ETV Bharat / sports

कुश्ती : सीमा ओलंपिक कोटा हासिल करने से महज एक कदम दूर - पहलवान सीमा

क्वार्टर फाइनल में सीमा ने स्वीडन की एमा जोना डेनिसे माल्मग्रेन को 10-2 से हराया.

Wrestler Seema
Wrestler Seema
author img

By

Published : May 8, 2021, 6:35 AM IST

सोफिया: भारत की पहलवान सीमा यहां चल रहे विश्व ओलंपिक क्वालीफायर्स में महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही ओलंपिक कोटा हासिल करने से महज एक कदम दूर रह गई हैं. इस टूर्नामेंट में हर भार वर्ग के फाइनल में पहुंचने पर ओलंपिक कोटा हासिल होगा.

सेमीफाइनल में सीमा का सामना पोलेंड की अन्ना लुकासिआक से होगा.

क्वार्टर फाइनल में सीमा ने स्वीडन की एमा जोना डेनिसे माल्मग्रेन को 10-2 से हराया.

महिला 68 किग्रा वर्ग में भारत की निशा ने पोलेंड की नतालिया इवोना स्टरजाल्का को 12-1 से हराकर अच्छी शुरूआत की थी लेकिन उन्हें क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया की मिमी हरिस्तोवा के हाथों 2-12 से हार का सामना करना पड़ा.

प्रोफेशनल बॉक्सिंग प्रोमोटर बॉब अरुम ने कोरोना से जंग में भारत के साथ एकजुटता दिखाई

महिला 76 किग्रा वर्ग में पूजा को पहले राउंड में लिथुआनिया की कामिले गाउचाएते के हाथों 4-5 से हार का सामना करना पड़ा.

भारत ने महिला फ्रीस्टाइल वर्ग में तीन कोटा हासिल किए हैं. विनेश फोगाट ने 2019 में ओलंपिक कोटा हासिल किया जबकि सोनम मलिक (62 किग्रा) और अंशु मलिक (57 किग्रा) ने पिछले महीने हुए एशियन ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में कोटा जीता था.

सोफिया: भारत की पहलवान सीमा यहां चल रहे विश्व ओलंपिक क्वालीफायर्स में महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही ओलंपिक कोटा हासिल करने से महज एक कदम दूर रह गई हैं. इस टूर्नामेंट में हर भार वर्ग के फाइनल में पहुंचने पर ओलंपिक कोटा हासिल होगा.

सेमीफाइनल में सीमा का सामना पोलेंड की अन्ना लुकासिआक से होगा.

क्वार्टर फाइनल में सीमा ने स्वीडन की एमा जोना डेनिसे माल्मग्रेन को 10-2 से हराया.

महिला 68 किग्रा वर्ग में भारत की निशा ने पोलेंड की नतालिया इवोना स्टरजाल्का को 12-1 से हराकर अच्छी शुरूआत की थी लेकिन उन्हें क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया की मिमी हरिस्तोवा के हाथों 2-12 से हार का सामना करना पड़ा.

प्रोफेशनल बॉक्सिंग प्रोमोटर बॉब अरुम ने कोरोना से जंग में भारत के साथ एकजुटता दिखाई

महिला 76 किग्रा वर्ग में पूजा को पहले राउंड में लिथुआनिया की कामिले गाउचाएते के हाथों 4-5 से हार का सामना करना पड़ा.

भारत ने महिला फ्रीस्टाइल वर्ग में तीन कोटा हासिल किए हैं. विनेश फोगाट ने 2019 में ओलंपिक कोटा हासिल किया जबकि सोनम मलिक (62 किग्रा) और अंशु मलिक (57 किग्रा) ने पिछले महीने हुए एशियन ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में कोटा जीता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.