ETV Bharat / sports

भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को खेल जगत ने दी श्रद्धांजलि -  खेल जगत ने दी श्रद्धांजलि

भारतीय और चीनी सेना के बीच हुए हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए. खेल जगत ने गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी है.

sports farternity
sports farternity
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 11:44 AM IST

Updated : Jun 17, 2020, 3:39 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय और चीनी सेना के सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख में लगभग 17,000 फीट ऊंची गलवान घाटी में सोमवार की रात हुई हिंसक झड़प ने एक घातक मोड़ ले लिया. चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए.

टीम इंडिया के धुरंधर ओपनर रहे वीरेंदर सहवाग ने गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- उम्मीद है कि चीनी सुधर जाएं.

  • Heartfelt condolences to Col. Santosh Babu who made the Supreme Sacrifice in action at the#GalwanValley . At a time, when the world is dealing with a serious pandemic, this is the last thing we need. I hope Cheeni sudhar jaayein. pic.twitter.com/PlvE9WStEY

    — Virender Sehwag (@virendersehwag) June 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वीरेंदर सहवाग ने इस झड़प में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "झड़क में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ऐसे समय में जब पूरी दुनिया एक गंभीर महामारी से निपट रही है, यह आखिरी चीज है जिसकी जरूरत थी. उम्मीद करता हूं कि चीनी सुधर जाएं."

  • Salute and deepest respect to the soldiers who sacrificed their lives to protect our country in the Galwan Valley. NO one is more selfless and brave than a soldier. Sincere condolences to the families. I hope they find peace through our prayers at this difficult time. 🙏

    — Virat Kohli (@imVkohli) June 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोहली ने ट्विटर पर लिखा, "जिन जवानों ने देश की रक्षा के लिए गलवान वैली में अपनी जान गंवा दी, उनको सैल्यूट और उनके प्रति मेरा सम्मान. एक जवान से ज्यादा बहादुर और स्वार्थहीन कोई नहीं होता है. उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. उम्मीद करता हूं कि इस मुश्किल समय में हमारी प्रार्थना से उन्हें कुछ शांति मिलेगी."

  • Salute to our REAL HEROES who laid their lives protecting and honouring our border. May god give their families utmost strength #GalwanValley

    — Rohit Sharma (@ImRo45) June 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रोहित ने देश के असली हीरो को नमन करते हुए कहा, " हमारे असली हीरो जो हमारी रक्षा के लिए सीमा पर अपनी जान गंवा देते हैं, उनको मेरा सलाम. भगवान उनके परिवारों को शांति दे."

  • A sacrifice that will never be forgotten by the nation. Heartfelt condolences to the family and loved ones of the Indian Army officer and the two soldiers. Saluting your bravery, Jai Hind! 🇮🇳 #GalwanValley pic.twitter.com/Kk2Wt0WdSs

    — Shikhar Dhawan (@SDhawan25) June 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, "ये एक ऐसा बलिदान है जिसे देशवासी कभी भुला नहीं पाएंगे. भारतीय सेना के अधिकारी और दो सैनिकों के परिवार और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना. आपकी बहादुरी को सलाम, जय हिंद."

  • सेना के शहीद जवानो का राजनीतिकरण कर सियासी रोटी सेंकने की कोशिश करना नैतिक नहीं है। चीन और भारत के तनाव कि स्तिथि में हमे एक जूट होने की जरुरत है । भारत पहले, पार्टी राजनीति बाद में । #GalwanValley #I_support_Indian_Army 🇮🇳🙏🏽 @adgpi

    — Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) June 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वीर सपूतों को नमन करते हुए भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने लिखा, "भारत-चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए मॉं भारती के वीर सपूतों को कोटि कोटि नमन. बीस जवानों का शहीद होना दुखद और परेशान करनेवाला है. भारत मां के वीर सपूतों को नमन और विनम्र श्रद्धांजलि."

  • लद्दाख में गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ झड़प में भारतीय सेना के तीन जवान शहीद होने का समाचार मन को व्यथित करने वाला है। भारत मां और सीमा की रक्षार्थ शहीद हुए जवानों को शत शत नमन एवं परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं। @narendramodi pic.twitter.com/GiID9v5WQg

    — Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) June 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, रेसलर योगेश्वर दत्त ने ट्वीट किया, "लद्दाख में गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ झड़प में भारतीय सेना के तीन जवान शहीद होने का समाचार मन को व्यथित करने वाला है. भारत मां और सीमा की रक्षार्थ शहीद हुए जवानों को शत शत नमन एवं परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं.

भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, "मैं भारतीय सेना को सलाम करती हूं. मैं गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को सलाम करता हूं. इन जवानों के परिवार का सोचकर दिल बैठ रहा है."

साथ ही इरफान पठान ने लिखा कि हम सैनिकों के इस बलिदान के सदैव ऋणी रहेंगे.

बता दें कि 45 साल बाद भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हिंसक झड़प हुई है. अब तक 20 जवान शहीद हुए हैं.

