ETV Bharat / sports

शिवा, सोनिया और हुसामुद्दीन ने स्ट्रांजा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बनाई जगह - शिव थापा

विश्व चैम्पियनशिप के पूर्व पदकधारी शिव थापा (63 किग्रा) और सोनिया लाठेर (57 किग्रा) ने गुरूवार को बुल्गारिया के सोफिया में चल रहे 71वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का किया.

Shiva Thapa, Strandja Memorial Boxing Tournament
Shiva Thapa, Strandja Memorial Boxing Tournament
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 8:59 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 5:07 AM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदकधारी मोहम्मद हसमुद्दीन (57 किग्रा) भी अंतिम चार में पहुंच गए. उन्होंने आयरलैंड के कुर्ट वाकर को 5-0 से मात देकर पदक दौर में प्रवेश किया. उन्होंने 2017 के चरण में भी रजत पदक हासिल किया था.

लाठेर ने अंतिम चार में बनाई जगह

Shiva Thapa, Strandja Memorial Boxing Tournament
इन मुक्केबाजों ने स्ट्रांजा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बनाई जगह

विश्व चैम्पियनशिप की पूर्व रजत पदक विजेता और दो बार की एशियाई रजत पदकधारी लाठेर (57 किग्रा) ने कड़े मुकाबले में आयरलैंड की मिचेला वाल्श पर 3-2 से जीत हासिल कर अंतिम चार में स्थान सुनिश्चित किया.

वहीं थापा ने क्वार्टरफाइनल में आयरलैंड के जार्ज बेट्स को पराजित किया. वह सत्र के इस शुरूआती यूरोपीय टूर्नामेंट में तीन बार शिरकत में पहली बार पदक दौर तक पहुंचे हैं.

निखत जरीन टूर्नामेंट से हुई बाहर

हालांकि पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन निकहत जरीन को अंतिम आठ चरण में अमेरिका की क्रिस्टिना क्रूज से 2-3 से हार मिली। जरीन ने टूर्नामेंट के पिछले चरण में स्वर्ण पदक जीता था.

Shiva Thapa, Strandja Memorial Boxing Tournament
विश्व चैम्पियनशिप के पूर्व पदकधारी शिव थापा

वुहान ने रद्द की बॉक्सिंग ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट की मेजबानी, BFI ने की पेशकश

हालांकि, 51 किग्रा में डिफेंडिंग चैंपियन निखत जरीन क्वार्टरफाइनल में क्रिस्टीना क्रूज से 2-3 से हारने के बाद बाहर हो गईं.

नई दिल्ली : राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदकधारी मोहम्मद हसमुद्दीन (57 किग्रा) भी अंतिम चार में पहुंच गए. उन्होंने आयरलैंड के कुर्ट वाकर को 5-0 से मात देकर पदक दौर में प्रवेश किया. उन्होंने 2017 के चरण में भी रजत पदक हासिल किया था.

लाठेर ने अंतिम चार में बनाई जगह

Shiva Thapa, Strandja Memorial Boxing Tournament
इन मुक्केबाजों ने स्ट्रांजा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बनाई जगह

विश्व चैम्पियनशिप की पूर्व रजत पदक विजेता और दो बार की एशियाई रजत पदकधारी लाठेर (57 किग्रा) ने कड़े मुकाबले में आयरलैंड की मिचेला वाल्श पर 3-2 से जीत हासिल कर अंतिम चार में स्थान सुनिश्चित किया.

वहीं थापा ने क्वार्टरफाइनल में आयरलैंड के जार्ज बेट्स को पराजित किया. वह सत्र के इस शुरूआती यूरोपीय टूर्नामेंट में तीन बार शिरकत में पहली बार पदक दौर तक पहुंचे हैं.

निखत जरीन टूर्नामेंट से हुई बाहर

हालांकि पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन निकहत जरीन को अंतिम आठ चरण में अमेरिका की क्रिस्टिना क्रूज से 2-3 से हार मिली। जरीन ने टूर्नामेंट के पिछले चरण में स्वर्ण पदक जीता था.

Shiva Thapa, Strandja Memorial Boxing Tournament
विश्व चैम्पियनशिप के पूर्व पदकधारी शिव थापा

वुहान ने रद्द की बॉक्सिंग ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट की मेजबानी, BFI ने की पेशकश

हालांकि, 51 किग्रा में डिफेंडिंग चैंपियन निखत जरीन क्वार्टरफाइनल में क्रिस्टीना क्रूज से 2-3 से हारने के बाद बाहर हो गईं.

Intro:Body:

विश्व चैम्पियनशिप के पूर्व पदकधारी शिव थापा (63 किग्रा) और सोनिया लाठेर (57 किग्रा) ने गुरूवार को बुल्गारिया के सोफिया में चल रहे 71वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का किया.




Conclusion:
Last Updated : Feb 18, 2020, 5:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.