काठमांडू्/पोखरा: भारत ने पांचवें दिन 18 सिल्वर और चार ब्रॉन्ज से अपने मेडलों की कुल संख्या 165 (81 गोल्ड, 59 सिल्वर और 25 ब्रॉन्ज) पहुंचा दी जिससे वह दूसरे स्थान पर चल रहे नेपाल (41 गोल्ड, 27 सिल्वर और 48 ब्रॉन्ज) से काफी आगे है. नेपाल के कुल मेडल 116 हैं. श्रीलंका कुल 134 मेडल (23 गोल्ड, 42 सिल्वर और 69 ब्रॉन्ज) से तीसरे स्थान पर है.
शटलरों ने पांचवे दिन जीते चार गोल्ड
भारत के लिए शटलरों ने शुक्रवार को सबसे ज्यादा गोल्ड (चार) मेडल हासिल किए. उन्होंने स्पर्धा में दबदबा बनाते हुए चार गोल्ड और दो सिल्वर मेडल अपने नाम किए. अश्मिता चालिहा और सिरील वर्मा ने यहां क्रमश: महिला और पुरुष एकल वर्ग के बैडमिंटन मुकाबले में गोल्ड मेडल हासिल किए. इसके साथ ही ध्रुव कपिला ने पुरुष युगल और मिश्रित युगल में गोल्ड मेडल जीत कर दोहरी सफलता हासिल की.
जूनियर विश्व चैंपियन के पूर्व उपविजेता सिरील ने फाइनल मुकाबले में पहला गेम गंवाने के बाद आर्यमान टंडन को 17-21 23-21 21-13 से हराया. महिला एकल के फाइनल में अश्मिता ने हमवतन गायत्री गोपीचंद को करीबी मुकाबले में 21-18, 25-23 पराजित किया.
-
India cross the 150 medal mark at the #SouthAsianGames. India won gold and silver in both men’s (Amalraj and Harmeet) & women’s (Suthirtha and Ayhika Mukherjee) TT. Shri Nivetha won gold in women’s 10m air pistol shooting. India also won 3 gold and 3 silvers in fencing.#SAG2019 https://t.co/bI65nYgwCR pic.twitter.com/6JhKDzj2uY
— SAIMedia (@Media_SAI) December 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">India cross the 150 medal mark at the #SouthAsianGames. India won gold and silver in both men’s (Amalraj and Harmeet) & women’s (Suthirtha and Ayhika Mukherjee) TT. Shri Nivetha won gold in women’s 10m air pistol shooting. India also won 3 gold and 3 silvers in fencing.#SAG2019 https://t.co/bI65nYgwCR pic.twitter.com/6JhKDzj2uY
— SAIMedia (@Media_SAI) December 6, 2019India cross the 150 medal mark at the #SouthAsianGames. India won gold and silver in both men’s (Amalraj and Harmeet) & women’s (Suthirtha and Ayhika Mukherjee) TT. Shri Nivetha won gold in women’s 10m air pistol shooting. India also won 3 gold and 3 silvers in fencing.#SAG2019 https://t.co/bI65nYgwCR pic.twitter.com/6JhKDzj2uY
— SAIMedia (@Media_SAI) December 6, 2019
ध्रुव और कृष्णा प्रसाद गारगा की युवा पुरुष एकल जोड़ी ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका के सचिन डियाज और बुवानेका गुणतिलखे की जोड़ी को 21-19 19-21 21-18 से हराया.
मिश्रित युगल में ध्रुव और मेघना जक्काम्पुडी की जोड़ी ने दूसरी वरीयता प्राप्त श्रीलंका की सचिन डियाज और तिलिनि प्रमोदिका की जोड़ी को 21-16, 21-14 से हराया.
ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा में खिलाड़ियों ने जीते12 मेडल
ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा में खिलाड़ियों ने 12 मेडल जीते लेकिन इसमें दो गोल्ड शामिल रहे जो पुरुष और महिला गोला फेंक स्पर्धा में मिले. पुरूषों की गोला फेंक स्पर्धा में एशियाई चैम्पियन तेजिंदर पाल सिंह तूर ने 20.03 मीटर के थ्रो से गोल्ड जीतकर सैग खेलों का रिकॉर्ड तोड़ा. उन्होंने इस तरह हमवतन बहादुर सिंह सागू के पिछले रिकॉर्ड (19.15 मीटर) को पीछे छोड़ा. एक अन्य भारतीय ओम प्रकाश करहाना 17.31 मीटर के थ्रो से दूसरे स्थान पर रहे। महिला गोला फेंक स्पर्धा में आभा खातुवा ने 15.32 मीटर की दूरी से पहला स्थान हासिल किया। हमवतन कंचना चौधरी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.
तलवारबाजों ने भी सैग खेलों में जीते तीन गोल्ड
देश के तलवारबाजों ने भी सैग खेलों में तीन गोल्ड और इतने ही सिल्वर जीतकर अपनी मौजूदगी दर्ज की. वांगेलम्बाम थोईबी देवी ने महिला फोयल स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया. हमतवन राधिका प्रसाद को सिल्वर मेडल मिला.
टेबल टेनिस में भी भारतीयों ने पुरुष और महिला एकल में गोल्ड और सिल्वर मेडल हासिल किए भारतीय भारोत्तोलकों ने भी शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए तीन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल प्राप्त किया.
साइकिलिंग स्पर्धा में भी भारतीयों ने गोल्ड मेडल खाता खोला. इलांगबम चाओबा देवी महिला एलीट रेस में शीर्ष पर रहीं. पुरुष एलीट स्पर्धा में जॉन नवीन थामस ने गोल्ड और अरविंद पंवार ने सिल्वर मेडल हासिल किया.