ETV Bharat / sports

साई ने मीराबाई चानू की अमेरिका में ट्रेनिंग को स्वीकृति दी - भारतीय खेल प्राधिकरण

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, "समिति द्वारा यह महसूस किया गया कि मीराबाई को अमेरिका में अच्छा रीहैब मिलेगा और वह वहां ट्रेनिंग भी अच्छे से कर पाएंगी. इसलिए उनके कोच और फिजियो को भी वहां भेजा जा रहा है."

Mirabai Chanu
Mirabai Chanu
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 3:35 PM IST

Updated : Sep 29, 2020, 4:10 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की मिशन ओलम्पिक सेल (एमओसी) ने सोमवार को महिला भारत्तोलक मीराबाई चानू को अमेरिका के कनसास में दो महीने की ट्रेनिंग करने की मंजूरी देते हुए 40 लाख रुपये का प्रस्ताव पास कर दिया है.

उनके साथ उनके कोच और फिजियोथेरेपिस्ट भी जाएंगे. मीराबाई वहां अपना रीहैब भी करेंगी.

Mirabai Chanu, SAI
भारतीय खेल प्राधिकरण

साई द्वारा जारी बयान के मुताबिक यह फैसला सोमवार को हुई वर्चुअल बैठक में लिया गया जिसमें छह खेलों - निशानेबाजी, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, पैरा स्पोर्टस, भारत्तोलक और हॉकी के खिलाड़ियों को आर्थिक मदद देने के लिए 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रस्ताव पर चर्चा की गई.

समिति ने महिला निशानेबाज अंजुम मोदगिल और पुरुष निशानेबाज माइराज अहमद खान को उनके इक्वीपमेंट और ट्रेनिंग संबंधी जरूरत पूरा करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी.

Mirabai Chanu, SAI
महिला निशानेबाज अंजुम मोदगिल

साथ ही इस समिति ने डेनिश ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारत के तीन बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत, सायना नेहवाल और लक्ष्य सेन को भी मंजूरी दे दी. इसके अलावा सेन के डेनमार्क में ट्रेनिंग और सारलोरल्कस ओपन में खेलने को भी हामी भर दी.

समिति ने पुरुष हॉकी टीम के लिए फिजियोथैरेपिस्ट आर.बी. कन्नन की नियुक्ति की भी हां कह दी है. वह शुरुआत में तीन महीनों के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे. समिति ने टोक्यो ओलम्पिक तक शरद कुमार के कोच येवहेन निकितिन की फीस को भी मंजूरी दे दी.

Mirabai Chanu, SAI
मीराबाई चानू

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, "हम अपने ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं देना चाहते हैं. समिति द्वारा यह महसूस किया गया कि मीराबाई को अमेरिका में अच्छा रीहैब मिलेगा और वह वहां ट्रेनिंग भी अच्छे से कर पाएंगी. इसलिए उनके कोच और फिजियो को भी वहां भेजा जा रहा है. मुझे उम्मीद है कि यह उनको ओलम्पिक की तैयारी के लिए मदद करेगा."

नई दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की मिशन ओलम्पिक सेल (एमओसी) ने सोमवार को महिला भारत्तोलक मीराबाई चानू को अमेरिका के कनसास में दो महीने की ट्रेनिंग करने की मंजूरी देते हुए 40 लाख रुपये का प्रस्ताव पास कर दिया है.

उनके साथ उनके कोच और फिजियोथेरेपिस्ट भी जाएंगे. मीराबाई वहां अपना रीहैब भी करेंगी.

Mirabai Chanu, SAI
भारतीय खेल प्राधिकरण

साई द्वारा जारी बयान के मुताबिक यह फैसला सोमवार को हुई वर्चुअल बैठक में लिया गया जिसमें छह खेलों - निशानेबाजी, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, पैरा स्पोर्टस, भारत्तोलक और हॉकी के खिलाड़ियों को आर्थिक मदद देने के लिए 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रस्ताव पर चर्चा की गई.

समिति ने महिला निशानेबाज अंजुम मोदगिल और पुरुष निशानेबाज माइराज अहमद खान को उनके इक्वीपमेंट और ट्रेनिंग संबंधी जरूरत पूरा करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी.

Mirabai Chanu, SAI
महिला निशानेबाज अंजुम मोदगिल

साथ ही इस समिति ने डेनिश ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारत के तीन बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत, सायना नेहवाल और लक्ष्य सेन को भी मंजूरी दे दी. इसके अलावा सेन के डेनमार्क में ट्रेनिंग और सारलोरल्कस ओपन में खेलने को भी हामी भर दी.

समिति ने पुरुष हॉकी टीम के लिए फिजियोथैरेपिस्ट आर.बी. कन्नन की नियुक्ति की भी हां कह दी है. वह शुरुआत में तीन महीनों के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे. समिति ने टोक्यो ओलम्पिक तक शरद कुमार के कोच येवहेन निकितिन की फीस को भी मंजूरी दे दी.

Mirabai Chanu, SAI
मीराबाई चानू

खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, "हम अपने ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं देना चाहते हैं. समिति द्वारा यह महसूस किया गया कि मीराबाई को अमेरिका में अच्छा रीहैब मिलेगा और वह वहां ट्रेनिंग भी अच्छे से कर पाएंगी. इसलिए उनके कोच और फिजियो को भी वहां भेजा जा रहा है. मुझे उम्मीद है कि यह उनको ओलम्पिक की तैयारी के लिए मदद करेगा."

Last Updated : Sep 29, 2020, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.