नई दिल्ली : राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदकधारी मोहम्मद हसमुद्दीन (57 किग्रा) भी अंतिम चार में पहुंच गए. उन्होंने आयरलैंड के कुर्ट वाकर को 5-0 से मात देकर पदक दौर में प्रवेश किया. उन्होंने 2017 के चरण में भी रजत पदक हासिल किया था.
लाठेर ने अंतिम चार में बनाई जगह
![Shiva Thapa, Strandja Memorial Boxing Tournament](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5820149_shiv.jpg)
विश्व चैम्पियनशिप की पूर्व रजत पदक विजेता और दो बार की एशियाई रजत पदकधारी लाठेर (57 किग्रा) ने कड़े मुकाबले में आयरलैंड की मिचेला वाल्श पर 3-2 से जीत हासिल कर अंतिम चार में स्थान सुनिश्चित किया.
वहीं थापा ने क्वार्टरफाइनल में आयरलैंड के जार्ज बेट्स को पराजित किया. वह सत्र के इस शुरूआती यूरोपीय टूर्नामेंट में तीन बार शिरकत में पहली बार पदक दौर तक पहुंचे हैं.
निखत जरीन टूर्नामेंट से हुई बाहर
हालांकि पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन निकहत जरीन को अंतिम आठ चरण में अमेरिका की क्रिस्टिना क्रूज से 2-3 से हार मिली। जरीन ने टूर्नामेंट के पिछले चरण में स्वर्ण पदक जीता था.
वुहान ने रद्द की बॉक्सिंग ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट की मेजबानी, BFI ने की पेशकश
हालांकि, 51 किग्रा में डिफेंडिंग चैंपियन निखत जरीन क्वार्टरफाइनल में क्रिस्टीना क्रूज से 2-3 से हारने के बाद बाहर हो गईं.