ETV Bharat / sports

कोबी ब्रायंट की मौत पर दुखी खेल जगत, TWITTER पर ऐसे दी श्रद्धांजली - कोबी ब्रायंट

हेलीकॉप्टर हादसे में रिटायर्ड बास्केटबॉल खिलाड़ी और एनबीए स्टार कोबी ब्रायंट और उनकी बेटी गियाना की मौत हो गई. उनके निधन से खेल जगत और फैन्स के बीच शोक की लहर छा गई है.

Kobe Bryant
Kobe Bryant
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 10:52 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 2:59 AM IST

हैदराबाद: अमेरिका के कैलीफोर्निया में हुए एक हेलीकॉप्टर हादसे में रिटायर्ड बास्केटबॉल खिलाड़ी और एनबीए स्टार कोबी ब्रायंट और उनकी बेटी गियाना की मौत हो गई है.

इस हादसे में कोबी सहित नौ लोगों के मारे जाने की खबर है. बाताया जा रहा है कि ये कोबी का प्राइवेट हेलीकॉप्टर था. उनका हेलिकॉप्टर जैसे ही कैलाबैसस शहर के ऊपर से गुजरा उसमें आग लग गई और वह क्रैश हो गया.

Kobe Bryant, Kobe Bryant profile
कोबी ब्रायंट

कोबी ब्रायंट बास्केटबॉल की दुनिया में सबसे बड़े नामों में एक हैं. उनके निधन से खेल जगत और फैन्स के बीच शोक की लहर छा गई है.

ब्रायंट के निधन पर एनबीए ने उनको श्रद्धांजली दी. इस हादसे के बाद न्यू ऑरलियन्स पेलिकन और बोस्टन सेल्टिक्स के बीच शुरू हुए मैच में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने ब्रायंट के सम्मान में 24-सेकंड के शॉट-क्लॉक उल्लंघन के साथ खेल शुरू किया.

Kobe Bryant, Kobe Bryant profile
कोबी ब्रायंट

टेनिस दिग्गज राफेल नडाल ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, मेरी सुबह की शुरूआत ये दुखद खबर पढ़कर हुई. कोबी दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में थे. मेरी सद्भावना उनकी पत्नी और परिवार के साथ है. मैं शॉक्ड हूं.

Kobe Bryant , Rafael Ndal
राफेल नडाल

साथ ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी ट्वीट किया, 'कोबी और उनकी बेटी गियाना की मौत की खबर सुनकर बहुत बुरा लगा. कोबी लेजेंड थे और बहुत लोंगों के लिए प्रेरणा का श्रोत थे. मेरी सद्भावना उन हादसे में मारे गए परिवार वालों और दोस्तों के साथ है.'

Kobe Bryant, Ronaldo
क्रिस्टियानो रोनाल्डो

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया और ट्वीट किया, 'कोबी के कारण ही कई लोग एनबीए के प्रशंसक बने. उनको और उनकी बेटी की आत्मा की शांति की कामना करता हूं.

Kobe Bryant, Virendra Sehwag
वीरेंद्र सहवाग

दिग्गज ब्रिटिश फॉर्मूला वन चालक लुईस हैमिल्टन ने भी शोक व्यक्त करते हुए लिखा, 'मुझे ये सुनकर दुख हुआ कि हमने अपना एक महान खिलाड़ी को खो दिया. कोबी सबसे महान एथलीट में से एक थे. मुझे उनके परिवार के लिए गहरा दुख हैं. उनको और उनकी बेटी की आत्मा को शांति मिले.'

Kobe Bryant, Lewis Hamilton
लुईस हैमिल्टन

कोबी ब्रायंट के करियर पर एक नजर

कोबी ब्रायंट ने अपने 20 साल के करियर में कई मुकाम हासिल किए. कोबी ब्रायंट नेशनल बॉस्केटबॉल असोसिएशन की ओर से खेलते रहे और 5 चैंपियनशिप अपने नाम की.

18 बार उन्हें ऑल स्टार नामित किया गया. साल 2016 में एनबीए के तीसरे सबसे बड़े ऑल टाइम स्कोरर के तौर पर वे रिटायर हुए. कोबी ब्रायंट ने 2008 और 2012 ओलंपिक में यूएस टीम के लिए 2 गोल्ड मेडल भी जीते.

हैदराबाद: अमेरिका के कैलीफोर्निया में हुए एक हेलीकॉप्टर हादसे में रिटायर्ड बास्केटबॉल खिलाड़ी और एनबीए स्टार कोबी ब्रायंट और उनकी बेटी गियाना की मौत हो गई है.

इस हादसे में कोबी सहित नौ लोगों के मारे जाने की खबर है. बाताया जा रहा है कि ये कोबी का प्राइवेट हेलीकॉप्टर था. उनका हेलिकॉप्टर जैसे ही कैलाबैसस शहर के ऊपर से गुजरा उसमें आग लग गई और वह क्रैश हो गया.

Kobe Bryant, Kobe Bryant profile
कोबी ब्रायंट

कोबी ब्रायंट बास्केटबॉल की दुनिया में सबसे बड़े नामों में एक हैं. उनके निधन से खेल जगत और फैन्स के बीच शोक की लहर छा गई है.

ब्रायंट के निधन पर एनबीए ने उनको श्रद्धांजली दी. इस हादसे के बाद न्यू ऑरलियन्स पेलिकन और बोस्टन सेल्टिक्स के बीच शुरू हुए मैच में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने ब्रायंट के सम्मान में 24-सेकंड के शॉट-क्लॉक उल्लंघन के साथ खेल शुरू किया.

