नई दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) अपने विभिन्न राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों में ओलंपियन और पैरालंपियन खिलाड़ियों को कोच और सहायक कोच के तौर पर नियुक्त करने को तैयार है.
साई ने यह कदम उनके योगदान को मान्यता देने के तहत उठाया है जिसके लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसमें 23 सहायक कोच और चार कोचों के लिए पद बनाए गए हैं.
-
Thank You @Abhinav_Bindra
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) January 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
It is out endeavour to honour our sporting heroes who have made huge contribution to Sports in India and also to have them as guides to groom our future champions. https://t.co/nXmX8D3YLt
">Thank You @Abhinav_Bindra
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) January 14, 2021
It is out endeavour to honour our sporting heroes who have made huge contribution to Sports in India and also to have them as guides to groom our future champions. https://t.co/nXmX8D3YLtThank You @Abhinav_Bindra
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) January 14, 2021
It is out endeavour to honour our sporting heroes who have made huge contribution to Sports in India and also to have them as guides to groom our future champions. https://t.co/nXmX8D3YLt
साई द्वारा जारी बयान के अनुसार ओलंपियन और पैरालंपियन सहायक कोच के तौर पर आवेदन करने योग्य हैं और पदक विजेता सीधे कोच पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं जो ग्रुप ए पद के अंतर्गत आते हैं.
बयान के अनुसार जो एथलीट अब भी सक्रिय हैं और अपना खेल करियर जारी रखना चाहते हैं तो कोच पद पर नियुक्त हुए ओलंपियन और पैरालंपियनों को अपनी ट्रेनिंग तब तक जारी रखने की अनुमति दी जाएगी जब तक वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इच्छा के अनुरूप प्रदर्शन बरकरार रखते हैं.
निशानेबाजी ट्रायल्स: राही ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में मनु और चिंकी को हराकर बनीं चैम्पियन
खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा, "खेल मंत्रालय और साई का हमारे खेल नायकों की उपलब्धियों को मान्यता देने का निरंतर प्रयास रहा है और साथ ही यह सुनिश्चित करने का भी कि वे सम्मान और आराम की जिंदगी गुजार सकें."
उन्होंने कहा, "ओलंपियन और पैरालंपियन को रोजगार देने का सरकार का फैसला उनकी देश के प्रति सेवा की सराहना करने और साथ ही खेलों से कोचिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को आकर्षित करने का भी तरीका है. कोच खेलों के लिए काफी अहम हैं और हमें कोच के तौर पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को नियुक्त करने की जरूरत है."