शेफाली वर्मा ने भारतीय टी20 टीम में सबसे कम उम्र में किया डेब्यू
सूरत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए एक मैच में भारत की शेफाली वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया. आपको जानकर हैरानी होगी कि शेफाली को बचपन में इसलिए एकेडमी में एडमिशन नहीं मिला क्योंकि वो एक लड़की थी और उनके क्षेत्र में लड़कियों को ट्रेनिंग देने वाली ऐसी कोई भी एकडेमी नहीं थी. शेफाली के पिता ने बताया कि जब सब ने बेटी को एडमिशन देने से मना कर दिया तो मजबूरी में मुझे बेटी के बाल कटवाने पड़े और लड़कों की तरह उसका गटअप तैयार करना पड़ा. बता दें कि शेफाली भारतीय टी20 टीम में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाली खिलाड़ी है.
खेल मंत्रालय ने एथलीटों के प्रशिक्षण के लिए भत्ते के रूप में राशि देने की मंजूरी दी
खेल मंत्रालय ने देश भर की 99 खेल अकादमियों और अन्य केंद्रों में एथलीटों के प्रशिक्षण के लिए भत्ते के रूप में 7.87 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है. खेलो इंडिया टैलेंट डेवलपमेंट स्कीम के तहत विभिन्न खेल स्पर्धाओं में प्रशिक्षित करने के लिए 2,625 एथलीटों को चुना गया है. बता दें कि 2,625 में से, लगभग 1,312 एथलीट विभिन्न खेलों इंडिया अकादमियों में प्रशिक्षण ले रहे हैं.
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने फ्रीस्टाइल कोच को बर्खास्त कर दिया है
किसी कोच को हटाने के लिए इस तरह का मामला आपने आप में बिल्कुल नया है. रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) ने पुरुषों के फ्रीस्टाइल कोच होसैन करीमी को उनके कार्यकाल के सिर्फ छह महीने के बाद ही बर्खास्त कर दिया, फेडरेशन का कहना है कि ईरानी खुद को एक वीआईपी क्लचर वाला समझते हैं जिसका देश में पालन नहीं किया जा सकता। करीमी ने कथित तौर पर पहलवानों के पसीने को पोंछने से इनकार कर दिया, जो सभी कोच मुकाबलों के दौरान या अभ्यास सत्र के दौरान करते हैं. करीमी ने पसीने से लथपथ खिलाड़ियों को छूने पर भी आपत्ति दर्ज कराई. दिलचस्प बात यह है कि करीमी का अनुबंध टोक्यो ओलंपिक तक रहने वाला था.
और भी खबरें जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.