सूत्रों के अनुसार चीन के 43 सैनिक हताहत हुए हैं. एलएसी पर तनाव बरकरार है. हालांकि, दोनों पक्षों के बीच राजनयिक और सैन्य स्तर पर वार्ता जारी है.

नई दिल्ली: भारतीय और चीनी सेना के सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख में लगभग 17,000 फीट ऊंची गलवान घाटी में सोमवार की रात हुई हिंसक झड़प ने एक घातक मोड़ ले लिया. चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए.

टीम इंडिया के धुरंधर ओपनर रहे वीरेंदर सहवाग ने गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- उम्मीद है कि चीनी सुधर जाएं.

  • Heartfelt condolences to Col. Santosh Babu who made the Supreme Sacrifice in action at the#GalwanValley . At a time, when the world is dealing with a serious pandemic, this is the last thing we need. I hope Cheeni sudhar jaayein. pic.twitter.com/PlvE9WStEY

    — Virender Sehwag (@virendersehwag) June 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वीरेंदर सहवाग ने इस झड़प में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "झड़क में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ऐसे समय में जब पूरी दुनिया एक गंभीर महामारी से निपट रही है, यह आखिरी चीज है जिसकी जरूरत थी. उम्मीद करता हूं कि चीनी सुधर जाएं."

  • Salute and deepest respect to the soldiers who sacrificed their lives to protect our country in the Galwan Valley. NO one is more selfless and brave than a soldier. Sincere condolences to the families. I hope they find peace through our prayers at this difficult time. 🙏

    — Virat Kohli (@imVkohli) June 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोहली ने ट्विटर पर लिखा, "जिन जवानों ने देश की रक्षा के लिए गलवान वैली में अपनी जान गंवा दी, उनको सैल्यूट और उनके प्रति मेरा सम्मान. एक जवान से ज्यादा बहादुर और स्वार्थहीन कोई नहीं होता है. उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. उम्मीद करता हूं कि इस मुश्किल समय में हमारी प्रार्थना से उन्हें कुछ शांति मिलेगी."

  • Salute to our REAL HEROES who laid their lives protecting and honouring our border. May god give their families utmost strength #GalwanValley

    — Rohit Sharma (@ImRo45) June 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रोहित ने देश के असली हीरो को नमन करते हुए कहा, " हमारे असली हीरो जो हमारी रक्षा के लिए सीमा पर अपनी जान गंवा देते हैं, उनको मेरा सलाम. भगवान उनके परिवारों को शांति दे."

  • A sacrifice that will never be forgotten by the nation. Heartfelt condolences to the family and loved ones of the Indian Army officer and the two soldiers. Saluting your bravery, Jai Hind! 🇮🇳 #GalwanValley pic.twitter.com/Kk2Wt0WdSs

    — Shikhar Dhawan (@SDhawan25) June 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, "ये एक ऐसा बलिदान है जिसे देशवासी कभी भुला नहीं पाएंगे. भारतीय सेना के अधिकारी और दो सैनिकों के परिवार और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना. आपकी बहादुरी को सलाम, जय हिंद."

  • सेना के शहीद जवानो का राजनीतिकरण कर सियासी रोटी सेंकने की कोशिश करना नैतिक नहीं है। चीन और भारत के तनाव कि स्तिथि में हमे एक जूट होने की जरुरत है । भारत पहले, पार्टी राजनीति बाद में । #GalwanValley #I_support_Indian_Army 🇮🇳🙏🏽 @adgpi

    — Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) June 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वीर सपूतों को नमन करते हुए भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने लिखा, "भारत-चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए मॉं भारती के वीर सपूतों को कोटि कोटि नमन. बीस जवानों का शहीद होना दुखद और परेशान करनेवाला है. भारत मां के वीर सपूतों को नमन और विनम्र श्रद्धांजलि."

  • लद्दाख में गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ झड़प में भारतीय सेना के तीन जवान शहीद होने का समाचार मन को व्यथित करने वाला है। भारत मां और सीमा की रक्षार्थ शहीद हुए जवानों को शत शत नमन एवं परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं। @narendramodi pic.twitter.com/GiID9v5WQg

    — Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) June 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, रेसलर योगेश्वर दत्त ने ट्वीट किया, "लद्दाख में गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ झड़प में भारतीय सेना के तीन जवान शहीद होने का समाचार मन को व्यथित करने वाला है. भारत मां और सीमा की रक्षार्थ शहीद हुए जवानों को शत शत नमन एवं परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं.

भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, "मैं भारतीय सेना को सलाम करती हूं. मैं गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को सलाम करता हूं. इन जवानों के परिवार का सोचकर दिल बैठ रहा है."

साथ ही इरफान पठान ने लिखा कि हम सैनिकों के इस बलिदान के सदैव ऋणी रहेंगे.

बता दें कि 45 साल बाद भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हिंसक झड़प हुई है. अब तक 20 जवान शहीद हुए हैं.

सूत्रों के अनुसार चीन के 43 सैनिक हताहत हुए हैं. एलएसी पर तनाव बरकरार है. हालांकि, दोनों पक्षों के बीच राजनयिक और सैन्य स्तर पर वार्ता जारी है.

Last Updated : Jun 17, 2020, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.