ETV Bharat / sports

जी साथियान ने हासिल किया बड़ा मुकाम, जापान की TT लीग खेलने वाले पहले भारतीय बने - साथियान

स्टार टेबिल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान जापान की लीग के साथ करार कर भारत के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो जापान की लीग में खेलेगा.

Sathiyan Gnanasekaran
Sathiyan Gnanasekaran
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 9:21 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 5:29 PM IST

नई दिल्ली : दुनिया के 30वें नंबर के खिलाड़ी जी साथियान शनिवार को जापान की प्रीमियर टेबल टेनिस लीग -टी लीग- से करार करने वाले पहले भारतीय बन गए. साथियान लीग में ओकायामा रिवेट्स का प्रतिनिधित्व करेंगे जिसने 2018 में जापान में पहली पेशेवर लीग शुरू की थी. साथियान ने पिछले महीने जर्मनी में अपने क्लब एसएसवी ग्रुनवेटर्सबाश की ओर से खेलते जुए जर्मन कप जीता था.

जी साथियान
जी साथियान
जेटीटी, साल 2018 में लॉन्च हुई थी और वो जापान की पहली प्रोफेशनल लीग बन गई थी. जापान से पहले साथियान ने दो सीजन जर्मन लीग के एएसवी ग्रुनवेटरबैश के लिए खेला था. इतना ही नहीं, जनवरी में उन्होंने जर्मन कप भी जीता था.
जेटीटी की टीमें
जेटीटी की टीमें
साथियान ने इस बारे में बताया,"मैंने गर्मनी ने निकल कर जापान जाने का फैसला लिया. क्योंकि जापान अभ्यास करने के लिए काफी बेहतर है."जापान की लीग में साथियान को विश्व के टॉप टेबल टेनिस खिलाड़ियों से भिड़ने का मौका मिलेगा. वहां विश्व के नंबर पांच टेबल टेनिस खिलाड़ी हरिमोटो टोमोकाजू और पूर्व नंबर चार जुन मिजुटानी जैसे खिलाड़ी मिलेंगे. उनके अलावा विश्व के नंबर छह लिन युन जी और विश्व के नंबर 20वें खिलाड़ी ली संगसू भी इस लीग का हिस्सा होंगे. इस लीग में चार पुरुष टीमें और चार महिलाओं की टीमें होंगी.

यह भी पढ़ें- U19 WORLD CUP 2020: जानिए कैसा रहा भारत और बांग्लादेश का फाइनल तक का सफर, इन टीमों को दी थी कड़ी टक्कर

पुरुष टीमें - टीटी साईटामा, किनोशिता मीस्टर टोक्यो, ओकायामा रिवेट्स और रुक्यू एस्टीडा.महिला टीमें - किनोशिता अब्येल कनगावा, टॉप ओटोम पिंगपॉग्स नागोया, निसे रेड एल्फ और निप्पोन पेंट मैल्लेट्स.

नई दिल्ली : दुनिया के 30वें नंबर के खिलाड़ी जी साथियान शनिवार को जापान की प्रीमियर टेबल टेनिस लीग -टी लीग- से करार करने वाले पहले भारतीय बन गए. साथियान लीग में ओकायामा रिवेट्स का प्रतिनिधित्व करेंगे जिसने 2018 में जापान में पहली पेशेवर लीग शुरू की थी. साथियान ने पिछले महीने जर्मनी में अपने क्लब एसएसवी ग्रुनवेटर्सबाश की ओर से खेलते जुए जर्मन कप जीता था.

