ETV Bharat / sports

Trial for NCoe Athletes: बेंगलुरु में 28 फरवरी से सिलेक्शन ट्रायल फॉर एनसीओई एथलीट्स - Selection trials for NCOE athletes

बेंगलुरु के नेताजी सुभाष सौथर्न सेंटर में 28 फरवरी से सिलेक्शन ट्रायल फॉर एनसीओई एथलीट्स का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 14 से 20 साल के बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं.

Trial for NCoe Athletes
सिलेक्शन ट्रायल फॉर एनसीओई एथलीट्स
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 5:32 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा 28 फरवरी से सिलेक्शन ट्रायल फॉर एनसीओई एथलीट्स का आयोजन किया जा रहा है. बैंगलोर यूनिवर्सिटी के पास मैसूर रोड पर नेताजी सुभाष सौथर्न सेंटर में होने जा रहे ट्रायल के लिए 28 फरवरी सुबह 8 बजे का समय रिपोर्टिंग के लिए तय किया गया है. जबकि 28 फरवरी और 1 मार्च को प्रतिभागियों के प्रमाणपत्रों का मूल्यांकन किया जाएगा. ट्रायल के लिए 14 से 20 साल के बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं.

ट्रायल में 5 हजार और 10 हजार मीटर की लॉन्ग डिस्टेंस रनिंग, मिडिल डिस्टेंस रनिंग (800, 1500 और 3 हजार मीटर में 3 हजार स्टेपल चेस और 2 हजार मीटर में 2 हजार स्टेपल चेस), स्प्रिंटिंग (100M, 200M, 400M, 100एच, 110एच, 400एच), रेस वॉकिंग (5 हजार मीटर, 10 हजार मीटर, 20 हजार मीटर और 35 किमी) और हाई जम्प, लॉन्ग जम्प और ट्रिपल जम्प के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं.

Trial for NCoe Athletes
सिलेक्शन ट्रायल फॉर एनसीओई एथलीट्स.

साथ ही इसके लिए प्रतिभागियों को रिपोर्टिंग के दौरान जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्पोर्ट्स अचीवमेंट अवार्ड/रिजल्ट शीट, एजुकेशन क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट और 2 पासपोर्ट साइज फोटोज दिखाना अनिवार्य है. इसके साथ ही चयन के लिए व्यापक मानदंड भी रखे गए हैं. वहीं, ट्रायल के बाद सिलेक्ट किए गए प्लेयर्स का नेशनल टूर्नामेंट के लिए अलग अलग कैटेगरी में चयन किया जाएगा. प्रतिभागी 9844966151, 7406593948 नंबर पर संपर्क कर ज्यादा जानकारी भी ले सकते हैं या फिर ncoe.bangalore@gmail.com पर मेल कर अधिक जानकारी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2023 On Jio Cinema : इंटरनेट पर 12 भाषाओं में लाइव देख सकेंगे आईपीएल, जानें

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा 28 फरवरी से सिलेक्शन ट्रायल फॉर एनसीओई एथलीट्स का आयोजन किया जा रहा है. बैंगलोर यूनिवर्सिटी के पास मैसूर रोड पर नेताजी सुभाष सौथर्न सेंटर में होने जा रहे ट्रायल के लिए 28 फरवरी सुबह 8 बजे का समय रिपोर्टिंग के लिए तय किया गया है. जबकि 28 फरवरी और 1 मार्च को प्रतिभागियों के प्रमाणपत्रों का मूल्यांकन किया जाएगा. ट्रायल के लिए 14 से 20 साल के बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं.

ट्रायल में 5 हजार और 10 हजार मीटर की लॉन्ग डिस्टेंस रनिंग, मिडिल डिस्टेंस रनिंग (800, 1500 और 3 हजार मीटर में 3 हजार स्टेपल चेस और 2 हजार मीटर में 2 हजार स्टेपल चेस), स्प्रिंटिंग (100M, 200M, 400M, 100एच, 110एच, 400एच), रेस वॉकिंग (5 हजार मीटर, 10 हजार मीटर, 20 हजार मीटर और 35 किमी) और हाई जम्प, लॉन्ग जम्प और ट्रिपल जम्प के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं.

Trial for NCoe Athletes
सिलेक्शन ट्रायल फॉर एनसीओई एथलीट्स.

साथ ही इसके लिए प्रतिभागियों को रिपोर्टिंग के दौरान जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्पोर्ट्स अचीवमेंट अवार्ड/रिजल्ट शीट, एजुकेशन क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट और 2 पासपोर्ट साइज फोटोज दिखाना अनिवार्य है. इसके साथ ही चयन के लिए व्यापक मानदंड भी रखे गए हैं. वहीं, ट्रायल के बाद सिलेक्ट किए गए प्लेयर्स का नेशनल टूर्नामेंट के लिए अलग अलग कैटेगरी में चयन किया जाएगा. प्रतिभागी 9844966151, 7406593948 नंबर पर संपर्क कर ज्यादा जानकारी भी ले सकते हैं या फिर ncoe.bangalore@gmail.com पर मेल कर अधिक जानकारी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2023 On Jio Cinema : इंटरनेट पर 12 भाषाओं में लाइव देख सकेंगे आईपीएल, जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.