Kobe Bryant, Kobe Bryant profile
कोबी ब्रायंट

टेनिस दिग्गज राफेल नडाल ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, मेरी सुबह की शुरूआत ये दुखद खबर पढ़कर हुई. कोबी दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में थे. मेरी सद्भावना उनकी पत्नी और परिवार के साथ है. मैं शॉक्ड हूं.

Kobe Bryant , Rafael Ndal
राफेल नडाल

साथ ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी ट्वीट किया, 'कोबी और उनकी बेटी गियाना की मौत की खबर सुनकर बहुत बुरा लगा. कोबी लेजेंड थे और बहुत लोंगों के लिए प्रेरणा का श्रोत थे. मेरी सद्भावना उन हादसे में मारे गए परिवार वालों और दोस्तों के साथ है.'

Kobe Bryant, Ronaldo
क्रिस्टियानो रोनाल्डो

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया और ट्वीट किया, 'कोबी के कारण ही कई लोग एनबीए के प्रशंसक बने. उनको और उनकी बेटी की आत्मा की शांति की कामना करता हूं.

Kobe Bryant, Virendra Sehwag
वीरेंद्र सहवाग

दिग्गज ब्रिटिश फॉर्मूला वन चालक लुईस हैमिल्टन ने भी शोक व्यक्त करते हुए लिखा, 'मुझे ये सुनकर दुख हुआ कि हमने अपना एक महान खिलाड़ी को खो दिया. कोबी सबसे महान एथलीट में से एक थे. मुझे उनके परिवार के लिए गहरा दुख हैं. उनको और उनकी बेटी की आत्मा को शांति मिले.'

Kobe Bryant, Lewis Hamilton
लुईस हैमिल्टन

कोबी ब्रायंट के करियर पर एक नजर

कोबी ब्रायंट ने अपने 20 साल के करियर में कई मुकाम हासिल किए. कोबी ब्रायंट नेशनल बॉस्केटबॉल असोसिएशन की ओर से खेलते रहे और 5 चैंपियनशिप अपने नाम की.

18 बार उन्हें ऑल स्टार नामित किया गया. साल 2016 में एनबीए के तीसरे सबसे बड़े ऑल टाइम स्कोरर के तौर पर वे रिटायर हुए. कोबी ब्रायंट ने 2008 और 2012 ओलंपिक में यूएस टीम के लिए 2 गोल्ड मेडल भी जीते.

Intro:Body:

कोबी ब्रायंट की मौत पर दुखी खेल जगत, ट्वीटर पर ऐसे दी श्रद्धांजली



sports faternity reacts on Kobe Bryant death



हैदराबाद: अमेरिका के कैलीफोर्निया में हुए एक हेलीकॉप्टर हादसे में रिटायर्ड बास्केटबॉल खिलाड़ी और एनबीए स्टार कोबी ब्रायंट और उनकी बेटी गियाना की मौत हो गई है.



इस हादसे में कोबी सहित नौ लोगों के मारे जाने की खबर है. बाताया जा रहा है कि ये कोबी का प्राइवेट हेलीकॉप्टर था. उनका हेलिकॉप्टर जैसे ही कैलाबैसस शहर के ऊपर से गुजरा उसमें आग लग गई और वह क्रैश हो गया.



कोबी ब्रायंट बास्केटबॉल की दुनिया में सबसे बड़े नामों में एक हैं. उनके निधन से खेल जगत और फैन्स के बीच शोक की लहर छा गई है.



ब्रायंट के निधन पर एनबीए ने उनको श्रद्धांजली दी. इस हादसे के बाद न्यू ऑरलियन्स पेलिकन और बोस्टन सेल्टिक्स के बीच शुरू हुए मैच में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने ब्रायंट के सम्मान में 24-सेकंड के शॉट-क्लॉक उल्लंघन के साथ खेल शुरू किया.



टेनिस दिग्गज राफेल नडाल ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, मेरी सुबह की शुरूआत ये दुखद खबर पढ़कर हुई. कोबी दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में थे. मेरी सद्भावना उनकी पत्नी और परिवार के साथ है. मैं शॉक्ड हूं.



साथ ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी ट्वीट किया, 'कोबी और उनकी बेटी गियाना की मौत की खबर सुनकर बहुत बुरा लगा. कोबी लेजेंड थे और बहुत लोंगों के लिए प्रेरणा का श्रोत थे.  मेरी सद्भावना उन हादसे में मारे गए परिवार वालों और दोस्तों के साथ है.'



टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया और ट्वीट किया, 'कोबी के कारण ही कई लोग एनबीए के प्रशंसक बने. उनको और उनकी बेटी की आत्मा की शांति की कामना करता हूं.



दिग्गज ब्रिटिश फॉर्मूला वन चालक लुईस हैमिल्टन ने भी शोक व्यक्त करते हुए लिखा, 'मुझे ये सुनकर दुख हुआ कि हमने अपना एक महान खिलाड़ी को खो दिया. कोबी सबसे महान एथलीट में से एक थे. मुझे उनके परिवार के लिए गहरा दुख हैं. उनको और उनकी बेटी की आत्मा को शांति मिले.'



कोबी ब्रायंट के करियर पर एक नजर



कोबी ब्रायंट ने अपने 20 साल के करियर में कई मुकाम हासिल किए. कोबी ब्रायंट नेशनल बॉस्केटबॉल असोसिएशन की ओर से खेलते रहे और 5 चैंपियनशिप अपने नाम की.



18 बार उन्हें ऑल स्टार नामित किया गया. साल 2016 में एनबीए के तीसरे सबसे बड़े ऑल टाइम स्कोरर के तौर पर वे रिटायर हुए. कोबी ब्रायंट ने 2008 और 2012 ओलंपिक में यूएस टीम के लिए 2 गोल्ड मेडल भी जीते.


Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 2:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.