हैदराबाद: नजर डालते है 11 से 17 अगस्त के बीच खेल जगत की कुछ ऐसी खबरों पर जिनको हेडलाइन्स में तो जगह नहीं मिली लेकिन एक खेल प्रेमी के लिए इन खबरों को जानना जरूरी है.
बेंगलुरू की रहने वाली ऐश्वर्या बनी विश्व चैंपियन
अब मोटरस्पोर्टस के मामले में भी भारतीय महिला खिलाड़ी किसी से पीछे नहीं हैं. बेंगलुरू की रहने वाली ऐश्वर्या पिसे पहली ऐसी महिला खिलाड़ी बन गई हैं जिसने एफआईएम विश्व कप में ऐतिहासिक सफलता हासिल की है. चैम्पियनशिप के अंतिम राउंड में यह ऐतिहासिक सफलता हासिल की.
![ऐश्वर्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4165342_racer.jpg)
इस जीत के बाद ऐश्वर्या ने कहा, “यह मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर है, लेकिन मुझे अपने ऊपर विश्वास था और मैं छह महीने के बाद बाइक पर वापसी करने को लेकर प्रतिबद्ध थी. इसलिए विश्व कप जीतना मेरे लिए बड़ी बात है। यहां मिले अनुभव से मैं अपने प्रदर्शन को बेहतर करने की कोशिश करूंगी.
विराट कोहली ने रचा इतिहास, एक दशक में बनाए 20,000 रन
![भारतीय कप्तान विराट कोहली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4165342_virat.jpg)
विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आखिर क्यों वो दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं. विराट कोहली एक दशक में 20 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए. विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकीय पारी के दौरान ये कारनामा किया. उनसे पहले ये रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम था, जिन्होंने 2000 के दशक में 18962 रन बनाए थे, लेकिन विराट कोहली ने 20 हजार रन बनाकर इतिहास ही रच दिया.
पहलवान दीपक पुनिया ने रूस में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड हासिल किया
पहलवान दीपक पुनिया ने रूस में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करके इतिहास रच दिया है. भारत की तरफ से ये कारनाम किसी भी खिलाड़ी ने 18 साल के लंबे इंतजार के बाद हासिल किया है.
![दीपक पुनिया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4165342_deepak-punia.jpg)
दीपक ने ये खिताब रूस के एस्टोनिया में एलिक शबज़ुखोव को हराकर हासिल किया है हालाँकि 86 किग्रा पुरुषों की फ़्रीस्टाइल बाउट के अंत में स्कोर 2-2 से बराबरी पर था, लेकिन दीपक को चैंपियन घोषित किया गया क्योंकि उन्होंने अंतिम अंक हासिल किया था.
पीटी ऊषा एशियाई एथलेटिक्स आयोग की सदस्य बनी
भारत की महान फर्राटा धाविका पी टी उषा को खेलों में उनके योगदान के लिये एशियाई एथलेटिक्स संघ के एथलीट आयोग का सदस्य बनाया गया है । उषा एएए एथलीट आयोग के छह सदस्यों में से एक होगी.
![पीटी ऊषा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4165342_ptusha.jpg)
आयोग के प्रमुख 1992 ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैमर थ्रो खिलाड़ी उजबेकिस्तान के आंद्रे अब्दुवालियेव होंगे. उषा ने ,‘‘ मैने एएए एथलीट आयोग के सदस्य के रूप में नियुक्ति स्वीकार कर ली है. मेरे और देश के लिये यह सम्मान की बात है. ’’
निशान कदम ने बाढ़ के मैदान में ढाई किमी की दूरी तय की
कहते हैं अगर हौंसले बुलंद हो तो चोहे मुसीबतें कितनी भी बड़ी क्यों न हो, आपकी जीत तय है. कर्नाटका ने एक बॉक्सर ने इस कहावत उस समय सच करके दिखा दिया जब 19 साल के निशान कदम ने बाढ़ के मैदान में ढाई किमी की दूरी तय की. निशान की इस मेहनत का फल भी उसे मिला. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में निशान ने रजत पदक जीता
रवि शास्त्री टीम इंडिया के फिर से कोच चुने गए.
टीम इंडिया के कोच के कोच के चयन को लेकर काफी दिनों से चली आ रही चर्चा आखिकार 16 अगस्त को थम गई, बीसीसीआई की एडवायजरी कमेटी द्वारा रवि शास्त्री को ही फिर से टीम इंडिया को कोच चुना है. इस एडवायजरी कमेटी में पूर्व क्रिकेट कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी थी जिन्होंने एकतरफा वोटिंग ने रवि शास्त्री को 2021 तक टीम इंडिया को कोच चुना है.