जी साथियान
जी साथियान
जेटीटी, साल 2018 में लॉन्च हुई थी और वो जापान की पहली प्रोफेशनल लीग बन गई थी. जापान से पहले साथियान ने दो सीजन जर्मन लीग के एएसवी ग्रुनवेटरबैश के लिए खेला था. इतना ही नहीं, जनवरी में उन्होंने जर्मन कप भी जीता था.
जेटीटी की टीमें
जेटीटी की टीमें
साथियान ने इस बारे में बताया,"मैंने गर्मनी ने निकल कर जापान जाने का फैसला लिया. क्योंकि जापान अभ्यास करने के लिए काफी बेहतर है."जापान की लीग में साथियान को विश्व के टॉप टेबल टेनिस खिलाड़ियों से भिड़ने का मौका मिलेगा. वहां विश्व के नंबर पांच टेबल टेनिस खिलाड़ी हरिमोटो टोमोकाजू और पूर्व नंबर चार जुन मिजुटानी जैसे खिलाड़ी मिलेंगे. उनके अलावा विश्व के नंबर छह लिन युन जी और विश्व के नंबर 20वें खिलाड़ी ली संगसू भी इस लीग का हिस्सा होंगे. इस लीग में चार पुरुष टीमें और चार महिलाओं की टीमें होंगी.

यह भी पढ़ें- U19 WORLD CUP 2020: जानिए कैसा रहा भारत और बांग्लादेश का फाइनल तक का सफर, इन टीमों को दी थी कड़ी टक्कर

पुरुष टीमें - टीटी साईटामा, किनोशिता मीस्टर टोक्यो, ओकायामा रिवेट्स और रुक्यू एस्टीडा.महिला टीमें - किनोशिता अब्येल कनगावा, टॉप ओटोम पिंगपॉग्स नागोया, निसे रेड एल्फ और निप्पोन पेंट मैल्लेट्स.
Intro:Body:

जी साथियान ने हासिल किया बड़ा मुकाम, जापान की TT लीग खेलने वाले पहले भारतीय बने

 



नई दिल्ली : दुनिया के 30वें नंबर के खिलाड़ी जी साथियान शनिवार को जापान की प्रीमियर टेबल टेनिस लीग -टी लीग- से करार करने वाले पहले भारतीय बन गए. साथियान लीग में ओकायामा रिवेट्स का प्रतिनिधित्व करेंगे जिसने 2018 में जापान में पहली पेशेवर लीग शुरू की थी. साथियान ने पिछले महीने जर्मनी में अपने क्लब एसएसवी ग्रुनवेटर्सबाश की ओर से खेलते जुए जर्मन कप जीता था.

जेटीटी, साल 2018 में लॉन्च हुई थी और वो जापान की पहली प्रोफेशनल लीग बन गई थी. जापान से पहले साथियान ने दो सीजन जर्मन लीग के एएसवी ग्रुनवेटरबैश के लिए खेला था. इतना ही नहीं, जनवरी में उन्होंने जर्मन कप भी जीता था.

साथियान ने इस बारे में बताया,"मैंने गर्मनी ने निकल कर जापान जाने का फैसला लिया. क्योंकि जापान अभ्यास करने के लिए काफी बेहतर है."

जापान की लीग में साथियान को विश्व के टॉप टेबल टेनिस खिलाड़ियों से भिड़ने का मौका मिलेगा. वहां विश्व के नंबर पांच टेबल टेनिस खिलाड़ी हरिमोटो टोमोकाजू और पूर्व नंबर चार जुन मिजुटानी जैसे खिलाड़ी मिलेंगे. उनके अलावा विश्व के नंबर छह लिन युन जी और विश्व के नंबर 20वें खिलाड़ी ली संगसू भी इस लीग का हिस्सा होंगे. इस लीग में चार पुरुष टीमें और चार महिलाओं की टीमें होंगी.

पुरुष टीमें - टीटी साईटामा, किनोशिता मीस्टर टोक्यो, ओकायामा रिवेट्स और रुक्यू एस्टीडा.

महिला टीमें - किनोशिता अब्येल कनगावा, टॉप ओटोम पिंगपॉग्स नागोया, निसे रेड एल्फ और निप्पोन पेंट मैल्लेट्स.


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.