ETV Bharat / sports

FIFA World Cup 2022: सोन ह्युंग मिन चोटिल होने के बावजूद होंगे फीफा विश्व कप में दक्षिण कोरिया के कप्तान - Son Heung Min

फीफा विश्व कप के लिए दक्षिण कोरिया ने सोन ह्युंग मिन (Son Heung Min) पर चोटिल होने के बावजूद भरोसा दिखाया और उन्हें कप्तान बनाया है. उनके खेलने को लेकर संशय था लेकिन अचानक उन्हें टीम की कमान सौंप दी गई.

South Korea Football Team
दक्षिण कोरिया फुटबॉल टीम
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 7:12 PM IST

Updated : Nov 12, 2022, 7:21 PM IST

नई दिल्लीः फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) 20 नवंबर से कतर में शुरू होने जा रहा है, जिसको लेकर दक्षिण कोरिया ने अपनी टीम का एलान कर दिया है. फुटबॉल स्टार सोन ह्युंग मिन (Son Heung Min) को 26 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया गया है. सोन ह्युंग मिन इंजर्ड हैं और उनके फीफा विश्व कप तक फिट होने की उम्मीद है. सोन ह्युंग मिन को चैंपियंस लीग के एक मैच के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद से वह खेल नहीं रहे हैं.

उन्हें टोटेनहम हॉटस्पर के लिए खेलते हुए आंख में चोट लगी थी. उन्होंने कहा कि वह फीफा विश्व कप खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दक्षिण कोरिया (South Korea) के मुख्य कोच पाउलो बेंटो ने टीम के चयन के बाद कहा कि रोजाना उनकी हालत के बारे में जानकारी ली जा रही है और वह जल्द ही पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. इसके बाद ही हम अंतिम फैसला लेंगे. 30 वर्षीय ह्युंग ने चोट के बाद सर्जरी कराई. उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह विश्व कप के दौरान अपनी सुरक्षा के लिए मास्क पहनेंगे.

कोरिया की टीम लगातार 10 बार फीफा विश्व कप के मुख्य दौर में पहुंची है. 2010 में दक्षिण कोरिया की टीम राउंड ऑफ 16 में उरुग्वे से हारकर बाहर हो गई थी. इसके बाद से टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर होती रही है. दक्षिण कोरिया का पहला मैच 24 नवंबर को ग्रुप एच में उरुग्वे के खिलाफ है. इसके बाद यह टीम 28 नवंबर को घाना और दो दिसंबर को पुर्तगाल से खेलेगी.

इसे भी पढ़ें- एशियाई एयरगन चैंपियनशिप : मेहुली, तिलोत्तमा ने जीता गोल्ड और नैंसी ने सिल्वर मेडल

दक्षिण कोरिया टीम

गोलकीपर : किम सेउंग-ग्यू, जो ह्योन-वू, सॉन्ग बम-क्यूनो

डिफेंडर : किम मिन-जे, किम यंग-ग्वोन, क्वोन क्यूंग-वोन, चो यू-मिन, किम मून-ह्वान, यूं जोंग-ग्यू, किम ताए-ह्वान, किम जिन-सु, होंग चुल

मिडफील्डर : जंग वू-यंग, सोन जून-हो, पाइक सेउंग-हो, ह्वांग इन-बीओम, ली जे-सुंग, क्वोन चांग-हून, जियोंग वू-योंग, ली कांग-इन, सोन ह्युंग-मिन, ह्वांग ही- चान, ना संग-हो, सॉन्ग मिन-क्यू.

फॉरवर्ड : ह्वांग उई-जो, और चो गु-सुंग.

नई दिल्लीः फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) 20 नवंबर से कतर में शुरू होने जा रहा है, जिसको लेकर दक्षिण कोरिया ने अपनी टीम का एलान कर दिया है. फुटबॉल स्टार सोन ह्युंग मिन (Son Heung Min) को 26 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया गया है. सोन ह्युंग मिन इंजर्ड हैं और उनके फीफा विश्व कप तक फिट होने की उम्मीद है. सोन ह्युंग मिन को चैंपियंस लीग के एक मैच के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद से वह खेल नहीं रहे हैं.

उन्हें टोटेनहम हॉटस्पर के लिए खेलते हुए आंख में चोट लगी थी. उन्होंने कहा कि वह फीफा विश्व कप खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दक्षिण कोरिया (South Korea) के मुख्य कोच पाउलो बेंटो ने टीम के चयन के बाद कहा कि रोजाना उनकी हालत के बारे में जानकारी ली जा रही है और वह जल्द ही पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. इसके बाद ही हम अंतिम फैसला लेंगे. 30 वर्षीय ह्युंग ने चोट के बाद सर्जरी कराई. उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह विश्व कप के दौरान अपनी सुरक्षा के लिए मास्क पहनेंगे.

कोरिया की टीम लगातार 10 बार फीफा विश्व कप के मुख्य दौर में पहुंची है. 2010 में दक्षिण कोरिया की टीम राउंड ऑफ 16 में उरुग्वे से हारकर बाहर हो गई थी. इसके बाद से टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर होती रही है. दक्षिण कोरिया का पहला मैच 24 नवंबर को ग्रुप एच में उरुग्वे के खिलाफ है. इसके बाद यह टीम 28 नवंबर को घाना और दो दिसंबर को पुर्तगाल से खेलेगी.

इसे भी पढ़ें- एशियाई एयरगन चैंपियनशिप : मेहुली, तिलोत्तमा ने जीता गोल्ड और नैंसी ने सिल्वर मेडल

दक्षिण कोरिया टीम

गोलकीपर : किम सेउंग-ग्यू, जो ह्योन-वू, सॉन्ग बम-क्यूनो

डिफेंडर : किम मिन-जे, किम यंग-ग्वोन, क्वोन क्यूंग-वोन, चो यू-मिन, किम मून-ह्वान, यूं जोंग-ग्यू, किम ताए-ह्वान, किम जिन-सु, होंग चुल

मिडफील्डर : जंग वू-यंग, सोन जून-हो, पाइक सेउंग-हो, ह्वांग इन-बीओम, ली जे-सुंग, क्वोन चांग-हून, जियोंग वू-योंग, ली कांग-इन, सोन ह्युंग-मिन, ह्वांग ही- चान, ना संग-हो, सॉन्ग मिन-क्यू.

फॉरवर्ड : ह्वांग उई-जो, और चो गु-सुंग.

Last Updated : Nov 12, 2022, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.