रियो डी जनेरियो: संजीव राजपूत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को यहां जारी आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों के 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया. इस पदक के साथ ही संजीव ने इस स्पर्धा में भारत के लिए ओलम्पिक कोटा भी हासिल कर लिया है.
अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक के लिए कोटा हासिल करने वाले 38 वर्षीय संजीव आठवें भारतीय निशानेबाज हैं.
संजीव ने कुल 462 अंक हासिल किए और बेहद करीबी मुकाबले में 0.2 अंकों से स्वर्ण पदक हासिल करने से चूक गए. क्रोएशिया के पीटर गोरसा ने 462.2 अंकों के साथ सोना जीता.
चीन के चांगहोंग झांग ने 449.2 अंकों के साथ कांस्य पदक पर कब्जा किया.
अभिषेक और सौरभ ने भी जीता मेडल
अभिषेक वर्मा ने निशानेबाजी विश्व कप के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है. इसी इवेंट में ही भारत के सौरभ चौधरी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.