नई दिल्ली: मलेशिया ओपन बैडमिंटन के 66वें संस्करण का आयोजन 10 से 15 जनवरी तक कुआलालंपुर के एक्सियाटा एरिना में हो रहा है. यह BWF की सुपर 1000 सीरीज की प्रतियोगिता है. इस टूर्नामेंट को पिछले साल BWF सुपर 750 से 1000 सीरीज में बदल दिया गया था. इस टूर्नामेंट में इंडिया टीम की शुरुआत निराशाजनक रही.
मलेशिया ओपन (Malaysia open 2023) में इंडिया के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत मंगलवार को टूर्नामेंट के पहले ही मैच में बाहर हो गए. मलेशिया ओपन सुपर 1000 में इंडिया के लिए यह अच्छे संकेत नहीं है. दो बार कॉमनवेल्थ गेम्स की चैंपियन रही साइना नेहवाल को चीन की खिलाड़ी हान यूइ ने हरा दिया है. विश्व की 13वें नंबर की खिलाड़ी चीन की हान युई से 12-21, 21-17, 12-21 के अंतर साइना को हार का सामना करना पड़ा.
साइना नेहवाल (Saina Nehwal) पिछले साल भी चोटिल होने की वजह से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी. अपने फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे श्रीकांत को जापान के निशिमोतो से 42 मिनट में लगातार गेमों में 19-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा. इन दोनों खिलाड़ियों के टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के बाद इंडिया की उम्मीद और भी कम हो गई हैं.
विश्व चैंपियन रजत पदक विजेता श्रीकांत (Srikanth Kidambi) ने काफी संघर्ष किया, लेकिन निशिमोतो ने बढ़त बना ली. उसके बाद दूसरे गेम में स्कोर एक समय 12-12 से बराबर था. उसके बाद जापानी खिलाड़ी निशिमोतो ने शिकंजा कस लिया.
निशिमोतो ने इससे पहले भारतीय खिलाड़ी को 2018 के हांगकांग ओपन में हराया था. अन्य महिला एकल मैच में आकर्षी कश्यप को ताइपे की वेन ची सू से 10-21, 8-21 से हारकर बाहर हो जाना पड़ा.
पढ़ें- India vs Sri Lanka 1st ODI: रोहित शर्मा व शुभमन गिल का ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, 50 रन के पार टीम इंडिया