हैदराबाद : आज मंगलवार (29 अक्टूबर) को खेल की बड़ी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. जिसमे डब्ल्यूटीए फाइनल्स के राउंड रोबिन मुकाबले होंगे. साथ ही आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर में नीदरलैंड और यूएई एवं नामीबिया और ओमान के बीच प्ले ऑफ के मैच खेले जाएंगे.
(सभी मैच भारतीय समय अनुसार)
क्रिकेट - ICC टी 20 विश्व कप क्वालीफायर
- नीदरलैंड v/s संयुक्त अरब अमीरात, प्ले ऑफ 1 (3:40 PM )
- नामीबिया v/s ओमान, प्ले ऑफ 2 (9:00 PM )
टेनिस - WTA फाइनल्स (Round robin)
- एशले बार्टी v/s नाओमी ओसाका (4:00 PM)
- पेट्रा क्वितोवा v/s बेलिंडा बेंसिक ( 5:30 PM)
फुटबॉल - इंडियन सुपर लीग
- जमशेदपुर एफसी v/s हैदराबाद एफसी ( 7:30 PM)
फुटबॉल- ला लीगा
- एलवेस v/s एटलेटिको मैड्रिड ( 11:30 PM)