ETV Bharat / sports

सेरेना विलियम्स ने अमेरिकी ओपन में पहला मैच जीता - यूएस ओपन 2022

टेनिस को अलविदा कहने जा रही अमेरिकी धुरंधर सेरेना विलियम्स ने अपने आखिरी टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन में पहले दौर का मैच जीत लिया है. सेरेना ने मोंटेनीग्रो की 80वीं रैंकिंग वाली दांका कोविनिच को 6-3, 6-3 से हराया.

Serena Williams
Serena Williams
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 1:08 PM IST

न्यूयॉर्क: टेनिस को अलविदा कहने जा रही अमेरिकी धुरंधर सेरेना विलियम्स ने अपने आखिरी टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन में पहले दौर का मैच जीत लिया है. सेरेना ने मोंटेनीग्रो की 80वीं रैंकिंग वाली दांका कोविनिच को 6-3, 6-3 से हराया. जीत के बाद छह बार की अमेरिकी ओपन और 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सेरेना ने कहा कि जब मैं कोर्ट पर उतरी तो दर्शकों के स्वागत से अभिभूत हो गई. बहुत अच्छा लग रहा है. मैं इसे कभी नहीं भुलूंगी. इस मैच को देखने के लिये पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, मार्तिना नवरातिलोवा, माइक टाइसन, सेरेना की दादी और पिता के साथ बेटी भी मौजूद थी. सेरेना ने 1999 में 17 वर्ष की उम्र में यहां पहला खिताब जीता था. सेरेना के अलावा पिछली चैम्पियन बियांका आंद्रिस्कू, एंडी मर्रे, दानिल मेदवेदेव, कोको गॉ भी दूसरे दौर में पहुंच गए लेकिन सभी की नजरें सेरेना के मैच पर टिकी थी.

सेरेना विलियम्स ने कुछ इस अंदाज में जीत के बाद दर्शकों का अभिवादन किया.
सेरेना विलियम्स ने कुछ इस अंदाज में जीत के बाद दर्शकों का अभिवादन किया.

पढ़ें: यूएस ओपन में भी नहीं खेलेंगे जोकोविच, नडाल की नजरें नंबर एक रैंकिंग पर

मां की तरह बालों में सफेद मोती लगाकर आई सेरेना की बेटी ओलंपिया: सेरेना विलियम्स ने जब 1999 में 17 वर्ष की उम्र में पहला अमेरिकी ओपन ग्रैंडस्लैम जीता था तब बालों में सफेद मोती पहने थे और अब 40 वर्ष की उम्र में वह अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रही हैं तो उनकी बेटी ओलंपिया ने मां की तरह ही बाल बनाये हैं. सेरेना ने पहले दौर में दांका कोविनिच को हराने के बाद कहा कि या तो वह बालों में मोती लगाती या मैं. मैं भी लगाना चाहती थी लेकिन समय ही नहीं मिला. सेरेना ने आखिरी ग्रैंडस्लैम 2017 आस्ट्रेलियाई ओपन जीता था जब ओलंपिया उनके पेट में थी. वह अब पांच बरस की हो गई है. सेरेना ने कहा कि उसे भी मोती बहुत पसंद है. मैने उससे नहीं कहा था लेकिन उसने खुद बालों में लगाये. बहुत अच्छे लग रहे हैं.

न्यूयॉर्क: टेनिस को अलविदा कहने जा रही अमेरिकी धुरंधर सेरेना विलियम्स ने अपने आखिरी टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन में पहले दौर का मैच जीत लिया है. सेरेना ने मोंटेनीग्रो की 80वीं रैंकिंग वाली दांका कोविनिच को 6-3, 6-3 से हराया. जीत के बाद छह बार की अमेरिकी ओपन और 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सेरेना ने कहा कि जब मैं कोर्ट पर उतरी तो दर्शकों के स्वागत से अभिभूत हो गई. बहुत अच्छा लग रहा है. मैं इसे कभी नहीं भुलूंगी. इस मैच को देखने के लिये पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, मार्तिना नवरातिलोवा, माइक टाइसन, सेरेना की दादी और पिता के साथ बेटी भी मौजूद थी. सेरेना ने 1999 में 17 वर्ष की उम्र में यहां पहला खिताब जीता था. सेरेना के अलावा पिछली चैम्पियन बियांका आंद्रिस्कू, एंडी मर्रे, दानिल मेदवेदेव, कोको गॉ भी दूसरे दौर में पहुंच गए लेकिन सभी की नजरें सेरेना के मैच पर टिकी थी.

सेरेना विलियम्स ने कुछ इस अंदाज में जीत के बाद दर्शकों का अभिवादन किया.
सेरेना विलियम्स ने कुछ इस अंदाज में जीत के बाद दर्शकों का अभिवादन किया.

पढ़ें: यूएस ओपन में भी नहीं खेलेंगे जोकोविच, नडाल की नजरें नंबर एक रैंकिंग पर

मां की तरह बालों में सफेद मोती लगाकर आई सेरेना की बेटी ओलंपिया: सेरेना विलियम्स ने जब 1999 में 17 वर्ष की उम्र में पहला अमेरिकी ओपन ग्रैंडस्लैम जीता था तब बालों में सफेद मोती पहने थे और अब 40 वर्ष की उम्र में वह अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रही हैं तो उनकी बेटी ओलंपिया ने मां की तरह ही बाल बनाये हैं. सेरेना ने पहले दौर में दांका कोविनिच को हराने के बाद कहा कि या तो वह बालों में मोती लगाती या मैं. मैं भी लगाना चाहती थी लेकिन समय ही नहीं मिला. सेरेना ने आखिरी ग्रैंडस्लैम 2017 आस्ट्रेलियाई ओपन जीता था जब ओलंपिया उनके पेट में थी. वह अब पांच बरस की हो गई है. सेरेना ने कहा कि उसे भी मोती बहुत पसंद है. मैने उससे नहीं कहा था लेकिन उसने खुद बालों में लगाये. बहुत अच्छे लग रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.