबर को हो सकता है, अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने इस बात की जानकारी दी.  



हैदराबाद : देखिए कुछ मिनट में इस सप्ताह की खेल जगत की बड़ी खबरें.







⦁    हॉग कॉग ओपन को किया गया स्थगित

⦁    हिंसक विरोध प्रदर्शन के कारण किया गया स्थगित

⦁    हॉगकॉग टेनिस संघ ने दी जनकारी

हॉग कॉग में जारी विरोध प्रदर्शन के कारण पांच से 13 अक्टूबर के बीच होने वाले हॉग कॉग ओपन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्यर्पण बिल के कारण हॉग कॉग में महीनों से हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. बिल को अब वापस ले लिया गया है, लेकिन विरोध प्रदर्शन जारी है और प्रदर्शनकारी लोकतांत्रिक सुधार के लिए व्यापक कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.

हॉगकॉग टेनिस संघ ने एक बयान में कहा, "वर्तमान स्थिति के मद्देनजर, एचकेटीए और महिला टेनिस एसोसिएशन  ने 2019 हॉगकॉग टेनिस ओपन को स्थगित करने की घोषणा की है."  उन्होंने कहा कि वे टूर्नामेंट के लिए आगे की तारीख तय करने के लिए चर्चा कर रहे हैं.

⦁    नवंबर में हो सकता है भारत-पाक के बीच डेविस कप

⦁     समीक्षा बैठक में लिया जाएगा फैसला

⦁    सुरक्षा कारणों के कारण हुआ था स्थागित

भारत और पाकिस्तान के बीच डेविस कप का मुकाबला इसी साल 29-30 नवंबर या 30 नवंबर-1 दिसंबर को हो सकता है, अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने इस बात की जानकारी दी.  यह मैच कहां खेला जाएगा इस पर हालांकि फैसला चार नवंबर को होने वाली समीक्षा बैठक के बाद लिया जाएगा.

 इस बैठक में तय किया जाएगा कि क्या इस्लामाबाद सुरक्षा के लिहाज से मुकाबले की मेजबानी के लिए तैयार है या फिर मुकाबले को किसी न्य़ूट्रल स्थान पर स्थानांतरित किया जाए.  बता दे  भारत और पाकिस्तान के बीच ये टूर्नामेंट 14-15 सितंबर को इस्लामाबाद में खेला जाना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से डेविस कप समिति ने इसे नवंबर के लिए स्थागित कर दिया.



⦁    भारतीय पैरालंपिक समिति की मान्यता रद्द

⦁    राव इंद्रजीत सिंह की शिकायत पर हुई कार्यवाई

⦁    PCI अध्यक्ष थे राव इंद्रजीत सिंह

खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल संहिता का उल्लंघन करने का हवाला देकर भारतीय पैरालंपिक समिति की मान्यता रद्द कर दी है. पीसीआई ने अपने अध्यक्ष राव इंद्रजीत सिंह को बर्खास्त करने का फैसला किया था जिसके बाद खेल मंत्रालय ने ये कदम उठाया. निलंबन के आदेश में खेल मंत्रालय ने लिखा है कि पीसीआई को खराब संचालन के कारण निलंबित किया गया है.



मंत्रालय को राव इंद्रजीत की शिकायत मिली थी जिन्हें बहुमत से हटाया गया. मंत्रालय ने पाया कि शिकायत को लेकर महासंघ का जवाब संतोषजनक नहीं था. बता दे कि इंद्रजीत केंद्र सरकार में राज्य मंत्री हैं.



⦁    भारत ट्रैक एशिया कप में रहा नंबर वन पर

⦁    रोनाल्डो लाइटोनजाम ने जीते 4 गोल्ड मेडल

⦁    रोनाल्डो  ने 200 मीटर के क्वालीफाइंग राउंड में एशियाई रिकॉर्ड बनाया

 

भारत के रोनाल्डो लाइटोनजाम ने ट्रैक एशिया कप में 4 गोल्ड मेडल जीत इतिहास रचा. रोनाल्डो ने  जूनियर पुरुष 200 मीटर के क्वालीफाइंग राउंड में 10.065 सेकेंड का समय निकालते हुए नया एशियाई रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. ये ही कारण है कि भारत ट्रैक एशिया कप  में नंबर वन पर रहा. साइकिलिंग प्रतियोगिता के अंतिम दिन भारत तीन पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियन बना. भारत ने इस टूर्नामेंट में 10 स्वर्ण, आठ रजत और सात कांस्य पदक जीते.



⦁    ईरानी महिला फुटबॉल प्रशंसक की हुई मौत

⦁    प्रशंसक ने लगाई थी खुद को आग

⦁    ईरान में महिलाओं के फुटबॉल मैच देखने पर बैन





एक सप्ताह पहले खुद को आग के हवाले करने वाली ईरानी महिला फुटबॉल प्रशंसक की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस्तेकाल टीम की प्रशंसक को नाम सहर बताया जा रहा था लेकिन ये उसका असली नाम नहीं है.

  महिला ने पुरुष का वेश धरकर स्टेडियम में प्रवेश का प्रयास किया था लेकिन पकड़ी गई थी. उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और इसी के बाद उसने खुद को आग लगा ली थी. बता दे ईरान में महिला द्वारा किसी पुरुष का कोई भी खेल देखना अपराध है





⦁    ओलंपिक खेलों में कराई जाएगी बर्फबारी

⦁    कराया गया पहला ट्रायल

⦁    आईओसी के अध्यक्ष थामस बाक ने की तारीफ





अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों के दौरान तापमान को नियंत्रित करने के लिए टोक्यो में कृत्रिम बर्फबारी का सहारा लिया जा सकता है जिसका शुक्रवार को ट्रायल किया गया.

इस ट्रायल को नौकायन टेस्ट स्पर्धा के दौरान किया गया जहां टोक्यो 2020 कर्मचारियों पर हिमपात कराया गया.

बता दे इन खेलों की तैयारियों के लिए टोक्यो 2020 के आयोजकों की काफी प्रशंसा हुई है. आईओसी के अध्यक्ष थामस बाक ने कहा कहा है कि उद्घाटन समारोह में एक साल से भी कम समय बचा है लेकिन टोक्यो सबसे अच्छा मेजबान बनने को तैयार है.




Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.