ETV Bharat / sports

कोच के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद निशानेबाजी राष्ट्रीय शिविर को किया गया स्थगित - कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने एक अगस्त से कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में ओलम्पिक खिलाड़ियों के लिए लगाए जाने वाले अनिवार्य राष्ट्रीय शिविर को रद कर दिया.

Karni Singh Shooting Range
Karni Singh Shooting Range
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 4:19 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा रेंज स्थित कोच के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने की खबर के एक दिन बाद ये फैसला लिया गया है. एनआरएआई के सचिव राजीव भाटिया ने शुक्रवार को एक समाचार एजेंसी से कहा, "शिविर की शुरुआत कल (1 अगस्त) से नहीं हो रही है. हम नई तारीखों को लेकर चर्चा करेंगे. हम अगले सप्ताह इस बात की घोषणा करेंगे."

National Rifle Association of India (NRAI)
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई)

पॉजिटिव आने के बाद भी ट्रेनिंग पर असर नहीं पड़ेगा

निशानेबाजों और प्रशिक्षकों ने इस शिविर में अनिवार्य रूप से आने के नियम पर आपत्ति जताई थी और वे चाहते थे कि ये तमगा हटाया जाए. भाटिया से जब इस संदर्भ में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "जब हम इस बात पर चर्चा करेंगे कि शिविर कब लगाया जाएगा तभी हम इन सभी चीजों पर भी बात करेंगे." आठ जुलाई से जब से रेंज खुली है तब से कई निशानेबाज वहां ट्रेनिंग कर रहे हैं. साई ने गुरुवार को कहा कि कोच के वायरस से पॉजिटिव आने के बाद भी ट्रेनिंग पर असर नहीं पड़ेगा.

साई ने कहा, "कोच ने केंद्र के प्रशासनिक विभाग का 24 जुलाई, 2020 को दौरा किया था. कोच ने मैदान का दौरा नहीं किया था और न ही सेंटर पर ट्रेनिंग कर रहे खिलाड़ियों से बात की थी. प्रोटोकॉल से संबंधित सभी कदम उठाए गए हैं. सेंटर को सैनेटाइज किया गया है और निशानेबाजों की ट्रेनिंग पर असर नहीं पड़ेगा."

SAI
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई)

महामारी के कारण अगले साल तक स्थगित हुए टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए कुल 15 भारतीय निशानेबाजों ने क्वॉलिफाई किया है. अंजुम मौदगिल, अपूर्वी चंदेला, सौरभ चौधरी, राही सरनोबत, अभिषेक वर्मा, दिव्यांश सिंह पंवार, मनु भाकर, यशस्विनी देसवाल, संजीव राजपूत, दीपक कुमार, चिंकी यादव, तेजस्विनी सावंत, एश्वर्य सिंह तोमर, अंगद बाजवा, मिराज अहमद खान वो निशानेबाज है जो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके है.

नई दिल्ली : भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा रेंज स्थित कोच के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने की खबर के एक दिन बाद ये फैसला लिया गया है. एनआरएआई के सचिव राजीव भाटिया ने शुक्रवार को एक समाचार एजेंसी से कहा, "शिविर की शुरुआत कल (1 अगस्त) से नहीं हो रही है. हम नई तारीखों को लेकर चर्चा करेंगे. हम अगले सप्ताह इस बात की घोषणा करेंगे."

National Rifle Association of India (NRAI)
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई)

पॉजिटिव आने के बाद भी ट्रेनिंग पर असर नहीं पड़ेगा

निशानेबाजों और प्रशिक्षकों ने इस शिविर में अनिवार्य रूप से आने के नियम पर आपत्ति जताई थी और वे चाहते थे कि ये तमगा हटाया जाए. भाटिया से जब इस संदर्भ में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "जब हम इस बात पर चर्चा करेंगे कि शिविर कब लगाया जाएगा तभी हम इन सभी चीजों पर भी बात करेंगे." आठ जुलाई से जब से रेंज खुली है तब से कई निशानेबाज वहां ट्रेनिंग कर रहे हैं. साई ने गुरुवार को कहा कि कोच के वायरस से पॉजिटिव आने के बाद भी ट्रेनिंग पर असर नहीं पड़ेगा.

साई ने कहा, "कोच ने केंद्र के प्रशासनिक विभाग का 24 जुलाई, 2020 को दौरा किया था. कोच ने मैदान का दौरा नहीं किया था और न ही सेंटर पर ट्रेनिंग कर रहे खिलाड़ियों से बात की थी. प्रोटोकॉल से संबंधित सभी कदम उठाए गए हैं. सेंटर को सैनेटाइज किया गया है और निशानेबाजों की ट्रेनिंग पर असर नहीं पड़ेगा."

SAI
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई)

महामारी के कारण अगले साल तक स्थगित हुए टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए कुल 15 भारतीय निशानेबाजों ने क्वॉलिफाई किया है. अंजुम मौदगिल, अपूर्वी चंदेला, सौरभ चौधरी, राही सरनोबत, अभिषेक वर्मा, दिव्यांश सिंह पंवार, मनु भाकर, यशस्विनी देसवाल, संजीव राजपूत, दीपक कुमार, चिंकी यादव, तेजस्विनी सावंत, एश्वर्य सिंह तोमर, अंगद बाजवा, मिराज अहमद खान वो निशानेबाज है जो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.