ETV Bharat / sports

COVID-19 से लड़ने के लिए किरण रिजिजू ने बढ़ाया हाथ, दान किया एक महीने का वेतन -  किरण रिजिजू

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष में एक महीने का वेतन दान किया है.

kiren rijiju
kiren rijiju
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 8:20 AM IST

नई दिल्ली: खेल मंत्री किरण रिजिजू ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाजपा सांसदों को दिए गए निर्देश पर अपनी ओर से योगदान करते हुए कोविड-19 से लड़ने के लिए एक महीने का वेतन दान में दिया.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिए भाजपा के सभी सांसदों को अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये का योगदान देने को कहा था. ऐसे में रिजिजू ने इसमें अपना योगदान दिया है.

Covid-19, Kiren Rijiju, Hima Das, PV Sindhu
कोरोनावायरस

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट कर लिखा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करने और नागरिकों की सुरक्षा पर अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष की घोषणा की. इसमें कम राशि के दान को भी स्वीकार किया जाता है. हमें भी अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए भारत को स्वस्थ और समृद्ध बनाने में अपना योगदान देना चाहिए. मैंने अपना एक महीने का वेतन दान कर दिया है.''

Covid-19, Kiren Rijiju, Hima Das, PV Sindhu
हिमा दास

खेल मंत्री के अलावा भी कई खेल दिग्गजों ने मदद का हाथ बढ़ाया है. भारतीय स्प्रिंटर हिमा दास ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए अपनी एक महीने की सैलरी दान देने का फैसला किया. हिमा अपनी ये सैलरी असम सरकार की कोविड-19 राहत कोष में देगी. हिमा ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी.

वहीं, भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने भी इस लड़ाई में अपना योगदान देते हुए 10 लाख रुपये दान देने का फैसला किया है. सिंधु ने यह राशि पांच-पांच लाख रुपये के रूप में दो राज्यों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया है.

Covid-19, Kiren Rijiju, Hima Das, PV Sindhu
भारत में तेजी फैलता कोरोनावायरस

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार अपने पैर पसार रहा है. भारत के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. रविवार, 29 मार्च को सभी जगहों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक मृतकों की संख्या 24 हो गई है, जबकि संक्रमित लोगों का आंकड़ा 980 के पार चला गया है.

नई दिल्ली: खेल मंत्री किरण रिजिजू ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाजपा सांसदों को दिए गए निर्देश पर अपनी ओर से योगदान करते हुए कोविड-19 से लड़ने के लिए एक महीने का वेतन दान में दिया.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिए भाजपा के सभी सांसदों को अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपये का योगदान देने को कहा था. ऐसे में रिजिजू ने इसमें अपना योगदान दिया है.

Covid-19, Kiren Rijiju, Hima Das, PV Sindhu
कोरोनावायरस

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट कर लिखा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करने और नागरिकों की सुरक्षा पर अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष की घोषणा की. इसमें कम राशि के दान को भी स्वीकार किया जाता है. हमें भी अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए भारत को स्वस्थ और समृद्ध बनाने में अपना योगदान देना चाहिए. मैंने अपना एक महीने का वेतन दान कर दिया है.''

Covid-19, Kiren Rijiju, Hima Das, PV Sindhu
हिमा दास

खेल मंत्री के अलावा भी कई खेल दिग्गजों ने मदद का हाथ बढ़ाया है. भारतीय स्प्रिंटर हिमा दास ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए अपनी एक महीने की सैलरी दान देने का फैसला किया. हिमा अपनी ये सैलरी असम सरकार की कोविड-19 राहत कोष में देगी. हिमा ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी.

वहीं, भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने भी इस लड़ाई में अपना योगदान देते हुए 10 लाख रुपये दान देने का फैसला किया है. सिंधु ने यह राशि पांच-पांच लाख रुपये के रूप में दो राज्यों आंध्र प्रदेश और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया है.

Covid-19, Kiren Rijiju, Hima Das, PV Sindhu
भारत में तेजी फैलता कोरोनावायरस

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार अपने पैर पसार रहा है. भारत के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. रविवार, 29 मार्च को सभी जगहों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक मृतकों की संख्या 24 हो गई है, जबकि संक्रमित लोगों का आंकड़ा 980 के पार चला गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.