एम्सटरडैम: भारत के पुरुष गोल्फ खिलाड़ी शुभंकर शर्मा ने केएलएम ओपन के पहले दिन अच्छा खेल दिखाते हुए दिन का अंत संयुक्त रूप से 26वें स्थान पर किया है. शुभंकर ने पहले दिन दो अंडर 70 का स्कोर किया.
शुभंकर ने शुरुआत अच्छी की और दूसरे, तीसरे तथा चौथे होल पर लगातार तीन बर्डी लगाईं, लेकिन छठे और सातवें होल पर दो बोगी ने उनका काम खराब कर दिया.
मध्यांतर के बाद उन्होंने 11वें और 17वें होल पर भी बोगी खेलीं, उन्होंने पूरे दिन छह बर्डी और चार बोगी लगाई.
गगनजीत ने भी की अच्छी शुरुआत
इसी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे एक और भारतीय गगनजीत भुल्लर ने तीसरे और छठे होल पर बर्डी लगाकर अच्छी शुरुआत की, लेकिन सातवें होल पर वह डबल बोगी खेल बैठे. मध्यांतर के बाद उन्होंने 10वें और 17वें होल पर भी पार स्कोर से एक शॉट ज्यादा ले लिया़. वह हालांकि 11वें और 16वें होल पर बर्डी खेल बैठे. भुल्लर ने दिन का अंत पार स्कोर 72 के साथ किया. वे संयुक्त रूप से 65वें स्थान पर रहे.
इंग्लैंड के कालुम शिंकविन ने दिन का अंत पहले स्थान के साथ किया. कालुम ने तीसरे होल पर ईगल लगाया और पांच बर्डी खेलीं, उन्होंने दिन का अंत छह अंडर 66 के स्कोर के साथ किया.